बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब प्रधानमंत्री बनने की चाहत रखते हैं। मांझी ने बुधवार को कहा कि वह ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गए और किसी दिन प्रधानमंत्री भी बन जाएंगे। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 'विश्व शौचालय दिवस' के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, महादलित परिवार से होने के कारण बचपन से ही मैं ठोकर खाता रहा हूं। ठोकर खाते-खाते मुख्यमंत्री बन गया, कहीं यही ठोकर मुझे प्रधानमंत्री न बना दे।
उन्होंने महादलित परिवारों की चर्चा करते हुए कहा कि महादलित होने के कारण जो भी चाहता है, वही ठोकर मार देता है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई बयानों से चर्चा में रहे मांझी ने पिछले दिनों सवर्णों को विदेशी कहकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया था। इस बयान को जेडीयू के कई नेताओं ने भी समाज विरोधी और समाज को तोड़ने वाला बताया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें