झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 नवंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 नवम्बर)

जनसुनवाई मे षहर की गंदगी एवं पेयजल पाईप लाईन को लेकर सौपा आवेदन

झाबुआ ---नगरपालिका की  अनदेखी एवं नगर की सडकों एवं नालियों की साफ सफाई के प्रति अनदेखी कों लेकर मंगलवारीय जन सुनवाई मंे एडवोकेट जितेन्द्र प्रसाद हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा कलेक्टर को आवेदन सौप कर साफ सफाई की मांग की है । सोपे गये आवेदन में  कहा गया है कि झाबुआ षहर में तथा उनके वार्ड क्रमांक 7 में उनके मकान के पार स्थित नालियों में महीनों से साफ सफाई नही होने से मच्छर पैदा हो रहे ह ै जिससे महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है ं। आम नागरिकों को भी काफी परेषानियों का सामना करना पड रहा है तथा नालियों में गंदगी सतत पैदा हो रही है । श्री अग्निहौत्री ने कलेक्टर को सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि षहर मे पेयजल की बरसों पुरानी पाईप लाईन है जिसे आज तक नही बदला गया है , जबकि मुख्यमंत्री द्वारा उक्त पाईप लाईन को नवीन करने के लिये पूर्व में कई बार कह चुके है किन्तु उनके निर्देष को भी पूरी तरह अनदेखा किया जारहा है और आज तक पाईप लाईनों की मरम्मत भी नही की गई है जिससे गंदा  और दूषित पानी प्रदाय होने से जनस्वास्थ्य पर प्रभाव पड रहा हैतथा जलजनित रोगों के फैलाव की हमेषा संभावना बनी रहती है । सौपे गये आवेदन के अनुसार वर्तमान मे ंनगरपालिका द्वारा रोड के कार्य किये जारहे है । रोड के निर्माण के बाद पाईप लाईन लगाने में काफी परेषानिया आवेगी व रोड निर्माण होने से जो राषि खर्च की जावेगी उसका दुरूप्योग हो जावेगा व जनता की गाढी कमाई के लाखो रूपयों को चूना लगेगा । आवेदेन में मांग की गई है कि तत्काल ही प्रभावी कार्यवाही की जाकर षहर के लोगों को बीमारियों से बचाया जावे तथा षहर के पेयजल योजना  की पाईप लाइ्रन नवीन करवाई जावे अन्यथा भविष्य में जन आन्दोलन किया जावेगा जिसके लिये षासन ही जिम्मेवार रहेगा ।

प्रियदर्षनी श्रीमती इन्दिरा गांधी की 97 वीं जयंति मनाई जावेगी

झाबुआ --- भारत की महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी की 97 वी जंयति जिला कांग्रेस द्वारा आज 19 नवम्बर बुधवार को एकता दिवस के रूप  मे मनाई जावेगी । उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी ,जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने बताया कि स्वगीर्य  इन्दिराजी की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर 11.00 बजे उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि अर्पित की जावेगी,। इस अवसर पर जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस एवं सेवादल, युवक कांग्रेस, एन एस यु आई के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहेगे। श्रीमती गांधी की जयंति के उपलक्ष्य में आज 19 नवम्बर को जिले के सभी ब्लाक स्तर पर भी  जयंति मनाई जावेगी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जावेगें।

भगवान सबके अन्दर होते है, ऐसा सोचकर हमें सबका आदर करना चाहिये - ज्योति सोनी
  • श्री सत्यसाई सप्ताह की हुई षुरूवात 

jhabua news
झाबुआ --- श्री सत्यसाई समिति द्वारा भगवान श्री सत्यसाई बाबा की 89 वें जन्म दिवस के पावन अवसर पर श्री सत्यसाई सप्ताह का  शुभारंभ सोमवार सायंकाल  नाम संकीर्तन के साथ हुआ । समिति संयोजक राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वधर्म नामसंकीर्तन का आयोजन कर सत्यसाई बाबा के जीवन एवं उनके उपदेषों पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया । श्रीमती ज्योति सोनी ने बाबा के उपदेषों पर उदबोधन देते हुए कहा कि सत्यसाई बाबा के अनुसार भगवान सबके अन्दर होते है, ऐसा सोचकर हमें सबका आदर करना चाहिये । दूसरों का सम्मान ऐसे करना चाहे मानों हम भगवान का सम्मान कर रहे हो। दूसरों की गलतियों को कभी मत देखो, पहले अपनी भूलें सुधारों, दूसरों की केवल अच्छाईया को देखो, स्वयं को पहले सुधारो। यही आध्यात्म होता है  । जिस दिन से व्यक्ति दूसरों के गुण और अपने अवगुण देखने लगता है, उस दिन से वह उपर उठ जाता है । व्यक्ति जब अपनी गलतियों को छिपा कर अपनी बढाई करता है तब उसकी मानवता उतनी कम हो जाती है । ज्योति सोनी ने आगे कहा कि भगवान बाबा ने हमे बताया है कि प्रेम का जीवन में बहुत ही महत्व है । हम अपने आंख को तो नही देख सकते है, उसमें लिये तीसरी आंख चाहिये, यह तीसरी आंख ,प्रेम चक्षु है । हम सत्य,धर्म और प्रेम इन तीन आंखो से सब कुछ देख सकते है । सत्यसाई सप्ताह के प्रथम दिन समिति के नगीनलाल पंवार, शरद पंतोजी, ओम प्रकाष नागर, ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी । कार्यकम के अंत में महा मंगल आरती की गई तथा प्रसादी वितरण के साथ प्रथम दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

जिला प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि 

झाबुआ --- प्रसिद्ध छायाकार स्व. आनन्दीलाल पारीख की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णिमा पारिख, वरिष्ठ पत्रकार स्व. पण्डित मदनमोहन पंचोली की धर्मपत्नी शांतादेवी पंचोली एवं साहित्यकार डा. महिपाल भूरिया के निधन पर  प्रेस क्लब जिला झाबुआ द्वारा स्थानीय एकलव्य भवन स्थित जिला कार्यालय में तीनों विभूतियों को शोकसभा आयोजित कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता,उपाध्यक्ष दौलत भावसार, सहासचिव ओम प्रकाष शर्मा, पीटर बबेरिया,  मनोज चतुर्वेदी,राजेन्द्र सोनी, महेष राठौर,प्रवीण सोनी, हरिष यादव, लेखनाथ आचार्य, निक्की उर्फ निकलेष डामोर, मोहन सोलंकी, मनमोहनषाह, अमीत शर्मा, अजीत खेतडिया, राजेन्द्र उपाध्याय, चन्दू प्रेमी, सुरेष मुथा, भरत शर्मा, विकास बैरागी, रवि झाला, ने दो मिनट का मौन रख कर मृतात्माओं को स्मरण कर आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की ।

जिला कांग्रेस ने दी श्रीमती पारीक को श्रद्धांजलि

झाबुआ --- देष के ख्यातनाम फोटोग्राफर एवं इस आदिवासी अंचल के लोकप्रिय फोटोग्राफर स्वगीर्य आनन्दीलाल पारीक की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्णिमा पारीक के देहावसान पर जिला काग्रेस ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित  करते हुए उनकी आत्मीयषांति की प्रार्थना की हे । पूर्व प्रद ेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया,जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन , डा.विक्रांत भूरिया, प्रदेष सचिव निर्मल मेहता, अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोसी,पूर्व विधायकगण जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा,वीरसिंह भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, उपाध्यक्ष विजय पाण्डे, राजेन्द्र अगर््िनहोत्री, प्रकाष रांका,कांग्रेस नेता हर्ष भटृ, आचार्य नामदेव, जितेन्द्र अग्निहोत्री,प्रकाष जैन, मनीष व्यास, अषीष भूरिया सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की हे।

दूसरे दिन भी गायंत्री मंदिर की सफाई मे जुटी उत्साही महिला एवं मार्निग क्लब के सदस्य
  • आज से कालेज मैदान की सफाई का कार्य करेगें उत्साहीजन 

झाबुआ --- योग परिवार की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा के नेतृत्व मे मंगलवार को प्रातः दूसरे दिन भी गायत्री मंदिर परिसर में सफाई अभियान में महिलाओं  एवं मार्निंग वाॅक क्लब के लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया । महिलाओं में कुमारी मंगला राठौर, श्रीमती ज्योति जोषी, मधु जोषी, ममता जैन, षिवकुमारी सोनी, ममता जैन, भावना शाह ,गायत्री ससतिया, साधना वास्केल, माया पंवार, श्रीमती हंसा उपाध्याय, जरिना अंसारी, शांति सतोगिया, अंषु मेहता के अलावा मार्निंग क्लब के  मोनिका मंेचिंग के राजेष षाह, कमलेष गोहिल, ठाकुर महेन्द्रसिंह राठौर, मनीष सोनी आदि ने मंदिर परिसर की खरपतवार को निकाल कर झाडू लगा कर परिसर की साफ सफाई्र का कार्य किया । योग परिवार की महिलाओं ने कचरा एवं गंदगी को उठा कर  एक जगह एकत्रित करके उसे व्यवस्थित तरिके  से जलाया । सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि बुधवार को भी मंदिर परिसर की सफाई का कार्य जारी रहेगा तथा इस कार्य में और भी महिलाओं एवं अन्य समाज सेवियों का सहयोग प्राप्त होगा ।

आज  करेगें कालेज परिसर की सफाई -
स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेदान पर प्रतिदिन सैकडों की संख्या में मार्निग वाक करने वाले लोगों का जमावडा होता है । कालेज मैदान  की  बाउंडरी वाल के पास बडी मात्रा में अनावष्यक पोलिथिन की थैलियों का  जमावडा होने से कालेज मैदान की संुदरता प्रभावित हो रही है वहीं इससे प्रदूषण भी बढ रहा है । कालेज मैदान पर नियमित भ्रमण करने वाले युवा एवं वृद्धजनों द्वारा भी कालेज मैदान की सफाई कार्य में अपनी भूमिका निभाई जावेगी । इस कार्य में जितेन्द्र सोलंकी,  वीरेन्द्र सिसौदिया,श्री देषमुख, सरदारसिंह चैहान, कमलेष पटेल, संजय जैन, श्रीरामषर्मा, यतिन्द्र नवलखा, प्रम अदीब पंवार, महेन्द्रषर्मा, ख्ुाजेमा बोहरा बगीचावाला, आर एम सिंह, दिनेष जैन, जितेन्द्र चैधरी, महेन्द्र लाला कप्तान, महेष शाह, श्री बघेल, सीताराम, कोदरसिंह परमार, कमलेष शर्मा सुबोध पेंटर, अखिलेष मुलेवा सहित बडी संख्या में युवक एवं नागरिकों द्वाराप्रातः 6 बजे से कालेज मैदान की सफाई के अभियान को शुरू करेगें । नगर में दिनों दिन  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंषा अनुसार स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने में दिनो दिन उत्साहित दिखाई दे रहे है ।

जय बजरंग व्यायाम शाला में खिलाडियों का होगा सम्मान’’

झाबूआ---म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन द्वारा आयोजित 54 वी मिस्टर एम0पी0 सीनीयर, जूनियर, प्रतियोगिता दिनांक 8 व 9 नवंबर 2014 को सिहोर में आयोजित की गई । जिला बाॅडी बिल्डिंग एसोषियसन अध्यक्ष मनीष व्यास, एवं चंदू खलीफा द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में झाबुआ के गुलाबसिंग गुडिया, षिव भूरिया, दिवान मचार, अजय देवडा, संजय डामोर, विकास नलवाया, विजय मकोडिया, आदि खिलाडीयो ने विभिन्न भार वर्गो में हिस्सा लिया , जिसमें षिव भूरिया द्वारा 65 कि.ग्रा. वर्ग में म0प्र0 में तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं शेष खिलाडियो द्वारा अपने अपने भार वर्ग में टाॅप-8 में म.प्र. मेें अपना स्थान बनाया । व्यायाम शाला में व्यायाम शाला की परंपरा अनुसार दिनांक 22.11.2014 शनिवार को सायं 5.40 बजे पाठ एवं ततपष्चात् महाआरती  का आयोजन किया जावेगा एवं प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों व झाबुआ जिले का नाम रोषन करने वाले एथलिट राजेन्द्र सतोगिया का सम्मान किया जावेंगा । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

प्रचार-प्रसार के लिए एसडीएम मेघनगर देगे अनुमति
     
झाबुआ ---नगरीय निकाय 2014 में नगर परिषद मेघनगर के लिये विभिन्न दलों के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन आमसभा जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे।
चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन आमसभा जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए मेघनगर अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा अधिकृत किया गया है। एसडीएम मेघनगर द्वारा अनुमति आचरण संहिता का पालन करते हुए जारी की जावेगी।

जनसुनवाई में 104 आवेदन प्राप्त, 

झाबुआ --- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 4.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या से संबंधित 104 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है।

आवेदन लेखक निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेगे तो लासेंस होगा निरस्त
जनसुनवाई में ग्राम तांदलादरा ब्लाक मेघनगर से आये आवेदकों ने कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर को अवगत कराया कि मेघनगर में उन्होने आवेदन टाइप करवाया था एवं दुकान वाले ने 50 रूपये प्रति आवेदन शुल्क लिया है। आवेदन लेखक भूपेन्द्र भंटेवरा की दुकान पर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं है। आवेदन लेखक श्री भटवेरा का लायसेंस निरस्त करने के लिए एसडीएम मेघनगर को निर्देशित किया गया है। एवं जिले के सभी आवेदन लेखको को निर्देश दिये हैकि जनसुनवाई एवं अन्य किसी भी विषय का आवेदन टाइप करते है, तो वे आमजन से निर्धारित शुल्क ही प्राप्त करे। शुल्क की सूची भी अपनी बैठक व्यवस्था के पास चस्पा करे। आवेदन लेखक यदि निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि आवेदक से वसूल करता पाया जाता है, तो उसका लायसेंस निरस्त कर अन्य दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। जानिया पिता खुमजी, हरजी पिता मंगलिया मरचिया पिता मडिया निवासी तांदलादरा तहसील मेघनगर ने इंदिरा आवास योजना की स्वीकृत 45 हजार में सेएक ही किश्त 22 हजार रूपये मिलने की बात कही एवं शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

बच्चों को नियमित स्कूल भेजोगे तो प्राथमिकता से मिलेगा लाभ
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने निर्देश जारी किये है कि ऐसे माता-पिता जिनके सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा रहे है। स्कूल के प्रधानपाठक द्वारा यह लिख कर दिया जाता है, कि अभिभावक के सभी बच्चे स्कूल में नियमित आ रहे है। ऐसे माता-पिता को शासकीय योजनाओं जैसे, इंदिरा आवास डीजल पम्प, स्प्रिंकलर, पशुपालन, कपील धारा कूप, पाली हाउस, स्वरोजगार इत्यादि हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिया जाएगा। सभी विभागीय जिला अधिकारियों को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि विभाग की हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए जो आवेदन प्रपत्र हितग्राही से भरवाया जाता है उसमें एक काॅलम यह जोडा जाये कि उसके कितने बच्चे है, बच्चे स्कूल जाने की उम्र के है, तो क्या सभी बच्चे नियमित स्कूल जा रहे है। यदि हितग्राही के सभी बच्चे नियमित स्कूल जाते है, तों स्कूल के प्रधानपाठक के प्रमाण-पत्र के आधार पर विभागीय योजना का लाभ हितग्राही को प्राथमिकता से देना सुनिश्चित करे। कानिया पिता खुमसिंह निवासी ग्राम बगईबडी तहसील राणापुर ने कपिलधारा कूप पर सिंचाई हेतु डीजल पम्प दिलवाने के लिए आवेदन दिया। शम्भू पिता नानूराम निवासी बोरपाडा तहसील पेटलावद ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। रामा मूडिया निवासी पिपलीपाडा ब्लाक पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास मिशन अंतर्गत स्वीकृत आवास ऋण का बैंक से भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम छायनखुर्द ब्लाक राणापुर के ग्रामीणों ने बताया कि सिसुन गाॅव के लोगो द्वारा सिंचाई नहर बंद कर दी गई है, जिससे छायन गाॅव तक सिंचाई का पानी नहीं पहुॅच पाता यदि हम ग्रामीण पाइप डालकर सिंचाई के लिए पानी लाते है, तो सिसुन गाॅव के लोग हमारे पाइप तोड-फोड देते है अतः हम ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्घ करवाने की कृपा करे।
आंगनवाडी सहायिका लीला पति केशरसिंह निवासी पिपलीपाडा तहसील झाबुआ ने बताया कि आंगनवाडी सुपरवायजर चेतना सिंगोड द्वारा उसकी झूठी शिकायत दर्ज कर सहायिका के पद से हटावा दिया गया है। उसने बताया कि वह पिपलीपाडा के सपनिया फलिया में सहायिका के पद पर नियुक्त थी एवं अपना कार्य ईमानदारी से कर रही थीं। मुझे पुनः मेरे पद पर नियुक्त करवाने की कृपा करे।

कोई टिप्पणी नहीं: