पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 नवंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

लोक अभियोजन अधिकारी बने नोडल अधिकारी 

पन्ना 19 नवंबर 14/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जिले में आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला लोक अभियोजन अधिकारी को नोडल अधिकारी मनोनीत किया है। उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुरूप समन्वय एवं सहयोग से शिविरों का आयोजन कराएंगे। 

मतदाता सूची में दावे-आपत्तियां एक दिसंबर तक होंगे दर्ज


न्ना 19 नवंबर 14/लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत सभी मतदान केन्द्रों में दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि को बढा दिया गया है। अब दावे-आपत्तियां एक दिसंबर तक प्राप्त करने के उपरांत दावे-आपत्तियों का निराकरण 15 दिसंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया है कि दावे आपत्तियां प्राप्त करने के संबंध में सभी सुपरवाईजरों एवं बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रचार प्रसार मतदान केन्द्र क्षेत्रों में करें जिन मतदान केन्द्रों में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या में अधिक अन्तर है तथा जिन क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थाएं है उन संस्थाओं में 18 से 19 वर्ष के आयु के विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोडे जाएं। आयोग द्वारा समय बढाने के पीछे यह मंशा है कि जिन मतदान केन्द्र क्षेत्रों में मतदाताओं के नाम जुडने से शेष रहे गए है तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के नवीन मतदाता है उनके नाम मतदाता सूची में जोडे जाएं। इसी प्रकार जेण्डर गेप विरूद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी समीक्षा कर प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए।

माकपोल के करने के बाद ही मतदान दल रवाना होंगे

पन्ना 19 नवंबर 14/नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के तहत जिले में नगर परिषद पवई, अमानगंज एवं ककरहटी में प्रथम चरण में मतदान 28 नंवबर को होगा। दूसरे चरण में नगरपालिका पन्ना, नगर परिषद अजयगढ एवं देवेन्द्रनगर मंे मतदान 2 दिसंबर को होगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त ईव्हीएम का उपयोग इन निर्वाचनों में किया जाएगा। जिनकी जांच करके रेण्डमाईजेशन किया जा चुका है। इनकी सीलिंग का कार्य 21 एवं 22 नवंबर को की जाएगी। मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल से सामग्री लेकर मतदानों के लिए प्रस्थान करें। उसके पहले माकपोल करके मशीन सही है यह सुनिश्चित करने के बाद ही मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो। मतदान दलों से मशीन सही होने की सही रिर्पोट प्राप्त कर अभिलेख में सुरक्षित रखी जाएगी। 

उम्मीदवारों की सम्पत्ति तथा शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पन्ना 19 नवंबर 14/पन्ना नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनके सम्पत्ति, देनदारी, शैक्षणिक योग्यता का वितरण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। जिसके अनुसार सभी उम्मीदवारों की देनदारी तथा अपराधिक प्रकरण निरंक है। इण्डियन नेशनल कांगे्रस के उम्मीदवार श्री पुरूषोत्तम जडिया की शैक्षणिक योग्यता बी.फार्मा तथा एम.काम है। उनके पास नगद रूप में 50 हजार रूपये तथा पत्नि के पास 20 हजार रूपये की राशि है। उनके स्वयं के बैंक खाते में सहकारी बैंक में 3 लाख 36 हजार 200 रूपये, एसबीबीजे. बैक में 3 लाख 70 हजार 670 रूपये तथा मध्य भारत ग्रामीण बैंक में 30 हजार रूपये की राशि जमा है। उनके पास 29 हजार 300 रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, टाटा इंडिको कार, 5 तोला सोने के आभूषण मूल्य एक लाख 50 हजार रूपये एवं पत्नी के पास 10 तोला सोना तथा 500 ग्राम चांदी के आभूषण मूल्य 3 लाख 20 हजार रूपये है। उनके पास कुल चल सम्पत्ति 11 लाख 36 हजार 870 रूपये तथा पत्नी के पास 3 लाख 40 हजार रूपये की है। श्री जडिया के पास अचल सम्पत्ति के रूप में 5 कृषि भूमि 5.68 हेक्टेयर, कृषि भूमि 10 एकड, एक आवासीय मकान 24 वर्गफुट है। कुल अचल सम्पत्ति 20 लाख रूपये की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मोहनलाल कुशवाहा की शैक्षणिक योग्यता एमए.एलएलबी तथा बीएड है। श्री कुशवाहा के पास नगद रूप में एक लाख 72 हजार रूपये तथा पत्नी के पास एक लाख 42 हजार एवं आश्रितों के पास 52 हजार रूपये की राशि है। उनकी कुल चल सम्पत्ति 8 लाख 77 हजार रूपये, पत्नी के पास 10 लाख 29 हजार रूपये तथा आश्रितों के पास एक लाख 73 हजार रूपये की है। इसमें स्टेट बैंक में 67 हजार रूपये तथा एसबीबीजे बैंक में 86 हजार रूपये जमा, एक लाख रूपये बीमा पालिसी तथा 2 लाख रूपये की एफडी है। एक वाहन हीरो होण्डा मोटर साईकिल, आभूषण 40 ग्राम सोना मूल्य एक लाख 10 हजार रूपये तथा एक बंदूक मूल्य 80 हजार रूपये की है। पत्नी के नाम इलाहाबाद बैंक में 92 हजार रूपये, एफडी 2 लाख रूपये, आभूषण 210 ग्राम सोना मूल्य 5 लाख 25 हजार रूपये तथा 2 किलो ग्राम चांदी मूल्य 70 हजार रूपये एवं आश्रितों के बैंक खाते में 79 हजार रूपये तथा 42 हजार रूपये की राशि जमा है। श्री कुशवाहा की अचल सम्पत्ति 40 लाख रूपये की है। जिसमें टिकुरिया मो. में कृषि भूमि तथा पुस्तैनी मकान शामिल है। बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार श्री अम्बिया खान की शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास है।  उनके स्वयं के पास एक लाख रूपये तथा पत्नी के पास 50 हजार रूपये की नगद राशि है। उनके बैंक खाते में एक हजार रूपये जमा है। उनकी कुल चल सम्पत्ति एक लाख एक हजार रूपये की है। उनके पास कोई अचल सम्पत्ति नही है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री सरफराज अहमद खान की शैक्षणिक योग्यता एम.काम है। उनके पास नगद रूप में 40 हजार रूपये तथा पत्नी के पास 20 हजार रूपये है। उनके मध्यांचल बैंक के खाते में 696 रूपये जमा है। उनके पास कुल 4 मारूति बेन मूल्य 4 लाख 85 हजार रूपये है। उनकी कुल चल सम्पत्ति 5 लाख 25 हजार 696 रूपये है। उनकी पत्नी की चल सम्पत्ति एक लाख 10 हजार रूपये है। जिसमें 2 तोला सोना तथा चांदी के आभूषण शामिल है। उनकी अचल सम्पत्ति निरंक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी श्री मोहनलाल की शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीण है।  उनके पास कुल 10 हजार रूपये की चल सम्पत्ति तथा पत्नी के पास एक लाख 20 हजार रूपये की चल सम्पत्ति है। जिसमें 10 हजार रूपये नगद तथा 50 हजार रूपये बैंक खाते में जमा है। इनकी अचल सम्पत्ति निरंक है। 

कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 19 नवंबर 14/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी को नगरीय निर्वाचन के लिए कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी सभी नगरीय निकायों के निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र समय सीमा में जारी करेंगे। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के लिए केन्द्र निर्धारित कर सर्वसंबंधित को सूचित करेंगे। मतपत्र सत्यापन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने का दायित्व भी निर्वहन करेंगे। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन की जानकारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की पर्यवेक्षण शाखा में जमा कराएंगे। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 21 नवंबर को

पन्ना 19 नवंबर 14/जनपद पंचायत गुनौर की कृषि स्थाई समिति की बैठक 21 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे से जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता सभापति श्रीमती मीरा सिंह भदौरिया करेंगी। बैठक में कृषि, उद्यानकी, पशुपालन, मछली पालन तथा सहकारिता विभाग की समीक्षा की जाएगी। 

हर व्यक्ति आदर्श बने तभी महेबा होगा आदर्श गांव-सांसद
  • सांसद ने महेबा ग्राम पंचायत को लिया गोद-बनेगी आदर्श पंचायत 

पन्ना 19 नवंबर 14/सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत खजुराहो क्षेत्र के सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने पन्ना जिले की महेबा ग्राम पंचायत का चयन किया है। इस योजना का गांव में विधिवत शुभारंभ किया गया। सांसद श्री सिंह ने गांव के बुजुर्गो तथा बेटियों का माल्यार्पण करके सम्मान करते हुए योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव के चहुमुखी विकास की कार्ययोजना अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ गांव की पुलिस चैकी तिराहे में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप महेबा में विकास के सभी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। आमजनता के सहयोग से ही महेबा आदर्श ग्राम पंचायत बनेगी। इसके लिए अधोसंरचना विकास तथा संसाधनों से कही अधिक आवश्यक है कि गांव के हर व्यक्ति मंे विकास का मजबूत इरादा हो। साफ सफाई तथा गांव को सुन्दर बनाने में हर व्यक्ति सहयोग दें। आपसी भेदभाव भूलकर शांति के साथ गांव का विकास करें। यहां का हर व्यक्ति यदि आदर्श आचरण करने लगेगा तो महेबा अपने आप आदर्श ग्राम पंचायत बन जाएगी। संस्कारवान शिक्षित और मर्यादित आचरण करने वाले व्यक्तियों से ही गांव का विकास होगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना की जिम्मेदारी मेरी है। मैं यहां माला पहनने नही आया हूूॅं। मैं तो सभी अधिकारियों और ग्रामवासियों का अभिनन्दन करने आया हॅू। आप सबके प्रयासों से ही महेबा आदर्श ग्राम पंचायत बनेगी। इसमें पूरी कार्ययोजना बनाकर सडक, पेयजल व्यवस्था, सिंचाई, गलियों का निर्माण, भवन निर्माण, बस स्टैण्ड, हाट बाजार, सामुदायिक भवन तथा अन्य आवश्यक निर्माण कार्य कराए जाएंगे। गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान, गांव के तालाबों की सफाई तथा सौन्दर्यीकरण एवं पंचायत भवन का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि हमें हांथ फैलाने की शर्मनाक आदत छोडनी होगी। अपने संसाधनों तथा स्वाभिमान के साथ विकास के प्रयास करने होंगे। सभ्यता तथा अच्छा आचरण सम्पत्ति से नही आता है अच्छे आचरण और संस्कार से विकास होता है। समारोह में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र की 8 विधान सभाओं में से केवल महेबा को आदर्श ग्राम योजना में चुना गया है। यह इस गांव का सौभाग्य है। गांव में इस योजना से विकास के सभी कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यो को पूरा करने में आमजनता भी सक्रिय भागीदारी निभाए। जनता के सहयोग और परिश्रम के बिना गांव का विकास संभव नही है। शासन की हर योजना का लाभ इस गांव को मिलेगा। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि सांसद ग्राम विकास योजना के प्रावधानों को पूरी तरह से महेबा में लागू किया जाएगा। गांव में अधोसंरचना विकास, हर पात्र हितग्राही को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने, गांव में स्वरोजगार तथा आर्थिक विकास एवं गांव को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। इन कार्यो में आमजनता भी अपना योगदान दें। कार्यक्रम में पुलिस अध्ीाक्षक आईपी. अरजरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम गुनौर आर.एस. बाकना, श्री सतानन्द गौतम, श्री जय प्रकाश चतुर्वेदी, सभी जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: