टाइम के 'पर्सन ऑफ द इयर' के दावेदारों में मोदी भी शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

टाइम के 'पर्सन ऑफ द इयर' के दावेदारों में मोदी भी शामिल

modi-among-time-magazines-person-of-the-year-contenders
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन 50 नेताओं, कारोबारियों तथा मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द इयर' के दावेदारों की लिस्ट में जगह दी गई है। मैगजीन ने मोदी को एक समय का विवादित क्षेत्रीय नेता करार देते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को आर्थिक विकास के मुद्दे पर भारी चुनावी जीत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री बने।

टाइम के 'पर्सन ऑफ द इयर-2014' की घोषणा 8 दिसंबर को की जाएगी। प्रकाशन का कहना है कि इस पदवी से उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने बीते साल अच्छे अथवा बुरे के तौर पर खबरों और हमारे जीवन को प्रभावित किया। टाइम ने अपने पाठकों से कहा कि वे उस व्यक्ति के लिए वोट करें, जिनके बारे में वे सोचते हैं कि उसे 'पर्सन ऑफ द इयर' का खिताब मिलना चाहिए। पाठकों की पसंद के बारे में अगले महीने घोषणा की जाएगी और टाइम के संपादक 50 दावेदारों में से व्यक्ति का चुनाव करेंगे।

इसके लिए रीडर्स चॉइस पोल भी चल रहा है, जो 6 दिसंबर को रात 11.59 बजे खत्म हो जाएगा। इस पोल मेंमोदी अब तक 5.4 फीसदी मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हैं, जिनको 7.5 पर्सेंट वोट मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: