पाकिस्तान ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने काठमांडू में दक्षेस शिखर बैठक के लिए भारत की ओर से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार को ठुकरा दिया है।पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा, 'इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है तो फिर प्रस्ताव को खारिज करने का सवाल नहीं उठता।' उन्होंने कहा कि शरीफ अगले सप्ताह दक्षेस शिखर बैठक में शामिल होंगे।
इससे पहले एक नेपाली अधिकारी के हवाले से खबरों में कहा गया था कि शरीफ काठमांडू में अपनी कार लाएंगे तथा उन्होंने भारतीय बुलेटप्रूफ कार के इस्तेमाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। भारत दक्षेस शिखर बैठक के लिए छह अत्याधुनिक कारें मुहैया करा रहा है, जिनका इस्तेमाल इस बैठक में शामिल होने वाले विश्व नेता कर सकेंगे। यह शिखर बैठक 26 और 27 नवंबर को काठमांडू में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें