नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 नवंबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (16 नवम्बर)

बाल दिवस पर बाल कवि सम्मेलन का आयोजन

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर के टी पी वर्मा काॅलेज के सभागार में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू की जयन्ती के अवसर पर महात्मा गाँधी श्रेष्ठ जन समिति के तत्वावधान में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार 16 नवम्बर को किया गया। जिसमंे बाल नृत्य कलाकारों, बाल हास्य कलाकारों, बाल कवियों व बाल वक्ताओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन एच एस डी ए भी के छात्रों ने किया। विशेष अतिथि के तौर पर  वाल्मीकिनगर के सांसद सतीशचन्द्र दूबे, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, सुनिल कुमार मुख्य पार्षद नगर परिषद और भूमि सुधार उपसमाहर्ता इस्तेयाक अली अंसारी ने किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में नौ विद्यालयों के 15 बाल प्रतिभागियों ने अपने नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित जनों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। जिसमें जामिया रहमानियां पब्लिक स्कूल की नजमा असगर, हैदराबाद सत्याग्रह दयानन्द आंग्लो वैदिक विद्यालय के काॅमेडी और कव्वाली की सामूहिक प्रस्तुति, संत जेवियर हाई स्कूल की सृष्टि कुमारी, संजीव कुमार, वेरा जायसवाल व साथी की डांडिया, सरस्वती विद्या मंदिर की पलक व साथी, स्वाति व साथियांे की सामूहिक प्रस्तुति, लोट्स पब्लिक स्कूल की प्रियांशी, रूचिका व साथियांे की प्रस्तुति, संत मेरिज स्कूल की सृष्टि और साथियों की प्रस्तुति, उच्च माध्यमीक (इण्टर स्तरीय) विद्यालय के विश्वजीत कुमार, कीड्स कैम्पस  की बच्चियों प्रीति, यशी, आर्या केजरीवाल, आकृति, रस्मित  कौर और के पी एम एकेडमी  के शुभम  श्रीवास्तव की नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को एकसूत्र में बांधे रखा। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में बाल वक्ताओं ने अपने मुँह से जो उद्गार व्यक्त किये उससे उपस्थित जनों को कुछ क्षण ही सही बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया। कीड्स कैम्पस के नादिर खाँ व हर्ष कश्यप, संत जेवियर हाई स्कूल की तनु पाण्डेय व सुगंध दूबे, संत मेरिज हाई स्कूल की सलोनी कुमारी व विशाल कुमार, जामिया रहमानिया पब्लिक स्कूल के अब्दुल रहीम व जियाउर्रहमान, दिल्ली पब्लिक स्कूल की अपर्णा कुमारी व अपेक्षा कुमारी, एच एस डी ए वी पब्लिक स्कूल की यशप्रीत कौर व अंजलि मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर के सफल कुमार सिन्हा ने अपने ओजस्वी भाषण प्रस्तुति दी। इनके अलावे संत पौल्स समेत सभी वर्णित विद्यालयो के 32 बाल कवियांे ने अपनी काव्य प्रस्तुति की। जिसमें वीर, हास्य, व्यंग और राज-काज से संबंधित कविताओं के अलावे पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व से जुड़े कविता पाठ किये गये। आयोजकों में अवध किशोर सिन्हा और दिलीप कुमार मुख्य रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन मुकुन्द मुरारी राम ने किया।

रेलगाडि़यों के विलम्ब से परिचालन, रेलवे पर सरकारी कार्य में व्यवधान का मामला 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) भारतीय रेल द्वारा यात्री हितों की अनदेखी का मामला कोई नई बात नहीं है। रेलवे सिर्फ अपनी मुनाफा को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। जबकि रेलवे को अब अपना नजरिया बदलना होगा, अन्यथा अब सरकार निजीकरण की ओर अग्रसर है। जिस प्रकार भारत दूरसंचार विभाग को बदल कर भारत संचार निगम लिमिटेड कर दिया गया। उससे अलग हट कर सरकार रेलवे को निजी क्षेत्र में सौंपने का विचार कर सकती है। जिससे यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी लेकिन उनकी जेब पर कम्पनियों की निगाहें लगी रहेंगी। इसलिए रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी अपने भविष्य में नवागत रेलकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यात्री हितों का ख्याल करे। किन्तु यात्रियों के हित को सरकार व रेलमंत्रालय ताख पर रखकर काम कर रही है। नरकटियागंज-गोरखपुर, नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड  पर सवारी गाडि़यों के परिचालन में इतना विलम्ब हो रहा है कि इसका बयान करना भी उचित प्रतीत नहीं होता। दिनांक 15 नवम्बर 2014 को 55042 नम्बर की सवारी गाड़ी जो नरकटियागंज से खुलकर सोनपुर जाती है यह गोरखपुर से 7 बजबर 20 मिनट पर नरकटियागंज पहुंचती है। यह गाड़ी लगभग आठ बजे बेतिया के लिए प्रस्थान की। लोगों को इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब रेलवे के किसी कर्मी ने शाम को जाने वाली सवारी गाड़ी के बारे में अपने सहकर्मी से पूछ-ताछ किया। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के पंातीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने रेल प्रशासन की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों और रेलयात्री के हितों का ख्याल करे। कई कर्मचारी ऐसे है जो अपने परिवार को बेतिया जिला मुख्यालय में रख कर जिला के विभिन्न प्रखण्ड मुख्यालयो में अपनी सेवा देते हैं। ऐसे में रेलवे अपनी सवारी गाडि़यों का परिचालन करीब 12 घंटे विलम्ब से कर रही है तो दैनिक रेल यात्रियों और कर्मचारियांे की परेशानी तथा सरकारी काम में व्यवधान का मामला तो रेलवे के उपर चलाया जा सकता हैं।

बिहार सरकार पहले सांख्यिकी कार्यकर्ताओं का मामला सुलझाएः सांसद
  • गठबंधन की सरकार के बाद की विकास योजनाए गिनाए नीतीशः विधान पार्षद

narkatiaganj-news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज टी पी वर्मा काॅलेज परिसर में बिहार विधान परिषद के सदस्य लालबाबू प्रसाद ओर वाल्मीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दूबे ने संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेन्स किया। जिसमें विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद ने नीतीश कुमार के सम्पर्क यात्रा को छलावा बताया उन्होंने कहा कि बिहार का विकास गठबंधन की सरकार में हुआ। विगत 16 माह से बिहार का विकास अवरूद्ध हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि स्वीस बैंक में जमा किये गये रूपये आधे लोगों ने निकाल लिया है। नीतीश और जीतन राम मांझी की सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार की आलोचना करना उनका एक सूत्री कार्य रह गया है। सभी पेंशन योजनाए व छात्रवृति की राशि लाभुकों को अप्राप्त हैं। धनहा-बौंसी, चैतरवा-रतवल सड़क की हालत खास्ता है जिसके कारण धनहा का नवनिर्मित नदी पुल बेकार साबित हो रहा है। विधान पार्षद ने बताया कि कांटी थर्मल पावर जार्ज फर्नांडिस और भागलपुर कहलगांव विद्युत परियोजना अटल बिहारी बाजपेयी की देन है। बिहार के विकास कार्य आधे अधूरे पड़े हुए है। केन्द्र प्रदत्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने में बिहार सरकार को आंधी आ  रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्तमान मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ एक मंच पर आने से डर रहे हैं। सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं से सरकार काफी दूर हैं। हमने जद यु के दोनो नेता को एक साथ मंच पर नहीं देखा। आगामी विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार विपक्ष में बैठने के काबिल रहेंगे भी या नही यह कहना मुश्किल है। बिहार के विकास की तुलनात्मक समीक्षा भाजपा शासीत प्रदेशों से करके देखे तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जद यु की हालत कांग्रेस से भी बदतर होगी। हालाकि दोनों वरीय नेताओं ने नरकटियागंज के विकास और लोगों की समस्याओं के बारे में मीडिया को कुछ नहीं बताया। पाण्डेय टोला के लोग जलजमाव को लेकर नारकीय स्थिति में है। शहर के लिए अलग विद्युत फीडर का नहीं बनना और नरकटियागंज को जिला बनाने की जनता की मांग के संबंध में कुछ नहीं कहा। हाँ सांसद सतीश चन्द्र दूबे ने बिहार के आन्दोलन रत सांख्यिकी कार्यकर्ताओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सरकार आखिर कब तक उदासीनता बरतेगी।

भारतीय एकता व अखण्डता का विरोधी भारतीय नहीं: गुलाम साबिर

नरकटियागंज(पच) जनता दल राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष महम्मद गुलाम साबिर ने हिन्दू एकता की बात करने वाले को कथित सेक्युलर साम्प्रदायिक घोषित कर रहे है, यह एक दुःखद पहलू है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चनपटिया में बजरंग दल का जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ। वहाँ दल के लोगों ने गर्व से कहो हम हिन्दू है का नारा लगाया क्या गर्व से कहो हिन्दुस्तानी है कहना गलत होगा। हम सभी पहले हिन्दुस्तानी है बाद में हिन्दू या मुसलमान हैै। यह विभिन्न संस्कृति वाला देश है। हमे गर्व है कि हम हिन्दूस्तानी है, एक प्रश्न में असदुद्दीन ओवैसी के बारे में उन्होने कहा कि हम किसी भी नेता का जो भारतीय एकता व अखण्डता का विरोध करते है उनकी निन्दा करते हैं, तुच्छ स्वार्थ की खातिर भारत व भारतीयों पर सांस्कृतिक हमला करने वालों की मजम्मत करते हैं। हिन्दू व मुसलमान की एकता की बात कर देश को विखण्ति करने वालों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। महम्मद गुलाम साबिर ने कहा है कि हम सभी एक ही मातृभूमि की सन्तान है।

कोई टिप्पणी नहीं: