झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 नवम्बर)

नारी का सम्मान ही पूरे समाज एवं राष्ट्र का सम्मान - वैषाली सोनी

झाबुआ --- यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता.... अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता स्वयं निवास करते है । नारी  महानषक्ति के रूप में अनादिकाल से पूजित रही है। एक मां, एक बहिन एवं एक बेटी के रूप  में जहां वह अपने मायके का नाम उंचा करती है वही ससूराल पक्ष के सम्मान का द्योतक भी वही  होती है । भारत में दुर्गा, लक्ष्मी,सरस्वती, रमा, उमा ब्रह्माणी, राधा,सीता,रूकमणी, अनुसुईया आदि ऐसी विदूषी नारिया हुई है जिन्होने अपने नारी धर्म का पालन करते हुए वे देवताओं के तुल्य पूजित हुई है । इसलिये नारी का सम्मान ही पूरे समाज एवं राष्ट्र का सम्मान माना जाता है । जहां नारियों का अस्तित्व नही होता है वहां नर्क विराजित रहता है । श्री सत्यसाई बाबा ने भी बालविकास कार्यक्रमों में सबसे अधिक महत्व महिलाओं को ही दिया है क्यों कि माता ही बालक की प्रथम गुरू होती है । और उसके द्वारा प्रदत्त संस्कारों से ही राष्ट्र का निर्माण होता है । उक्त बात सत्यसाइ्र्र सप्ताह के तीसरे दिन उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए षिक्षिका श्रीमती वैषाली सोनी ने व्यक्त किये । 19 नवम्बर को श्री सत्यसाई सेवा समितियों के द्वारा अखिल विष्व मे महिला दिवस के रूप  में मनाया गया इसी कडी में झाबुआ समिति द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बालविकास गुरू श्रीमती ज्योति सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर चल रहे सत्यसाई के तीसरे दिन सभी नाम संकीर्तन एवं भजन केवल महिलाओं द्वारा ही प्रस्तुत किये गये । करीब एक घण्टे तक सर्वधर्म नाम संकीर्तन चलने के बाद प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें वैषाली सोनी ने धाराप्रवाह स्त्री शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये । बडी संख्या में महिलाओं ने महिला दिवस काक आयोजन कर हलदी कूंकु रखा एवं महा मंगल आरती षिवकुमारी सोनी द्वारा की गई । उपस्थित भक्तों के बीच प्रसादी एवं विभूति का वितरण किया गया ।

सांसद ने किया 87 लाख की लागत का छात्रावास का उद्घाटन, छात्राओं से मन लगा कर पढने का किया आव्हान 

jhabua news
झाबुआ --- ज्ञान  की प्राप्ति कडी मेहनत के बाद ही प्राप्त होती है ।श्रम करना ही सबसे बडी शक्ति है । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान  भी प्रदेष की सभी छात्राओं के सर्वागिण विकास के लिये कई योजनायें लागुू करके उनके समग्र उत्थान के लिये कोई कसर बाकी नही रख रहे है । सरकार ने आज छात्रावास के नये भवन का बना कर आप सभी बेटियों के लिये लोकार्पित करवाया है मेरा आग्रह है कि सभी बच्चिया खुब मन लगा कर पढे और जीवन की इस दौड में अग्रणी रह कर इस षहर का नाम रोषन करें । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समग्र स्वच्छता का जो संदेष दिया है उसमें आप सभी को सहभागी होना है, अपने स्कूल,छात्रावास, गांव,घर हमेषा साफ सुथरा रहे इसके लिये आपको आगे आना होगा । मेहनत करक पढाई करने स े निष्चित ही सफलता तुम्हारे पांव चुमेगी और हमेषा आगे बढते जाओगें । केवल पढाइ्र पर ध्यान दो मोबाईल संस्कृति से दूर रहो और अपने समय का सदुपयोग करोगे तो निष्चित ही आपको अपने आप पर गर्व महसूस होगा । उक्त बात गुरूवार को  शासकीय कन्या उमावि परिसर में  87 लाख की लागत से बनाये गये आदिवासी विकास विभाग के 50 सीटर प्रि मेट्रीक कन्या छात्रावास के लोकार्पण एवं उदघाटन के अवसर पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने छात्रावास  की छात्राओं एवं उपस्थित विभागीय अमले एवं गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कही । दिवासी  विकास विभाग द्वारा निर्मित कराये गये कन्या प्रि मेट्रीक छात्रावास के लोकार्पण एवं उदघाटन समारोह में सांसद भूरिया के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, खण्ड षिक्षा अधिकारी भारतसिंह एवं संस्था के प्राचार्य आरपी वर्मा एवं संचालन कर्ता डा. जय बैरागी उपस्थित थे । श्री भूरिया ने फीता काटकर नवीन छात्रावास भवन का उदघाटन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने सर्व सुविधा युक्त बनाये गये छात्रावास भवन में रहने वाली छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए  सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा जिले के सर्वागिण विकास में उनकी महती भूमिका का जिक्र करते हुए उनके कुषन नेतृत्व की प्रसंषा की ।उनके द्वारा संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभा क्षेत्रों में आदर्ष ग्राम चयन की जानकारी देते हुए छात्राओं से आव्हान किया कि वे मन लगा कर अध्ययन करे तथा  उत्तम परीक्षा परिणाम लाकर संस्था का नाम गौरवान्वित करें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी इस अवसर पर नये वातावरण एवं नये महौल में छात्राओं को पढाई के प्रति तन्मयता से प्रतिबद्ध रहने तथा सर्वात्तम परीक्षा परिणाम लाकर संस्था एवं जिले का नाम रोषन करने का आग्रह किया । उन्होने नियत समय में पीआईयू के ठेकेदार द्वारा भवन  निर्माण करने तािा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिये उन्हे धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालक डा. जय बेरागी ने किया तथा आभार प्रदर्षन संस्था के प्राचार्य  आर पी वर्मा ने किया । श्री भूरिया एवं अतिथियों ने नव निर्मित भवन का भ्रमण अवलोकन भी किया ।

कालेज मैदान साफ होते ही शराबियों ने स्टेज पर की दारू पार्टी, बाटले एवं गिलास नमकीन कचरा स्टेज पर ही  छोडा 

झाबुआ --- स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान में बुधवार को  मार्निंग वाक क्लब के सदस्यों द्वारा करीब एक घण्टे से अधिक समय सामूहिक श्रम करके कालेज मैदान की दीवारों एवं मैदान मे यत्र तत्र बिखरी पोलिथिन की पन्नियो पाउंचों एवं बियर एवं षराब की खाली बाटलो तथा डिस्पोजन गिलास, आदि को एकत्रित करके नगर की सुंदरता एवं खेल मैदान को साफ रखने की दृष्टि से अभियान चलाकर एक अभिनंदनीय कार्य किया था । किन्तु नगर की फिजां को बिगाडने वाले तथा सुंदरता को दाग लगाने वाले लोगों की भी षहर में कमी नही है । जहां बुधवार को प्रातः कालेज का पूरा मेदान साफचक्क हो चुका था वही बुधवार की रात को ही कालेज मैदान स्थित बने स्टेज जहां प्रति दिन करीब 2 दर्जन से अधिक लोग योगाभ्यास करते है तथा व्यायाम करते है, इस चबुतरे, स्टेज पर ऐसे असामाजिक एवं सफाई विरोधी तत्वों द्वारा संभवतया जम की षराब बीयर पी गई और खाली डिस्पोजन ग्लासेस, नमकीन, दारू की खाली बाटले वही बिखेर कर  चले गये । गुरूवार को जब मोर्निग क्लब के लोक योगाभ्यास, व्यायाम आदि के लिये यहां पहूंचे तो उन्हे ऐसे कृत्य करने वाले लोगों की सोच शक्ति  पर तरस आया और मार्निग क्लब के लोगों ने इन बाटलों आदि को वहां से समेट कर उनका निपटारा किया । ऐसे लोग जो नगर की संुदरता को सहन नही कर सकते है उनसे नगर के विकास में सहभागिता की अपेक्षा किस तरह की जा सकती है वह विचारणीय प्रष्न है ।

मुमुक्षु श्री भंवरलाल दोषी का हुआ बहुमान

jhabua newsझाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर आज मण्डार राजस्थान निवासी व दिल्ली में प्लास्टीक उद्योग के अग्रणी उद्योगपति मुमुक्षु श्री भंवरलाल दोषी का श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने साफा श्रीफल, शाल, माला पहनाकर बहुमान किया । इस अवसर पर मुमुक्षु श्री दोषी ने तीर्थ में प्रभु श्री आदिनाथ भगवान, दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. के समाधि मंदिर में दर्शन पूजन किया । तीर्थ पर विराजित वयोवृद्ध 91 वर्षीय शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. एवं सरलमना साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. को वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके पश्चात् तीर्थ में चल रहे मानव सेवा, जीवदया के सारे प्रकल्पों का अवलोकन भी किया । गौशाला में मुमुक्षु ने कबुतरों को दाना चुगाया । हुमान के पश्चात् मुमुक्षु श्री दोषी ने पत्रकारों को बताया कि संसार के भवों - भवों के दुखों को दूर करने व भवों के भ्रमण को कम करने के लिये सिर्फ दीक्षा व संयम मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है । वर्तमान में जो हम भोतिक सुख का उपभोग कर रहे है यह सुख दुख का मुल कारण है । मुझे आचार्य श्री गुणरत्नसून्दरसूरीश्वर जी म.सा. के सानिध्य में वैराग्य की भावना उत्पन्न हुई है । 1984 से ही दीक्षा की भावना थी पर गुरुभगवन्तों का सानिध्य समय पर नहीं मिल पाना व व्यवसाय की व्यस्तता और दिल्ली जैसे महानगर में उपयुक्त माहोल नहीं मिल पाने के कारण दीक्षा में विलम्ब हुआ है पर अब वह समय नजदीक आ गया है । अहमदाबाद में 31 मई 2015 को दीक्षा विधि पूर्ण करने का आचार्य श्री से मुहूर्त प्राप्त हुआ है । परिवार से सम्पन्न है व दीक्षा हेतु परिवार ने अनुमति प्रदान कर दी है ।

झाबुआ ब्लाक के कांग्रेस समर्थित पंच - सरपंचों का सम्मेलन संपन्न

झाबुआ--- जिला मुख्यालय पर आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर स्थानीय षगुन गार्डन में झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर मेडा के नेतृत्व में तथा प्रदेष अनुषासन समिति के सदस्य व एडव्होकेट रमेष डोषी के सानिध्य में कांग्रेस समर्थित पंच - सरपंच, जनपद प्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिला पंचायत के वर्तमान एवं निवृतमान सदस्यों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें बडी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ ग्रामीणजनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों की भलाई के लिये पूर्व प्रधानमंत्री द्वय स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री राजीव गांधी ने आदिवासियों से रूबरू होकर उनके विकास में हेतु केवल 20 सूत्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया वरन ग्रामीण क्षैत्रों का एवं आदिवासियों का योजनाबद्ध रूप से विकास करने के लिये त्रिस्तरीय पंचायतों को मजबूत करने की दिषा में पंचायत स्तर पर लोकतंत्र की नींव डाली और इसी कारण आज हमारे ग्रामीण आदिवासी पंच- सरपंच तथा जनपद एवं जिला पंचायतों के महत्व को भली भांति समझ रहे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन में फूट डालने के लिये अपनी कोई कसर बाकी नही रखेगी। ऐसे में हमे संगठित होकर पार्टी के आदेष को ध्यान में रखते हुए इस पंचायत चुनाव को फिर से जीतकर अपनी एकता स्थापित करना है। श्री मेडा ने कहा कि हमें विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में भाजपा के विशवमन चलते सफलता प्राप्त नही हुई परंतु इससे हमको सबक लेकर एवं आपसी मतभेद भूलाकर एकजुटता का परिचय देना है। राहुल गांधी ने भी इस जिले को बहुत करीब से देखा व परखा है तथा आदिवासियों में अपनी एक विषिश्ट पहचान बनाई है। इसके चलते हमें एकजुट होकर अपने लक्ष्य को हासिल करने में किसी प्रकार का मतभेद व मनभेद नही रखना हैं। प्रदेष कांग्रेस अनुषासन समिति के सदस्य व एडव्होकेट रमेष डोषी ने भी अपने उदबोधन देते हुए पंचायतो के चुनाव के महत्व को प्रतिपादित कर बताया कि चुनाव में निर्वाचन के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने में कानूनी प्रक्रिया का एवं चाही जानकारी को गंभीरता से देखना - समझना है जिसको दूर करने के लिये हमारे कांग्रेस समर्थित अभिभाशक आपके साथ संकल्प षक्ति के साथ जुडे रहेंगे। ऐसे में आपको कांग्रेस की विष्वसनीयता स्वतः देखने मिलेगी। इस अवसर पर सम्मेलन में सरपंच सर्वश्री काना गुंडिया पिटोल, खुना भाई, गुलाबसिंह, धुमा भाबोर, रामसिंह माल, जोसफ भूरिया, मकना भाई बिसौली आदि ने भीली भाशा में उदबोधन देते हुए एकजुट होकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही। झाबुआ जनपद अध्यक्ष षंकरसिंह भूरिया ने भी अपना उदबोधन देते हुए जनपद पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्यो पर विस्तृत जानकारी दी। सम्मेलन में आचार्य नामदेव, मुकेष बैरागी, मनीश व्यास, देवीलाल भानपुरिया, राजेष डामोर सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीश व्यास ने तथा आभार वरिश्ठ कांग्रेस देवीलाल भानपुरिया ने माना। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।

छूटे हुए परिवारो को पात्रता पर्ची जारी करने के लिए जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय एवं आपूर्ति अधिकारी को उत्तरदायित्व सौपा

झाबुआ ---राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संशोधित स्वरूप 1 मार्च 2014 से लागू किया गया है। नवीन प्रणाली में पात्र परिवारों की दो श्रेणी अन्त्योदय अन्य योजना एवं प्राथमिकता परिवार है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि जिले में शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता परिवार की विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की गई है पात्रता पर्ची परिवार के मूल राशनकार्ड में चस्पा की गई है। ऐसे परिवार जो शासन द्वारा चिन्हांकित श्रेणी में पात्र है किन्तु जो किसी कारणवशः पात्रता पर्ची से छूट गये है ऐसे परिवारों को पात्रता पर्ची जारी करने तथा पूर्व में जारी पात्रता पर्चीयों में संशोधन या डुप्लीकेट पात्रता पर्ची जारी करने हेतु शासन द्वारा प्रक्रिया निर्धारित की गई है। शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर आॅनलाईन जानकारी अद्यतन ना होने के कारण अगर किसी पात्र हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्त नहीं होता है या अन्य अपात्र हितग्राही योजना का लाभ उठाते है तो इसकी समस्त जवाबदारी संबंधित जनपद पंचायत/नगरीय निकाय की होगी। नवीन पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया यदि कोई व्यक्ति पात्रता पर्ची के लिए आवेदन करता है तो तीन परिस्थितियां हो सकती है। उसके परिवार का समग्र आई.डी नहीं है, उसके परिवार का समग्र आई.डी.तो है परंतु समग्र डाटाबेस में जिस श्रेणी के अंतर्गत वह पात्र है, उस श्रेणी में उसका सत्यापन नहीं हुआ है, उसके परिवार का समग्र आई.डी है और वह संबंधित श्रेणी में सत्यापित भी है परंतु उसे पात्रता पर्ची जारी नहीं हुई है। यदि आवेदक के परिवार का समग्र आई.डी बना दिया गया है और संबंधित श्रेणी में उसे सत्यापित भी स्थानीय निकाय द्वारा कर दिया गया है तो उसके बाद पात्रता पर्ची अस्थायी राशन कार्ड जारी करने एवं वितरण करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी। समग्र पोर्टल पर प्रत्येक नवीन सत्यापित पात्र पविार को उचित मूल्य की दुकान से मेपिंग किया जाना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रो में नवीन सत्यापित परिवार से संबंधित उचित मूल्य दुकान उसी पंचायत में होने की स्थिति में साफट वेअर द्वारा स्वतः परिवार की मेंपिग संबंधित उचित मूल्य दुकान से कर दी जाएगी। शेष परिवार जिनकी मेपिंग किया जाना है से संबंधित जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के लाॅग इन पर परिवार के सत्यापन के अगले दिवस उपलब्ध रहेगी, जिनकी मैपिंग उसी दिन की जानी होगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परिवार से संबंधित जानकारी का अवलोकन एवं परीक्षण इस उददेश्य से करेगे कि संबंधित जानकारी व्यवहारिक रूप से सही है अथवा नहीं। यदि जानकारी असंगत हो उदाहरणार्थ किसी परिवार में 20 सदस्य अंकित हो अथवा बीपीएल क्रमांक गलत हो अथवा संबंधित श्रेणी का पंजीयन क्रमांक न हो आदि तो संबंधित निकाय जिसके द्वारा सत्यापन किया गया है को अवगत कराएंगे। शेष स्थिति में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तुरंत पात्रता पर्ची निर्मित करेगे। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा अपने लाॅग-इन से यह सुनिश्चित करने के पश्चात कि पात्रतापर्ची है, दो प्रति में पात्रता पर्ची प्रिन्ट की जाएगी। पात्रता पर्ची पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर एवं पदनाम सील लगाकर एक प्रति परिवार को वितरण कराकर दूसरी पात्रता पर्ची पर हितग्राही से पावती प्राप्त कर लेजर के रूप में रिकार्ड संधारित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर की सील नहीं लगाई जाएगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना बार कोडेड अथवा अहस्ताक्षरित पात्रता पर्ची पर उचित मूल्य दुकान द्वारा सामग्री वितरित न की जाए।

जिस संस्थान में 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो वहाॅ समिति गठित नहीं होने पर 50 हजार जुर्माना

झाबुआ ---आयुक्त महिला सशक्तिशकरण भोपाल के निर्देशानुसार जिले में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिक उत्पीडन निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण अधिनियम 2013 प्रदेश में प्रभावशील है। इस अधिनियम के तहत शासकीय, अशासकीय कार्यालयो संस्थाओं संगठनों शिक्षण संस्थान प्रशिक्षण संस्थानो नर्सिंग होम/अस्पताल संगठन समूहो में जहां एक साथ 10 या अधिक अधिकारी व कर्मचारी नियोजित है वहां पर लैगिक उत्पीडन शिकायतों की सुनवाई के आंतरिक परिवाद समिति गठित की जाना अनिवार्य है। समिति गठन न करने पर अधिनियम के प्रावधान के अनुसार संबंधियों पर 50000/-(पचास हजार रूपये) का जुर्माना किया जा सकता है। समिति गठन के आवश्यक दिशा निर्देश के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता हैं।

फुसला कर किया दो लडकीयो अपहरण 
         
झाबूआ---  फरियादी रमेश पिता नाथला डामोर, उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी नल्दी ने बताया कि फरि0 की लडकी अन्ना, उम्र 17 वर्ष, कक्षा 12 वीं पास कर बसंत काॅलोनी में किराये के मकान में रहकर कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। उसके झाबुआ आने पर पता चला कि उसकी लडकी रूम पर नहीं है। आसपास तलाश की व पूछताछ करने पर शंका है कि आरोपी बलराम पिता मेता भाभोर, निवासी बावडी खेडी, उसकी लडकी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया होगा। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 817/14, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य मामले मे फरियादी गुलसिंह पिता नानिया बारिया, उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सजेली मालजी सात ने बताया कि उसकी लडकी दीतु, उम्र 14 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। शाम के समय नहीं दिखने पर आसपास तथा रिश्तेदारों में तलाश की, नहीं मिली। संदेह हैं कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया होगा। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 535/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाडे मे बंधे मवेशीयो को लेगए चोेर 
          
झाबूआ--- फरियादी नखरसिंह पिता दामासिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी रंभापुर ने बताया कि उसके घर के पीछे बाडे में बंधे भैंस व भैंस का बच्चा पाडी अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 236/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बूरी नियत से हाथ पकडा
          
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से कोचिंग जा रही थी। आरोपी उमीत पिता कोमल सिंह सिसौदिया निवासी किशनपुरी ने उसका रास्ता रोककर बुरी नीयत से हाथ पकडा व बोला कि तु मुझसे बता क्यों नहीं करती मैं तुझसे दोस्ती करना चाहता हूॅं। उसके चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 816/14, धारा 354,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का अपराध पंजीबद्ध 
     
झाबूआ-- फरियादी अकरम पिता सत्तार, उम्र 45 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि उसकी लडकी मेहरीन बी, उम्र 18 वर्ष निवासी थांदला नसीर खान की लडकी अलका बी के साथ बाजार सामान लेने गयी थी। बाद अलका को बताया कि मैं मोहसीन पिता फकीर मोहम्मद थांदला से मिलने जा रही हॅु, कहकर गयी उसको शंका है कि मेहरीन बी मोहसीन के साथ कहीं चली गयी है, आसपास तलाश करने पर पता नहीं चला। प्र्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसार क्रमांक 27/2014 कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: