पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार
नरकटियागंज(पच) राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर 2014 को जिला मुख्यालय में जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह जहाँ पत्रकारों के साथ बैठक कर समाज हित में मीडिया की भूमिका पर विचार विमर्श करते देखे गये वहीं शिकारपुर पुलिस के निरीक्षक ने प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी सूचना पीडि़त पत्रकार ने जिला के पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह को उनके सेलफोन पर दिया। बताया जाता है कि उक्त पत्रकार को पुलिस इन्सपेक्टर ने सेल फोन पर कहा कि तुम लफुआ है न। बिहार पुलिस के प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी जब ऐसे शब्दों का प्रयोग एक प्रेस प्रतिनिधि के साथ कर सकता है तो ऐसे में आम जन के साथ उनके व्यवहार की कल्पना पाठक स्वयं लगा सकते है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रशासन पत्रकारों कोे समाज का पहरूआ बताते नहीं थकता वही पुलिस पत्रकार को लफुआ कहते नहीं थकती। नरकटियागंज के प्रबुद्धजनों एक पुलिस अधिकारी के इस करतुत की निन्दा करते हुए कहा कि आमजन के साथ पुलिस का मधुर रिश्ता कैसे संभव है जब एक पत्रकार के साथ एक पर्यवेक्षण स्तरीय अधिकारी दुव्र्यवहार करता हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें