गुरुवार को डॉलर के प्रति रुपए के मूल्य में फिर भारी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को रुपया नौ महीने में अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है। बाजार के बंद होते समय बुधवार को इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में इसका मूल्य 61.96 रुपए प्रति डॉलर था। गुरुवार को बाजार खुलते समय यह 62.03 के मूल्य पर था। बाद में 10.30 बजे तक 62.22 रुपए प्रति डॉलर की भारी गिरावट दर्ज की गई। देर सुबह की डील्स में रुपया 61.22 से 62.03 रुपए के बीच रहा।
डीलरों ने बताया कि अन्य देशों की करंसी के मुकाबले में डॉलर के मजबूत होने और इंपोर्टरों के बीच डॉलर की उच्च मांग से रुपए में गिरावट आई है। संभावना है कि इस सत्र के दौरान रुपया 61.90-62.30 के बीच व्यापार करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें