उमर अब्दुल्ला अपने पैतृक गढ़ गांदेरबल से चुनाव नहीं लड़ेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 नवंबर 2014

उमर अब्दुल्ला अपने पैतृक गढ़ गांदेरबल से चुनाव नहीं लड़ेंगे

नेशनल कांफ्रेंस की ओर से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी होने के साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सीटों के चुनाव को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। सूची के अनुसार उमर अपने पैतृक गढ़ गांदेरबल से नहीं बल्कि दो अन्य सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

उमर ने 2008 में गांदेरबल से विधानसभा चुनाव जीते थे। पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी 22 उम्मीदवारों की सूची में उमर अब्दुल्ला का नाम श्रीनगर के सोनवार और बडगाम के बीरवाह सीट के लिए तय किया गया है।

नेकां ने एक बयान में कहा कि उमर की अध्यक्षता में हुई पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इन नामों की घोषणा हुई है। उमर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उमर के चाचा मुस्तफा कमाल को भी उनके पुराने सीट श्रीनगर के हजरतबल से हटा कर बारामुल्ला के गुलमर्ग भेज दिया गया है। कमाल 1987 और 1996 में हजरतबल सीट से चुनाव जीत चुके हैं।

हालांकि कमाल 2002 और 2008 चुनाव हार गए थे। लेकिन फारूख अब्दुल्ला द्वारा 2008 में हजरतबल सीट खाली करने के बाद हुए उपचुनाव में कमाल को इस सीट से जीत मिली थी। पार्टी ने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर नेकां में शामिल हुए शेख इश्फाक जब्बार को गांदेरबल से टिकट दिया है। जब्बार कांग्रेस के पूर्व मंत्री शेख जब्बार के बेटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: