नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना बनाते हुए उनपर करारा हमला किया है। नीतीश ने शुक्रवार को गोपालगंज में अपनी संपर्क यात्रा के दौरान कहा कि अगर मोदी के पास 56 इंच का सीना है तो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। नीतीश ने कहा कि आखिर कहां गया नरेंद्र मोदी का सीना। जो वादे उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान किए थे उसे भी वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान विदेश से कालाधन लाने को लेकर मोदी द्वारा किया गया दावा सिर्फ सिफर ही साबित हो रहा है।
नीतीश ने कहा कि भाजपा सिर्फ देश को गुमराह करने का काम करती है। बिहार के विकास के लिए उसके पास कोई एजेंड नहीं है। भाजपा सिर्फ देश और समाज को बांटना चाहती है। संपर्क यात्रा सिवान पहुंचने पर नीतीश ने कहा कि विरोधी सरकार रहते हुए भी हमने बिहार का सबसे तेज विकास किया। हमने राज्य को विकास की प्रगति पर आगे बढ़ाया है। भाजपा व मोदी की प्राथमिकता में बिहार नहीं है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान कालाधन पर प्रधानमंत्री मोदी और बाबा रामदेव द्वारा दिए गए भाषण का ऑडियो भी लोगों को सुनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें