एक करोड़ क्विंटल गन्ना की पेराई करेगा न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स: चन्द्रमोहन
नरकटियागंज(पच) पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज स्थित अवध सुगर लिमिटेड की इकाई न्यु स्वदेशी सुगर मिल का पेराई सत्र 2014-2015 का शुभारम्भ विधिवत् पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने पूजा के उपरान्त डोंगा में गन्ना डालकर पेराई कार्य की शुरूआत की। उसके बाद कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना विनय मिश्र ने बताया न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स ने इस पेराई सत्र के दौरान 1 करोड़ क्विंटल गन्ना की पेराई का लक्ष्य रखा है। हमारे किसान नेता भारतीय किसान संघ के विजय नारायण राव और राजीव वर्मा ने बताया कि चीनी मिल विगत पेराई सत्र 2013-2014 के दौरान करीब 95 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई किया, बावजूद इसके चीनी मिल ने गन्ना किसानों को काफी विलम्ब से भुगतान किया। जिससे किसानों को गन्ना भुगतान के बाद भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस बार किसानों ने उम्मीद जताया है कि मिल प्रबंधन किसान हितों की अनदेखी नहीं करेगा। उधर कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन के निजी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि किसानों की चालान समस्या का हल प्रबंधन ने निकाल लिया है। जिसके तहत किसानों को उनके मोबाईल फोन पर चालान मुहैया कराया जाएगा। लेकिन इसमें भी कुछ किसानों को परेशानी होगी। हालाकि प्रबंधन ने दावा किया है कि भविष्य में
चालान विक्री जैसी समस्या का समुचित निराकरण कर लिया जाएगा।
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल के गौनाहा थाना अन्तर्गत लछनौता गाँव की रीता देवी पति गुड्डू साह ने गौनाहा थानाध्यक्ष को मंगलवार 18 नवम्बर 2014 को आवेदन देकर राजा राम आचार्य समेत करीब आधा दर्जन लोगांे पर घर में घुसकर मारपीट करने और बलात्कार का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस बावत थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण शुक्ल ने बताया कि रीता देवी के आवेदन पर गौनाहा पुलिस ने काण्ड संख्या 121/14 दफा 376, 511 के तहत दर्ज कर लिया है। आवेदन के अनुसार घटना शनिवार 15 नवम्बर 2014 की शाम 4 बजे की हैै। जिसके अनुसार लछनौता गाँव के ही राम केश्वर महतो 30 वर्ष, संजय पटेल 32 वर्ष, नौबत राम 35 वर्ष के साथ मयूर आचार्य 28 वर्ष और राजाराम आचार्य 45 वर्ष के साथ उनकी पत्नी रश्मि आचार्य एक साथ घर में घुसे। उसके बाद मारपीट किया, एक छोटी पेटी जिसमें 7 साड़ी समेत अन्य कपड़े, सोने के आभूषण और तीन सौ रूपये नगद थे ले लिया। मयूर आचार्य ने अपने चालक से कहा कि अनाज की बोरी लेते चलो, उसके बाद घर का सामान तहस-नहस कर दिया। राजाराम आचार्य के कहने पर संजय पटेल ने पीडि़त महिला का हाथ पैर बाँध कर बलात्कार का प्रयास किया। इस दौरान पोहरा मुसहर टोली के लोगों ने शोर मचाया तो सभी लोग उसे छोड़कर फरार हो गये। रीता का आरोप है कि राजा राम आचार्य अत्याचारी जमीन्दार है जो उसे उसकी जमीन से बेदखल करना चाहता है। उसके सहयोगी संजय पटेल पहले से कई मामलों में आरोपी है। पाँच बच्चों व रिक्शा चालक पति के साथ रीता कहाँ जाए, उसने न्याय की गुहार लगायी है।
न्यायालय के आदेश के दस दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई: राजाराम
नरकटियागंज(पच) बेतिया के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजकिशोर पाण्डेय ने एक अधिवक्ता की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा दिलाने के मामले में गौनाहा अंचलाधिकारी समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बावजूद इसके करीब एक पखवारा बीतने को है लेकिन गौनाहा पुलिस ने अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया है। राजाराम आचार्य का कहना है कि लछनौता गाँव में उन्होने खाता 94 खेसरा 222 तथा खाता 2 खेसरा 225 से 11.5 डिस्मिल जमीन 17 जुलाई 2012 को 56 हजार रूपये में पोहरा लछनौता की रीता देवी पति गुडडू साह के हाथों बेचा। उसके बाद उन्होंने दखल व कब्जा रीता देवी को करा दिया। उसके बाद उसकी जमीन पर अंचलाधिकारी, अंचल कर्मी ने रीता देवी, गुडडू साह व अन्य के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत 07 सितम्बर 2014 को 10 डिस्मिल जमीन का फर्जी पीपी के सहारे वादी राजाराम आचार्य की स्वामित्व वाली जमीन पर बलपूर्वक कब्जा दिलाने का प्रयास किया। राजा राम ने कहा है कि रीता देवी के पीपी वाद संख्या 50/08-09 का रिकाॅर्ड जब अंचलाधिकारी कौशल किशोर सिंह से मांगी गयी और पर्चा की सत्यापित प्रति की मांग की गयी तो अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल में उसका रेकर्ड मौजूद नहीं है। इस संबंध में जब गौनाहा थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस के पास न्यायालय का आदेश अभी तक अप्राप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें