बिहार सरकार के मंत्री रमई राम का पुतला दहन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014

बिहार सरकार के मंत्री रमई राम का पुतला दहन किया

  • आंदोलन मंच से जुड़े लोगों ने पुतला फूंका

ramai-raam-statue-burn-bihar
पटना। गांधी मैदान कारगिल चैक स्थल पर ‘आंदोलन मंच’ के बैनर तले दो दिवसीय अनशन/उपवास आंदोलन किया गया। 19 नवम्बर को दोपहर में मंत्री रमई राम का पुतला फूंक दिए। मौके पर मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधान सभा क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। मंत्री बोचहां विधान सभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। आंदोलन मंच के नेताओं का कहना है कि मंत्री जी 40 साल से विधायक हैं। कोई 20 साल तक मंत्री पद पर काबिज रहे। आरक्षित श्रेणी से विधायक बने मंत्री जी किसी भी समुदाय का भला नहीं कर रहे हैं। अभी तक किसी तरह की कारगर नीति भी नहीं बना पाए हैं। इनके कार्यक्षेत्र में विकासमय कार्य नहीं हुआ, जिसके कारण किसी तरह की उपलब्धि भी नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री का उपलब्धि एकमात्रः भ्रष्टाचार में ही है। अपने रिश्तेदारों के नाम से गुप्त संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। आरक्षण का लाभ उठाकर राजनीति में वरिष्ठ बनने में विश्वास करते हैं। 

ramai-raam-statue-burn-bihar
वर्तमान में मंत्री जी के घर में कार्य करने वाले नौकर आनन्दू पासवान के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। यह सारी मानवीयता की सीमा पार कर दी है। इतना करने के बाद भी खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी द्योषित करते रहते हैं। इस परिस्थिति में उनके चरि? को बेनकाब करने के लिए इनके ही क्षेत्र की जनता राजधानी पटना में आकर उनके चरित्र का विरोध करके पुतला दहन कर दिया। इस अवसर पर मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, उपेन्द्र तिवारी, मो. तैयब अंसारी, चन्द्रकेश चैधरी और राम सकल ंसिंह थे। 



आलोक कुमार
पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: