सीलिंग स्टाफ का प्रषिक्षण आज
राजगढ 18 नवम्बर,2014 नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के अन्तर्गत मतगणना उपरान्त सीलिंग हेतु रिटर्निग अधिकारी स्तर पर नियुक्त किए गए ईवीएम सीलिंग दलों का जिला स्तरीय प्रषिक्षण 19 नवम्बर 2014 को जिला पंचायत सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा द्वारा नगरीय निकायों के समस्त रिटर्निग आफीसरों को निर्देषित किया गया है कि वे सीलिंग दल को तथा सुपर मास्टर ट्र्ेनर्स को जिला स्तरीय प्रषिक्षण में उपस्थित होने हेतु निवार्यतः निर्देषित करें ।
गुणवत्तापूर्ण हो प्रषिक्षण-जिला निर्वाचन अधिकारी, मतदान दलों का द्वितीय प्रषिक्षण 21 एवं 22 को
राजगढ 18 नवम्बर,2014 नगर पालिका/नगर परिषद के आम निर्वाचन 2014 से संबंधित द्वितीय चरण का प्रषिक्षण निकाय स्तर पर 21 नवम्बर 2014 को खिलचीपुर,पचोर,जीरापुर,बोडा,कुरावर एवं माचलपुर में तथा 22 नवम्बर को ब्यावरा,राजगढ,नरसिंहगढ,सुठालिया,तलेन तथा खुजनेर में आयोजित किया जाएगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार ष्षर्मा ने नगरीय निकाय के समस्त रिटर्निग आफीसरों से कहा है कि वे निर्धारित तिथियों में रखे गये प्रषिक्षण से संबंधित मास्टर ट्र्ेनरों,मतदान दल सदस्य, कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित करें । प्रषिक्षण स्थल पर प्रोजेक्टर एवं लेपटाप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें । मतदान दलों को 50-50 की संख्या के मान से प्रथक-प्रथक कक्षों की व्यवस्था करें । प्रषिक्षण का फीडबैक अनिवार्य रूप से लें तथा प्रषिक्षण कार्यक्रम की मानिटरिंग करें ताकि प्रषिक्षण की गुणवत्ता बनी रहे ।
पुलिस लाइन मतदान केन्द्र पर हुआ माॅकपोल, हाथ ठेले में इलेक्ट्र्ानिक वोटिग मषीन रखकर मास्टर ट्र्ेनर द्वारा दी गई जानकारी
राजगढ 18 नवम्बर,2014 नगरीय निकाय निर्वाचन मंें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में माॅकपोल कराया गया । इसके पूर्व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं व जन षिक्षकों सहित आईआईएम इन्दौर के 15 प्रषिक्षु विद्यार्थियों ने ढोल-ढमाके के बीच मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए बाराद्वारी क्षेत्र में रैली निकाली । रैली का ष्षुभारम्भ डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अंजली ष्षाह ने किया । बाद में मतदान केन्द्र पर माॅकपोल आयोजित कर स्थानीय मतदाताओं को ईवीएम का प्रषिक्षण दिया गया । इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा ने षिक्षकोे,विद्यार्थियों तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित प्रबंधन की षिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के जागरूकता अभियान की प्रषंसा की और अपील की कि आगामी नगरपालिका चुनाव में निष्पक्ष व निडर होकर,षत प्रतिषत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जाग्रत करने के लिए सतत प्रयास करें । उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन स्थित मा.वि. मतदान केन्द्र को आदर्ष मतदान केन्द्र के रूप में तैयार करने के लिए टेन्ट लगाकर कुर्सियां,छाया व बैठने की व्यवस्था की गई थी । मतदाताओं की सुविधा के लिए पानी का टेंकर और नल की व्यवस्था भी की गई । मतदान कक्ष को फूलो से सजाया गया । ष्षाला के मैदान व दालान में रंगोली बनाकर आकर्षक बनाया गया । माॅकपोल के लिए षिक्षकों का मतदान दल बनया गया । उपस्थित व्यक्तियों को मतदान का महत्व बताया गया और उनसे अपील की गई कि वे अपने परिवार और पडोस के मतदाताओं को अनिवार्य व नैतिक मतदान के लिये प्रेरित करें । स्काउट के विद्यार्थियों ने मतदान केन्द्र की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गई । कार्यक्रम में बीएलओ श्री नीतिष ष्षर्मा,विजय नागर, सहित षिक्षकों ने सराहनीय सहयोग दिया । आभार प्रदर्षन जन षिक्षक श्री कमल बासोदिया ने किया । मास्टर ट्र्ेनर श्री सत्यनारायण ष्षर्मा ने इलेक्ट्र्ानिक वोटिंग मषीन का प्रषिक्षण दिया ।
इस मौके पर डिप्टी रिटर्निग आफीसर राजगढ नगरीय निकाय श्रीमति अंजली ष्षाह,नगर पालिका सीएमओ श्री आर.पी.नायक,श्री संजीव सक्सेना,श्री चन्दरसिंह,श्री कमल बासोदिया, श्री ओम पाटोदिया, श्री सौरभ दुबे, श्री डी.एल. मालवीय,श्री कुषल राव,श्री ओम जोषी सहित विद्यालय के सभी षिक्षक,बीएलओ व आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें