सराय स्कूल के मतदान केन्द्र पर ‘‘मॉकपोल‘‘ का आयोजन
- मतदान केन्द्र से जुड़े वार्डाे में रैली निकाली गई
राजगढ़ 20 नवंबर,2014 नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय सराय में जागरूकता रैली का आयोजन ढोल-ढमाकों के साथ किया गया । रैली का शुभारंभ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आर.पी.अहिरवार ने किया । इस अवसर पर सेन्स नोडल अधिकारी श्री के.के.नागर , सेक्टर अधिकारी, जनषिक्षक श्री चंदरसिंह , कमल बासोदिया, कुषलराव व गांधी माध्यमिक शाला पुरा के प्रधानाध्यापक श्री वीरेन्द्र विजयवर्गीय , प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सी.एस.सोजनिया, श्री डी.एल.मालवीय, सी.एम.ओ. श्री आर.पी.नायक व संजीव सक्सेना मौजूद थे। रैली में नगर की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताएं, दोनो विद्यालयों के षिक्षक-षिक्षिकायें, बूथ लेबल ऑफीसर तथा स्काउट व रेडक्रास के विद्यार्थियों ने भागीदारी की । आई.टी.आई के प्राचार्य श्री प्रकाष व 15 विद्यार्थियों ने कालाखेत , पुराना बस स्टेण्ड तथा पुरा क्षेत्र के मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए मतदाताओं को आमंत्रित किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा ने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए , मतदान केन्द्र को आदर्ष मतदान केन्द्र के रूप में तैयार करने के लिए प्राथमिक विद्यालय सराय के षिक्षक -षिक्षिकाओं को बधाई दी। उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं , षिक्षकों , बीएलओ व उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि सभी एक जागरूक नागरिक की भूमिका में हैं। मतदान से सही प्रतिनिधि का चुनाव करना न सिर्फ व्यक्तिगत अधिकार है, बल्कि देष के प्रति बड़ी जवाबदारी भी है। श्री वर्मा ने कहा कि सबकी जवाबदारी है कि वे स्वयं भी मतदान करें और आस-पड़ोस के लोगों व परिवार के सदस्यों को भी मतदान के लिए आवष्यक रूप से प्रेरित करें। उन्होने विद्यार्थियों से कहा , कि वे अपने परिवार के लोगों को अनिवार्य एवं नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें