कठेरिया पर जाली अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने का भी आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

कठेरिया पर जाली अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने का भी आरोप

katheria-charged
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के खिलाफ दस्तावेजों के साथ जालसाज़ी का मामला चल सकता है। दरअसल, वर्ष 2010 में उनके विरोधी बसपा उम्मीदवार ने उनके खिलाफ जालसाजी और बेईमानी की शिकायत दर्ज करवाई थी, और आरोप लगाया था कि कठेरिया ने अपनी बीए सेकंड ईयर और एमए फाइनल की मार्कशीट में जालसाजी की, ताकि आगरा विश्वविद्यालय में लेक्चरर की नौकरी मिल सके।

हालांकि राज्यमंत्री का दावा है कि यह पूरा मामला राजनीतिक और बोगस है, और उन्होंने राज्य के शिक्षा विभाग की जांच में क्लीन चिट मिलने का भी दावा किया। कठेरिया ने कहा कि वह अगर दोषी साबित हुए तो मंत्री ही नहीं, सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे। अब कठेरिया भले ही कह रहे हों कि उनकी मार्कशीट जाली मिली तो वह इस्तीफ़ा दे देंगे, लेकिन एनडीटीवी को लगातार उनके हिस्से की गड़बड़ियों के दस्तावेज़ मिल रहे हैं। अब पता चल रहा है कि कठेरिया के ख़िलाफ़ जालसाज़ी के और भी मामले हैं।

एनडीटीवी को मिले कुछ अदालती दस्तावेज और सवाल पैदा कर रहे हैं। कठेरिया के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि उन्होंने अनुभव प्रमाणपत्र भी जाली बनवाया है। कठेरिया पर आरोप है कि इस जाली प्रमाण पत्र की मदद से कठेरिया ने प्रोफेसर की नौकरी हासिल कर ली। उन्होंने ये झूठ कहा कि वे गेस्ट लेक्चरर रहे थे। हालांकि कठेरिया इस पूरे मामले को विरोधियों की साज़िश बता रहे हैं, लेकिन ये एहसास उन्हें भी होगा कि अदालत में ये दलील नहीं चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: