शरीफ ने भारत की तरफ से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार ठुकराई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

शरीफ ने भारत की तरफ से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार ठुकराई

pakistan-rejects-bulletproof-car-from-india-for-summit
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की तरफ से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार ठुकरा दी है। यह कार अगले हफ्ते काठमांडू में होने वाले दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन के दौरान इस्तेमाल होनी थी। नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खग नाथ अधिकारी ने बताया, 'शरीफ अपनी कार लेकर आएंगे। बाकी नेताओं के लिए गाड़ियां भारत से आ रही हैं। जब अमेरिकी राष्ट्रपति आते हैं तब वह भी अपनी ही कार इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।'

अधिकारी ने इसे पाकिस्तान की ओर से भारत विरोध में उठाया कदम मानने से इनकार कर दिया। अक्टूबर महीने से अब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हुए हैं। दोनों देशों के बीच सीमा पर जोरदार फायरिंग हुई है, जिसमें दोनों तरफ के नागरिकों की जानें गई हैं। नाराज भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत भी रद्द कर दी थी। दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क का सम्मेलन 26 और 27 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होना है। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल के नेता हिस्सा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: