विश्व व्यापार मेले से ऍफ़ डी आई को मिलेगा बढ़ावा : मुखर्जी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 नवंबर 2014

विश्व व्यापार मेले से ऍफ़ डी आई को मिलेगा बढ़ावा : मुखर्जी

national-president-inaugurates-india-international-trade-fair
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उम्मीद जताई है कि विश्व व्यापार मेले के आयोजन से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे, रक्षा, बीमा, उत्पादन क्षेत्र में जिस प्रकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की सीमा बढ़ाई गई है उससे भारत पर विदेशी निवेशकों का विश्वास और उत्साह बढ़ा है।

राष्ट्रपति शुक्रवार को प्रगति मैदान में 34वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मेला दुनिया के बड़े उद्योग और व्यापार मेलों में से एक है और इस साल मेले में देश-विदेश से 20 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि मेले में दक्षिण अफ्रीका को भागीदार देश बनाया गया है और थाईलैंड फोकस देश है। वहीं दिल्ली को फोकस स्टेट का दर्जा दिया गया है। इस मौके पर उपराज्यपाल नजीब जंग, केंद्रीय सूक्ष्म व लद्यु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, दक्षिण अफ्रीका की लद्यु उद्योग विकास उपमंत्री एलिजाबेथ, आइटीपीओ चेयरमैन रीटा मेनन आदि उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: