झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 नवंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

युवति के अपहरण से कल्याणपुरा हुआ अनियंत्रित पत्थर बाजी के चलते, बाजार हुआ बंद 
  • एसडीएम एवं एसडीओपी ने संभाली  कमान,  स्थिति नियंत्रण में 

jhabua map
कल्याणपुरा--- एक युवक द्वारा एक नाबालिग युवति का अपहरण किये जाने को लेकर मंगलवार को कल्याणपुरा में बबाल मच गया तथा पत्थरबाजी के कारण पूरे गा्रम में दुकाने धडल्ले से बंद हो गई तथा पूरे नगर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई । पुलिस के हस्तक्षेप एवं व्यवस्था संभालने के बाद ही कल्याणपुरा में स्थिति नियंत्रण में आ सकी । प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 नवम्बर को कल्याणपुरा निवासी लालू पिता कालू राठौर की 17 वर्षीय पुत्री का अपहरण कल्याणपुरा के ही  16 वर्षीय नाबालिग राहुल पिता सुरेष घोडावत द्वारा कर लिये जाने को लेकर लडकी पक्ष  के लोग अपहरणकर्ता के परिवार पर दबाब बना रहे थे कि आज चार दिन का समय हो गया है और लडकी को वापस लाने की मांग कर रहे थे । लडकी के नाना कन्हैया चैहान जब राजेष घोडावत के यहां गये और इस बारे में चर्चा की तभी उनके यहां  उमेष नामक व्यक्ति हथियार लेकर आया और धमकाने लगे । इससे आक्रोषित होकर पीडित पक्ष के लोगों एवं गा्रमीणों ने कल्याणपुरा में पत्थरबाजी शुरू कर दी एवं पूरे गा्रम में तनाव की स्थिति पैदा होने से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान धडाधड बंद हो गये । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली उसने तत्काल ही प्रभावी कार्यवाही षुरू कर दी । एसडीओपी श्रीमती रचना भदौरिया दल बल के साथ वहां पहूची और गा्रम में व्यवस्था की नियंत्रित करवाया । पूरे गा्रम में चारों तरफ पुलिस बल छावनी मे तब्दिल हो गया । एसडीओपी  रचना भदौरिया ने गा्रमीणो ं को आष्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर आरोपी एवं अपहृत लडकी को लाने का आष्वासन भी दिया । पीडित पक्ष के लोगों ने राजेष घोडावत नामक व्यक्ति को पुलिस थाने में सुपुर्द करके हंगामा मचाया । पुलिस बल पूरी तरह सतर्कता बनाये हुए है तथा कल्याणपुरा की स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर दिया है ।पुलिस ने प्र्रकरण को थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 288/14, धारा 147,451,294,232,336 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इन्दिरा गांधी नेे देष को आत्मनिर्भर बनाया- कलावती भूरिया 
  • जिला कांग्रेस ने इन्दिरा जयंति को एकता दिवस के रूप  में मनाया 

झाबुआ --- देष की महान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की 97 वीं जयन्ती जिला कांग्रेस द्वारा एकता दिवस के रूप  में उत्साह के साथ मनाई गई । जिला कांग्रेस कार्यालय पर अपरान्ह साढे 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया तथा विषेष अतिथि पूर्व विधायक जेवियर मेडाएवं युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस  अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने की । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा इन्दिराजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया जाकर माल्यार्पण किया गया । तत्पष्चात उपस्थित पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्यजनों ने इन्दिराजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने  अपने उदबोधन में कहा कि देष की यषस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी एक महान नैत्री थी उन्होने देष को आत्मनिर्भर बनाया । और देष के स्वाभिमान के लिये तथा राष्ट्र के निर्माण  मे महती भूमिका निभाई । उनके द्वारा किये गये कार्यो को देष कभी नही भूल पायेगा । उन्होने आगे कहा कि   कांग्रेस पार्टी का लंबा इतिहास रहा है । हर पार्टी मे उतार चढाव तो होते रहते है । कांग्रेस पार्टी का आधार स्तंभ मजबूत है । ह म सब एक जूट ह ोकर बिना किसी भेद भाव के मिल कर साम्प्रदायिक ताकतो से मुकाबला करना है तथा संगठन में आम सहमति बना कर आने वाले चुनावों में कांग्रेस  प्रत्याषियों को जिताना है तथा प्रदेष तथा देष मे पुनः राहूल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस काउपरचम लहराना होगा । पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि इन्दिराजी द्वारा मध्यप्रदेष  के अमरकंटक में आदिवासियों की संस्कृति एवं सभ्यता को अखण्ड बनाये रखने के लिये अनेक कल्याणकारी  योजनाओं की घोषणा की थी । वे हमेषा आदिवासियों के विकास हेतु तत्पर रहती थी । हम सब उसी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है जिसकों इंदिराजी ने अपने समस्त साथियों के सहयोग से खडा कर पूरे देष में कांग्र्रेस पार्टी का झंडा उंचा उठाया । हमे इन्दिराजी के बताये मार्ग पर चल कर सोनिया गांधी एवं राहूल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को एक जूट होकर मजबुत करना यही ह मारी इन्दिराजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । डा. विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि इन्दिराजी द्वारा आम जनता एवं देष की उन्नति  एवं विकासषील राष्ट्र बनाने  में उनकी भूमिका अग्रणी रही । हमे उनके बताये मार्ग पर चलना है तथा देष एवं कांग्रेस संगठन को मजबुत बनाना है । स्व. इन्दिराजी ने हमेषा एकता  बनाये रखने पर बल दिया तथा एकता में ही संगठन एवं देष की षक्ति निहीत है । आज हमारे पूर्वजो ने एकता शांति के बल पर ही अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबुर किया । डा. भूरिया ने आगे कहा कि इन्दिराजी ने पूर्व विष्व में अपने कार्यो से लोहा मनवाया था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हे दुर्गा का अवतार बताया था । उन्होने आगे कहा कि प्रदेष में  भ्रष्टाचार चरम पर है तथा भाजपा का पतन होना षुरू हो गया है । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता हर्ष भटृ, जिला महामंत्री हेमचंद डामोर, ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, गजराजसिंह डामोर, सुभाषव्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रियदर्षिनी  के नाम से प्रसिद्ध देष की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देष के लिये अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये । उन्होने देष के लिये जो बलिदान दियावह अनंत काल तक अमर रहेगा । कार्यक्रम का संचालन जिला सेवादल संगठक राजेष भटृ ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने माना ं इस अवसर पर सायराबानो, राजा डामोर,घुमा भाबोर सरपंच, प्रषांत बामनिया,कलसिंह दादा, रिंकू रूनवाल,अविनाष डोडियार, तेरसिंह, पूना, सजनमेडा, अनसिंह भूरिया,जयमुणिया,षांतु मंडोड,धारूमावी,विजय भबोर, रेसिंह ,राजू ,हेमेन्द्र कटारा,कीडियाभाई सहित जिला ,ब्लाक एवं षहर कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित थे ।

सांसारिक कर्मो को विरक्ति के साथ करना चाहिये - लीला मुजाल्दे
  • सत्यसाई सप्ताह के दूसरे दिन हुए आध्यात्मिक नामसंकीर्तन 

झाबुआ --- साधना के बारे में आम तौर पर लोगों का मत है कि एकान्त भाव से प्रभू स्मरण करना ही साधना है । भगवान श्री सत्यसाई बाबा ने साधना का गुढ अर्थ बताया है । जप,ध्यान या भजन साधना नही है, ये केवल आध्यात्मिक क्रिया है। अभाव और अनात्म भाव ही साधना कहलाता है । हमे सांसारिक कर्मो को विरक्ति के साथ करना चाहिये । हमे खेत पर नही बल्कि खेत को जानने वाले पर ध्यान केन्द्रित करना होगा । इसका अर्थ है संसार की भौतिक बातों से परे हटकर आध्यात्मिकता की भावनाओं पर स्वयं को केन्द्रीत करना चाहिये । प्रवृर्ति मार्ग को छोड कर निवृत्ति के मार्ग पर चलना होगा । यही सच्ची साधना है। उक्त उदबोधन श्री सत्यसाई सप्ताह के दूसरे दिन  उपस्थित  साईभक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमती लीला मुजाल्दा ने सत्यसाई सेवा समिति द्वारा मनाये जारहे सत्यसाई सप्ताह के दूसरे दिन कहीं । श्रीमती मुजाल्दे मे गायत्री स्वरूप  की व्याख्या करते हुए कहा कि गायत्री स्वयं दीव्य ज्योति है और इस ज्योति में अपने आप को विलिनकरण करने से अपने आपको जो आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है उसका वर्णन करना संभव नही है । गायत्री मंत्र एक आध्यात्मिक कवच होता है । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा श्री सत्यसाई बाबा के 89 वें जन्मोत्सव पर दूसरे दिन भी सायंकाल शरद पंतोजी के निवास सत्यधाम पर सत्यसाई सप्ताह मे नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित साईभक्तों नगीन पंवार, राजेन्द्र सोनी, ओम नागर,श्रीमती शुभदा पंतोजी, षिवकुमारी सोनी,गजानन यावले ने संदर भजनों की प्रस्तुति दी । महामंगल आरती ओम प्रकाष नागर ने की । प्रसादी एवं विभूति वितरण के बाद दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ । श्री सत्यसाई बाबा की अंगी के दर्षनार्थ भी लोगों का मजमा लगा रहा । 23 नवम्बर तक सत्यधाम पर सतत नामसंकीर्तन आयोजित होगें ।

मार्निंग क्लब के सदस्यों ने चकाचक किया कालेज मैदान 

झाबुआ --- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत  अभियान से प्रेरित होकर बुधवार को प्रातः  6 बजे से स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने पूरे खेल मेदान में यत्र-तत्र बिखरी पोलिथिन एवं कचरे तथा गंदगी को साफ करने का अभियान चलाया । प्रात:काल कालेज मेदान पर मार्निग वाक एवं योग क्रिया तथा व्यायामक रने आने वाले युवकों, बुजुर्गो एवं नागरिकों नें एक साथ कालेज मैदान की दीवार के आसपास जमा हुई पोलिथन, पाउच के कचरें एवं अन्य गदगी एकत्रित करके उसे एक स्थान पर एकत्रित करके उनका निपटारा किया । इस कार्य में  जितेन्द्र सोलंकी, वीरेन्द्र सिसौदिया,कमलेष पटेल, श्रीराम शर्मा, रवीन्द्र व्यास, महेष शाह , संजय जेैन, सरदारसिंह चैहान, दिनेष जैन, राजेन्द्र सोनी, आरएम सिंह, नरेष डोसी, प्रकाष मिश्रा, ख्ुाजेमाअली बोहरा बगीचावाला, अषोक जैन, श्री देषमुख, अखिलेष मुलेवा, सुबोध पेंटर, कमलेष शर्मा, महेन्द्र शर्मा,यतिन्द्र नवलखा, प्रेम अदीब पंवार, जितेन्द्र चैधरी महेन्द्रसिंह लाला कप्तान, कोदरसिंह परमार आदि ने सराह नीय योगदान देकर एक घण्टें मे ही पूरे कालेज मैदान मेें बिखरी हुई गंदगी को साफ करके पूरे खेल मैदान को चकाचक कर दिया । मांर्निग क्लब के इन सदस्यों ने आगे भी इसी प्रकार नगर स्वच्छता के कार्य में  कार्य करने का संकल्प दुहराया है ।

रोजगार कार्यालय हुआ आॅनलाइन

झाबुआ---रोजगार कार्यालयों की आॅनलाइन बेवसाइट  ूूूण्उचतवरहंतण्वतह प्रारंभ की गई जिसमें रोजगार कार्यालयों की गतिविधियां, जैसे पंजीयन, नवीनीकरण इत्यादि को आॅनलाइन कर कम्प्यूटराज्ड कर दिया गया है। अब तक आवेदकों का आॅनलाइन पंजीयन की अस्थाई तथाअप्रमाणित सुविधा दी गई थी और उन्हें प्रमाणित रोजगार पंजीयन के लिए एक माह के भीतर रोजगार कार्यालय में प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पडता था। अतः वाण्ज्यि उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा ईगवर्नेस के अंतर्गत 2 नवम्बर 2014 से आॅनलाइन व्यवस्था प्रभावशील हो गई है। आवेदको को स्थाई आनलाइन पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा देने हेतु आवेदक वेवसाइट का उपयोग करते हुए कभी-भी स्थाई पंजीयन करा सकते है। आवेदकों का केवल आनलाइन पंजीयन होगा जिसका अर्थ है कि जो व्यक्ति प्रथम बार पंजीयन करवाना चाहता है उसे बेवसाइट पर जाकर इलेक्ट्राॅनिक फाॅर्मेट में चाही गई जानकारी भरना होगी। आवेदक को उसकी योग्यता अथवा अनुभव के समर्थन में दस्तावेज पेश करना आवश्यक नहीं है। आवेदक बेवसाइट पर लाॅगिन कर अपने पंजीयन का अद्यतन/परिवर्तन एवं नवीनीकरण भी आॅनलाइन कर सकेगा। लाॅगिन हेतु आवेदक का यूजर आई डी उसका पंजीयन क्रमांक तथा पासवर्ड उसकी जन्म तिथि भरना होगी। आवेदक द्वारा आनलाइन पंजीयन करने के पश्चात पंजीयन पहचान पत्र तथा इलेक्ट्राॅनिक फाॅर्मेट में भरी गई जानकारी का प्रिन्ट प्राप्त कर सकेगा जो अहस्ताक्षरित होगा। इस प्रकार जारी पंजीयन पहचान पत्र का उपयोग आवेदक समस्त प्रकार की रिक्तियों/स्वरोजगार प्रकरणों इत्यादि हेतु कर सकेगा।

ग्राम खेडीपाडा में आंगनवाडी पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित

झाबुआ ---विशेष ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर ग्राम बैडावा के आंगनवाडी केन्द्र खेडीपाडा में 18 नवम्बर को आंगनवाडी चलो अभियान अन्तर्गत ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता एवं पोषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित गर्भवती, धात्री, किशोरियों एवं जनसाधारण को स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर आशा कार्यकत्र्ता ने बताया। पोषण कैसा हो एवं पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग तथा एनीमिया पर पर्यवेक्षक श्रीमति लक्ष्मी तिवारी द्वारा बताया गया। उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों से प्रश्नोत्तर द्वारा चर्चा की गई। सही उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरूस्कृत किया गया।

19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2014 तक ‘‘ कौमी एकता सप्ताह‘‘ मनाया जाएगा

झाबुआ ---19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2014 तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह‘‘ मनाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। 19 से 25 नवम्बर 2014 तक शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, अतः कौमी एकता सप्ताह‘‘ का आयोजन आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुये मनाये जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए ।

कामगारो के लिए मतदान दिवस 28 नवम्बर को अवकाश घोषित
         
झाबुआ --- समस्त कारखानों एवं प्रतिष्ठानो में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन आयोग द्वारा नगरिय निकाय निर्वाचन 2014 नगर परिषद मेघनगर के क्षेत्र में आने वाले कारखाने में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अभिभोगीगण एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात 28 नवम्बर शुक्रवार 2014  को अपने कामगारो के लिए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लेते हुए सप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के लिए श्रम पदाधिकारी द्वारा कारखाना प्रबंधको को निर्देशित किया गया है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वे पूर्व पंरपरा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को दो-दो घण्टे की सुविधा देगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दुसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जावेगी ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरन्तरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है, उनमें भी पूर्व परिपाटी अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहूॅचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जायेगा। दुकान एवं वाणिज्य संस्थानो के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान को निर्धारित दिन बन्द नहीं रखते हुए उसके स्थान पर मतदान दिनांक 28 नवम्बर 2014 शुक्रवार को बन्द रखेगे तथा अन्य दुकान जिनका बन्द दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगे।

माह नवम्बर के लिए खाद्यान्न आवंटित

झाबुआ ---आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा खाद्यान्न माह नवम्बर के लिए आवंटित किया गया है। खद्यान्न अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारो को 35 किलोग्राम एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से रूपये 1 प्रति किलोग्राम, शक्कर, नमक प्रति परिवार को 1 किलोग्राम दर क्रमशः 13.50 एवं रूपये, 1 रूपयें प्रति किलोग्राम अन्त्योदय परिवारों तथा प्राथमिक परिवारों को 5-5 लीटर केरोसिन  निर्धारित दर अनुसार वितरण किये जाने के निर्देश सेल्समेन को दिये गये है। माह नवम्बर 2014 हेतु जिले के लिये गेहूॅ 43177.09 क्विंटल, चावल 10203.56 क्विंटल, शक्कर 1924.49 क्विंटल, नमक 1887.63 क्विंटल, तथा केरोसीन 802661 लीटर का आवंटन किया गया है।

नबालीग लडकी का हूआ अपहरण

झाबूआ---फरियादी कमलेश पिता हेमराज गवली, उम्र 34 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि उसकी लडकी दीपिका, उम्र 15 वर्ष कक्षा 10 वीं मिशन स्कूल में पढती थी। घर के बाहर खडी थी, जिसे थोडी देर बाद देखा तो नहीं दिखी, जिसकी तलाश करने पर कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 814/14, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गोदाम मे भरा सोयाबिन चोरी 

झाबूआ---फरियादी महेश पिता मनोहर राठौर, उम्र 34 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसके गोडाउन का शटर खोलकर चार बोरे सोयाबीन के, जिसमें चार क्ंिवटल सोयाबीन भरा था, चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 815/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: