झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर)

दंबगो से विवाद के चलते ग्रामिणो ने पहाड काटकर बनाई अपनी सडक

jhabua news
पारा-(अनिल श्रीवास्तव)-यहा से करिब बीस किलोमिटर दूर रामा ब्लाक की कलमोडा पंचायत के ग्राम सेमलखेडी मे आपसी विवाद के चलते ग्रामिणो ने बिना किसी सरकारी मदद के पहाड को खोद कर करिब पांच किलोमिटर कि सडक अपने पेसो बना डाली। प्राप्त जानकारी के अनूसार रामा ब्लाक कि कलमोडा पंचायत के अन्र्तगत आने वाले ग्राम सेमलखेडी के मावी फलीया,बामनीया फलीया,मेडा फलीया व वेडसीया फलीया के ग्रामिणो ने यह कमाल कर दिखाया हे।ग्रामिणो ने अपने पेसो से तिन दिन तिन रात लगातार जेसीबी मशीन लगवाकर करिब 70 फिट उचे पहाड को काट कर बिनाकिसी सरकारी मदद के करिब पांच किलो मिटर का अपना रास्ता स्वयं ही डेढ लाख रूप्ए खर्च कर बना डाला। 

ये रहा सडक बनाने का कारण--
jhabua news
ग्रामिणो ने बताया कि हमारे बाप दादाओ के समय से करिब 50 परिवारो के पांच सो ज्यादा लोगो का आना जाना ज्ञानसिह,भुरसिह,बनसिह,व केलसिह पिता जूवानसिह निनामा के खेत के पास की पगडंडी से होता था।जिससे मूख्य मार्ग करिब ढंेढ किलोमिटर दूर पडता था विगत पांच छः वर्षेा से उक्त चारो भाईयो ने हम लोगो का निकलना बंद करदिया विवाद के बाद व सरपंच व तडवी के बचाव के बाद पुनःमार्ग चालू कर देते थे।इस वर्ष इन चारो भाईयो ने उक्त पगडंडी के दोनो ओर अपने मकान बना डाले व बिच पगडंडी पर घासफुस  सोयाबिन का कुटा व लकडीया डाल कर मार्ग को पूर्णरूप से बंद कर दिया बार बार विवाद के चलते हम चारो फलीयो के निवासरत करिब 50 परिवारो ने बेठक कर यह निर्णय लिया कि अपनी सडक अलग बनाई जावे जिससे किसी को भी आने जाने मे परेशानी न हो। सभी लोगो आपस मे 5-10 हजार रूप्ए का चंदा कर जेसीबी कि सहायता व ग्रामिणो के श्रम से तिन दिन व तिन रात मे 70 फिट उचे पहाड को काट कर 5 किलो मिटर सडक का निर्माण कर दिया। इस सडक के बनने से अब मूख्य मार्ग पहूचने मे समय ज्यादा लगता हे वही शासन को चाहीए कि वह ग्रामिणो द्वारा बनाए गए इस मार्ग को पक्की सडक मे तबदील कर ग्रामिणो के हित मे इसे ओर सुगम करंदे।

सभी के घरो मे रखी थी फसल---
 हर बार कि तरह इस बार भी फिरसे अचानक चारो भाईयो के द्वारा रोड बन्द कर देने के कारण चारो फलीयो कि निवासी सकते मे आगए जिसका मूख्य कारण था की सभी फलीया निवासीयो के यहा घरो मे सोयाबिन मुंगफली कपास व मक्का आदी की फसले बाजार मे लेजाने के लिए तैयार पडी थी वही बाजार मे फसलो का भाव भी उॅंचा था जिसके चलते तत्काल ओर विवाद न बडे यही सोच विचार कर सभी फलीयो के निवासीयो उक्त सडक बनाने का बिडा उठाया व तिन दिना तिन रात मे अपनी सडक बना डाली इस के बाद सभी लोगो ने अपनी अपनी फसल को बाजार मे लाकर बेची व गेहू चना की फसल के लिए खाद बिज का ईन्तजाम किया।

सडक बनाने मे इनका रहा सहयोग---
ग्राम सेमलखेडी के चारो फलीये मेडा फलीया,मावी फलिया,बामनिया फलीया व वेडसीया फलिया के बनसिह मावी,रामसिह मावी,भुरसिह मावी,हिनू मावी,रणसिह मावी,कान्तू मावी,भारतीया डामोर,नरसिह मावी,माउसिह मावी,रूमान बामनिया,भुरू बामनीया,रेवसिह बामनिया,हन्टु वेडसीया,केरम सिह वेडसीया,बाथु मेडा,वालसिह मेडा,करण सिह मेडा,छितू सिह मेडा,लालसिह,रायसिह,देवीसिह बामनिया,सूखराम मावी दिनेश डामोर पप्पू मावी आदी ने प्रमूखता इस रोड को बनाने मे मेहनत की।इस प्रकार के सराहनिय काम के करने से समूचे आदीवासी अंचल मे इन लोगी सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे।

योग परिवार की महिलाएं स्वच्छता अभियान में जुटी, गायत्री मंदिर परिसर मे शुरू हुआ त्रिदिवसीय साफ सफाई अभियान 

झाबुआ --- यदि मन में दृढ निष्चय के साथ काम करने का जज्बा हो तो सफलता कदम चुमती है । इस उक्ति को योग परिवार की महिलाओं ने साकार करने का संकल्प लेकर गायत्री मंदिर परिसर में व्याप्त गंदगी और खर पतवार को साफ करके पूरे मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाने के लिये सोमवार से सफाई अभियान शुरू कर दिया है । गायत्री मंदिर के परिसर में बरसात के बाद इतनी अधिक खरपतवार हो चुकी है कि पूरा परिसर ही गंदगी से सराबोर हो चुका है । योग परिवार की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जारहे स्वच्छ भारत अभियान  का अनुकरण करते हुए प्रतिदिन योग परिवार की दो दर्जन से अधिक महिलाओं  की सर्वानुमति से  गायत्री मंदिर कालेज मार्ग के पूरे परिसर की सफाई का अभियान सोमवार से शुरू कर दिया है । सुश्री रूकमणीवर्मा ने बताया कि गायत्री मंदिर परिसर में पूजन सामग्री के कचरे के अलावा खरपतवार को निकाल कर एकत्रित करने एवं उसे उचित स्थान पर फिकंवाने के काम में कुमारी मंगला राठौर, श्रीमती ज्योति जोषी, मधु जोषी, ममता जैन, षिवकुमारी सोनी, ममता जैन, भावना शाह ,गायत्री ससतिया, साधना वास्केल, माया पंवार, श्रीमती हंसा उपाध्याय, जरिना अंसारी, शांति सतोगिया, अंषु मेहता के अलावा शासकीय महाविद्यालय के  छात्र शैलेन्द्र भमडिया, कोदरसिंह मोहनिया, कमलेष बहडिया, मुकेष वास्केल ने भी योग परिवार की महिलाओं के साथ इस धार्मिक स्थान की परिसर सफाई के कार्य में अनुकरणीय सेवायें प्रदान की । सुश्री रूकमणी वर्मा के अनुसार नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कडी मे धार्मिक स्थानो, मंदिरों जैसी पवित्र जगहों की साफ सफाई एवं स्वच्छता से मन को एक आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी श्रद्धालुओं की भावनाओं की षुद्धि होती है।  नगर में पिछले दिनों राजगढनाका मित्र मंडल, उर्स कमेटी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट,त्रिवेणी परिवार एवं नगरपालिका के आव्हान  पर जनभागीदारी से बडे तालाब की जलकुंभी हटाने का जो अनुकरणीय काम किया गया है उसी से प्रेरणा लेकर योग परिवार की महिलाओं ने भी मंदिरों के परिसर की स्वच्छता का बीडा उठाया है ।

मार्निक वाॅक क्लब भी आज से करेगा सह भागिता
मार्निग वाॅक क्लब के सदस्य राजेष षाह मोनिका मेचिंग वालों ने योग परिवार की महिलाओं द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान प्रारंभ करने से प्रेरित होकर आगामी तीन दिनों तक गायत्री मंदिर के पूरे परिसर मेें  चलाये जारहे सफाई अभियान में सहभागी होने का निर्णय लिया है । मंगलवार से मार्निंग क्लब  के श्री रमेष उपाध्याय की पूरी टीम के अलावा मनीष सोनी, नीतिन शुक्ला, श्री जैन, श्री चैहान, जितेन्द्र सोलंकी, आदि अपनी टीम के साथ आगामी तीन दिनों तक गायत्री मंदिर परिसर की साफ सफाई के इस महायज्ञ में षामील होकर अपने श्रम की आहूति प्रदान करेगें । सुश्री रूकमणी वर्मा ने मार्निंग क्लब के अन्य सदस्यों के अलावा प्रति दिन प्रातः टहलने वाली महिलाओं से भी आग्रह किया है कि वे भी इस पुनित कार्य में सहभागी होकर नगर स्वच्छता के इस अभियान में सहभागी बने ।

स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र शत-प्रतिशत जारी करे, संस्था प्रमुखो से ले प्रमाण-पत्र  ---- कलेक्टर

झाबुआ ---समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र शत-प्रतिशत जारी कर संस्था प्रमुखों से इस आशय का प्रमाण-पत्र लेने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत सरपंच/संचिव ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए आवश्यक राशि तत्काल जमा करवाये। ताकि पंचायतों को विद्युतिकृत किया जा सके। मुख्यमंत्रीजी की जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं में तत्काल कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये। उक्त निर्देश आज 17 नवम्बर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीणो को शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर दर्ज आई की आवश्यकता रहती है। इसलिए समग्र डाटा में बनी परिवार की आई को जिले की बेवसाइट पर अपलोड करवाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया, ताकि परिवार के सदस्यों को समग्र आईडी की आवश्यकता हो,तो वे जिले की साइट पर लोगिन कर निकाल सके। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कोई मकान दुकान या धार्मिक स्थल का निर्माण ना हो यदि निर्माण होता है,तो तत्काल गिरा दे। अवैधानिक चिकित्सको को जिले से समूल नष्ट कर दे। बैठक में नगरपालिका सीएमओं को आदर्श रोड का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने, आवारा पशुओं को पकडवाकर गौशाला भिजवाने एवं तालाब की जलकुम्भी हटवाने का कार्य समयसीमा में करने के लिए निर्देश दिये गये। सांसद एवं विधायक विधि के कार्य समयसीमा में करवाने के लिए जिला योजना अधिकारी को निर्देशित किया। फुल टीकाकरण की प्रगति प्रतिमाह 90 प्रतिशत तक रखे। जिले में लेब टेक्नीशियान, कम्पाउन्डर, वार्ड बाय के रिक्त पदो की सूची बनाकर भर्ती प्रक्रिया करवाने, सभी सीएससी में लेबर रूम में एसी लगवाने, जिले के सभी चिकित्सालय में साफ-सफाई ठीक से करवाने, डायलेसिस मशीन शासन से प्राप्त करने के लिए डी.ओ लेटर लिखने, राज्य बीमारी सहायता योजना के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सभी चिकित्सालयों में होर्डिग्स लगवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। महिला शासकीय सेवकों को गूगल इण्डिया से कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारियों की सूची भेज दे, ताकि ई.गर्वेनेस के माध्यम से महिलाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा सके। सभी अधिकारी फील्ड निरीक्षण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण भी करे और यलों कार्ड भरकर टी.एल. में जमा करे। एक माह में 20 स्कूल निरीक्षण का लक्ष्य सभी जिला अधिकारियों को दिया गया है।

राज्य बीमारी सहायता के लाभ हेतु हितग्राही कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दे, राज्य बीमारी सहायता की प्रगति के लिए कलेक्टर ने की नई व्यवस्था

झाबुआ ---राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही सीधे कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर को आवेदन करे। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से संपर्क नहीं होने पर कलेक्टर महोदय के स्टेनो को आवेदन दे। कलेक्टर कार्यालय से प्रकरण सीएमएचओ को जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय को कार्यवाही पूर्ण करने के लिए 3 दिवस का समय दिया जाएगा। राज्य बीमारी सहायता की प्रगति कम होने की वजह से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिले में यह नई व्यवस्था  लागू की है।

राज्य बीमारी सहायता में 2 लाख तक स्वीकृति के अधिकार कलेक्टर को मिले
म.प्र. राज्य बीमारी सहायत एवं मुख्यमंत्री हृदय उपचार योजना के लाभ के लिए योजना में सरलीकरण किया गया है। अब राज्य बीमारी सहायता के लिए पात्र हितग्राही को चिन्हित बीमारियों के लिए राशि रूपये 2.00 लाख तक की सकल सीमा के अन्तर्गत परिवार के सदस्यों को भी आवश्यकता होने पर योजना का लाभ दिया जा सकेगा। 2 लाख तक के उपचार के लिए हितग्राहि को पहले भोपाल ही इलाज करवाना होता था। अब संभाग के राज्य बीमारी सहायता निधि एवं मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के रोगियों को सीधे निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में उपचार हेतु भेज सकेगे।

राज्य बीमारी सहायता के लिए चिन्हित चिकित्सालय
शासन द्वारा योजना का लाभ लेनेके लिए सरलीकरण किया गया हैं योजना में कैसंर, हृदयरोग, किडनी प्रत्यारोपण,ब्रेन सर्जरी,  न्यूरो सर्जरी, इत्यादि बीमारियों के इलाज के लिए सहायता दी जाती हैं योजना में पहले सिर्फ भोपाल के चिन्हित अस्पताल में इलाज का प्रावधान था, किन्तु अब भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन इत्यादि शहरों के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सहायता का प्रावधान किया गया है। जिसमें चिरायु हेल्थ मेडीकेयर प्रा.लिमिटेड भोपाल, गोकुलदास हास्पिटल इन्दौर, राजश्री हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर , ग्रेटर कैलाश हास्पिटल लिमिटेड इंन्दौर, राजस आई एवं रेटिना सेन्टर इन्दौर, अरिहंत हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इन्दौर, यूनिक सुपर स्पशेलिटी अस्पताल इन्दौर, भण्डारी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर, सिनर्जी हास्पिटल इन्दौर, सी.आर.गार्डी हास्पिटल सूरासा उज्जैन इत्यादि निजी अस्पतालों में हितग्राहि अपना इलाज करवा सकते है।

पुलिस चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 16 नवम्बर को पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में पुलिस अधिकारी ,कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 71 मरीजों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मुजाल्दे, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0बामनिया, रजिस्टर्ड मेडिकल आॅफिसर डाॅ0 जितेन्द्र बामनिया परामर्श हेतु उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क ब्लड परीक्षण भी किया गया, साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाईयाॅं भी वितरित की गई। शिविर का संचालन पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस चिकित्सालय डाॅ0विनोद मिश्रा द्वारा किया गया। शिविर संचालन में सहयोग श्री मथुरा सिंह चैहान, कम्पाउण्डर द्वारा दिया गया। 

दूर्घटना मे घायल की हूई मोत
झाबूआ---फरियादी नराण पिता रालू निनामा, उम्र 25 वर्ष निवासी भेरूपाड़ा ने बताया कि मृतक शंभू पिता कैलाश निनामा, उम्र 22 वर्ष निवासी भेरूपाड़ा को एक्सीडेंट या अन्य कारण से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहाॅ ईलाज के दौरान सकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 49/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: