सचिन ने किया सरिता का समर्थन सरकार से साथ देने का आग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

सचिन ने किया सरिता का समर्थन सरकार से साथ देने का आग्रह

sachin-tendulkar-support-sarita-devi
वर्तमान समय में अस्थायी रूप से निलंबित मुक्केबाज सरिता देवी को बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर का समर्थन मिला है जिन्होंने खेल मंत्री को लिखे पत्र में इस अनुभवी मुक्केबाज का साथ देने का आग्रह किया है ताकि उसका करिअर बीच में ही समाप्त नहीं हो। राज्यसभा सदस्य सचिन ने खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को 15 नवंबर को लिखे पत्र में कहा है कि वे इन रिपोर्टों से परेशान हैं कि सरिता पर प्रतिबंध लग सकता है जिससे उसका करिअर खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने लिखा है कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया तत्काल इस मामले पर गौर करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें भरपूर समर्थन मिले ताकि उनका करिअर खतरे में नहीं पड़े और बीच में ही समाप्त नहीं हो।

सरिता दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेले गये एशियाई खेलों में महिलाओं के 60 किग्रा. के सेमीफाइनल में हार गई थीं। उन्होंने पदक वितरण समारोह में विरोध स्वरूप अपना कांस्य पदक दूसरी बॉक्सर को देने की कोशिश की थी। वे विवादास्पद फैसले से निराश थीं और उन्होंने पदक के लिए अपनी गर्दन नीचे नहीं की। इसके बाद उन्होंने पदक लिया और उसे अपनी साथी खिलाड़ी पार्क जि ना के गले में डाल दिया जिन्हें उन दोनों के सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता घोषित किया गया था। रजत पदक जीतने वाली दक्षिण कोरियाई मुक्केबाज ने इसके बाद सरिता को कांस्य पदक वापस लौटाने की कोशिश की थी।

सचिन ने कहा कि खिलाड़ी होने के कारण वे सरिता की भावनाओं को समझ सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि खिलाड़ी होने के कारण मैं समझ सकता हूं कि सरिता देवी किस भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरी होगी जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इसके बाद उन्होंने खेद जताया और वे अपना करिअर जारी रखने के लिए एक और मौके की हकदार हैं। सचिन ने कहा कि मणिपुर की इस मुक्केबाज को उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने व्यवहार के लिए पहले ही माफी मांग ली है।

उन्होंने लिखा है कि आपको पता होगा कि उन्होंने अपनी खेल भावना के विपरीत किए गए व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। एक देश के रूप में हमें इसके लिए अपनी तरफ से हर तरह के प्रयास करने चाहिए कि सरिता देवी को माफ किया जाए और उन्हें उच्च स्तर पर मुक्केबाजी का अपना कौशल दिखाने की अनुमति मिले। सचिन ने सोनोवाल से आइबा के सामने सरिता का मामला रखने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ और मुक्केबाजी महासंघ के सीनियर अधिकारियों की टास्क फोर्स गठित करने पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा है कि वर्तमान प्रक्रिया की सीमित जानकारी होने के कारण मैं आपकी अगुवाई में भारतीय ओलंपिक संघ, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कानूनी जानकारी रखने वाले सीनियर अधिकारियों की टास्क फोर्स गठित करने का आग्रह करता हूं।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इस टास्क फोर्स का उद्देश्य सरिता देवी के बचाव में उचित तर्क पेश करके मुक्केबाजी की सर्वोच्च संस्था द्वारा उनके करिअर को किसी तरह के नुकसान पहुंचाने के संभावित प्रयास को रोकना होना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि सरिता देवी उन खिलाडिय़ों में शामिल हैं जो देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं और भारत सहित विभिन्न सहयोगियों से हर तरह के समर्थन का हकदार है। सचिन ने मंत्री से जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस मामले पर गौर करके तुरंत कोई कार्रवाई करोगे।

कोई टिप्पणी नहीं: