सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 नवंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 नवम्बर)

कलेक्टर की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक होगी

सीधी 19 नवम्बर 2014  कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 20 नवम्बर को शिक्षा विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक जिला पंचायत सभागार में दोपहर एक बजे से आयोजित होगी। बैठक में समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री के प्राचार्य मौजूद रहेंगे।

जन-धन योजना के तहत बैंकर्स प्रो-एक्टिव होकर खोलें खाते-कलेक्टर

कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विगत दिवस प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिले के बैंकर्स द्वारा परिवारों के खाते खोले जाने के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बैंकर्स प्रो-एक्टिव होकर प्रत्येक परिवार का खाता खोलें तथा उन्हंे बैंक से जोड़े। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दास, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमर सिंह एवं समस्त बैंकर्स उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिले के 68 हजार 221 परिवारों के खाते खोले जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था लेकिन बैंकर्स परिवारों के खाते खोले जाने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। यह आपत्ति जनक है। प्रधानमंत्री जनधन योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। परिवारों के खाते खुल जाने पर छात्रवृत्ति, पेंशन एवं अन्य स्वत्वों का आनलाइन भुगतान करने में सहूलियत होगी। अतः बैंकर्स ग्रामों में लगने वाले शिविरों में जाकर खाते खोलें। बैंकर्स द्वारा अब तक केवल 78 हजार 772 व्यक्तिशः खाते खोले गये हैं। यह संतोषजनक स्थिति नहीं है। जबकि प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ना है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण भी बैंकर्स  स्वीकृत और वितरित नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना एवं बेरोजगारों को स्वरोजकारी बनाने के लिए भी प्रकरण एवं ऋण राशि स्वीकृत नहीं की जा रही है। यहां तक की उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण की अंतिम किश्त देने में अनावश्यक रूप से आपत्ति लगायी जाती है। यह गंभीर स्थिति है। बैंकर्स लोगों के हित के लिए सकारात्मक काम करें। 

दो बकायादारों की टाटा सफारी वाहन जप्त की गई

सीधी 19 नवम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा बैंकों के बकायादार ऋणियों द्वारा ऋण राशि की किश्तें नियमित रूप से जमा न करने पर सख्ती बरतने के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के दो बकायादारों की टाटा सफारी वाहन जप्त की गयी। नौढि़या ग्राम के वीरेन्द्र सिंह ने टाटा सफारी वाहन क्रय करने के लिए सहकारी बैंक सीधी से ऋण लिया था। उनके द्वारा ऋण की किश्तें जमा न करने के कारण यह राशि बढ़कर 14 लाख तीन हजार चार सौ छप्पन रूपये हो गयी है। टाटा सफारी का क्रमांक एम.पी.-53-टी.ए. 0711 है। इसे जप्त कर लिया गया है। आगे वाहन के नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार पड़ैनियाखुर्द ग्राम के सुनील सिंह ने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सीधी से टाटा सफारी वाहन खरीदने के लिए वर्ष 2009-10 में कर्ज लिया था। इस वाहन का अब तक 7 लाख 25 हजार रूपए की राशि शेष है। टाटा सफारी का क्रमांक एम.पी. 53-सी.ए. 1295 है। इसे भी जप्त करने की कार्यवाही की गई। जप्ती की कार्यवाही प्रभारी एस.डी.एम. जे.पी.यादव एवं नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने की। इस वाहन को जप्त करते ही वाहन मालिक सुनील सिंह ने 24 घंटे के अंदर चार लाख 75 हजार रूपए एक मुश्त जमा करने की सहमति दी। उनके द्वारा 4 लाख 75 हजार रूपए जमा करते ही टाटा सफारी वाहन उन्हें वापस कर दिया गया।

आज कुसमी में लगेगा निःशक्तजनों का परीक्षण शिविर

सीधी 19 नवम्बर 2014   आज 20 नवम्बर को जनपद पंचायत कुसमी में निःशक्तजनों का परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। कुसमी में आयोजित शिविर में निःशक्तजनों का परीक्षण के साथ ही मेडिकल बोर्ड द्वारा विकलांगता प्रमाण-पत्र भी दिया जा रहा है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अपील की है कि समस्त जनपदों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में निःशक्तजनों को लाकर परीक्षण कराया जायंे ताकि आगामी शिविरों में उन्हें कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिये जा सकें।समाजिक न्याय विभाग के उप संचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि 21 नवम्बर को रामपुर नैकिन में एवं 22 नवम्बर को मझौली में शिविर आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री श्री चैहान 24 नवम्बर को सीधी आयेंगे

सीधी 19 नवम्बर 2014     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 24 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे निजी विमान से चलकर प्रातः 10.40 बजे सीधी जिले के पनवार हवाई पट्टी पहुॅचेंगे। मुख्यमंत्री यहाॅ से प्राइवेट हेलीकाप्टर से सिंगरौली जिले (बैढ़न) के लिए प्रातः 10.45 बजे रवाना होंगे तथा दोपहर 11.15 बजे बैढ़न पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान बैढ़न से दोहपर 12.25 बजे रीवा के लिए प्रस्थित होकर एक बजे रीवा पहुचेंगे वहां स्थानीय कार्यक्रमें शामिल होने के पश्चात 4.35 बजे रीवा से सतना के लिए रवाना होंगे तथा 4.50 बजे सतना पहुंचेंगे। वहाॅ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा वहां से रात्रि 7.05 पर खजुराहो के लिए प्रस्थित हो जायंेगे।

पेड न्यूज पर रहेगा प्रतिबंध-सी.ई.ओ.
  • जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 19 नवम्बर 2014     जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दास मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगर परिषद रामपुर नैकिन में हो रहे नगरीय निकाय के निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया मे किसी भी प्रकार की पेड न्यूज प्रकाशित न की जाये इसकी निगरानी की जाये। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन किया जाये। बैठक में समिति के सचिव अरूण मिश्रा, सदस्य नन्दलाल सिंह, शिव प्रसाद सोनी, तहसीलदार आर.पी.त्रिपाठी एवं स्थानीय निर्वाचन के सुपरवाइजर श्री शर्मा उपस्थित थे। जिला पंचायत सचिव श्री बुन्दास ने निर्धारित प्रपत्रों में नियमित रूप से जानकारी भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रिंट लाइन प्रकाशक के बगैर यदि पोस्टर एवं पम्पलेट प्रकाशित किए जाते हैं तो वह भी पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगा। स्थानीय चैनल में यदि विज्ञापन प्रसारित करना है तो उसके लिए निर्धारित प्रपत्र में प्रमाणन के लिए आवेदन दिया जाये। 

 कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही-कलेक्टर
  • ग्रामीण विकास विभाग की आगामी समीक्षा बैठक 29 को 

sidhi news
सीधी 19 नवम्बर 2014   जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की मैदानी अमले सहित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि कार्य में लापरवाही न बरते। सौपे गए दायित्वों का समय पर पालन सुनिश्चित किया जावे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व जनपद स्तरीय अमला तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यात्रिकी सेवा एवं तकनीकी अमला उपस्थित रहा। ग्रामीण विकास विभाग की तकनीकी अधिकारियों सहित आगामी समीक्षा बैठक निर्धारित बिन्दुओ अनुसार 29 नवम्बर 2014 को जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजेे निर्धारित की गई है।  कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत डीपीआर फ्रीजिंग का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किया जावे। कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर जारी कर पोर्टल पर अपलोड कराया जावे। शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाये। उन्होने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपयंत्रियों के विरूद्ध परिनिन्दा की शास्त्रि अधिरोपित करने तथा संविदा उपयंत्रियों को कारण बताओं जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि मर्यादा अभियान के कार्या के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवाबदार होगे। नलजल योजना वाले ग्रामों के अतिरिक्त हितग्राही चाहे तो ऐसे हितग्राहियों के यहाॅं भी शौचालय का निर्माण कराया जावे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साप्ताहिक रूप से क्षेत्रीय बैकर्स से मिले व बैठक करके स्वीकृत प्रकरणों का वितरण व नये प्रकरणो की शतप्रतिशत स्वीकृति कराये। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह कार्यक्रम हेतु दिनांकों का पूर्व निर्धारण कर ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। विवाह सहायता राशि व दी जाने वाली सामग्री का समय पर वितरण सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायत अतर्गत विध्य विकास के कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जावे। जनसुनवाई, पीजी तथा सीएम हेल्प लाइन शिकायतों का समय पर निराकरण किया जावे। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी पंचायते जहाॅ निर्माण कार्यो की बकाया राशि, राशियों का अपव्यय अर्थात कार्यो में व्यय राशि के विरूद्ध मूल्यांकन के अंतर की राशि वसूली की जावे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 5 दिसम्बर 2014 तक ऐसी वित्तीय अनियमितता वसूली आदि कार्यवाही हेतु सबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) न्यायालय मंे विधिवत प्रकरण बनाकर को प्रस्तुत करे। पंचायत के बकायादार व्यक्ति को पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित करने की कार्यवाही की जावेगी। 

25 नवम्बर से हल्ला बोल, जाॅब-कार्ड फर्जी बाडा का पोल खोल आंदोलन
  • पुलिस चैकी सेमरिया में धरने का ज्ञापन , सौंपा कलेक्टर को

मजदूरों को मजदूरी के लिए सहरों को पलायन न करना पडे उनके गांव में ही काम मिले इसके लिये महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना शुरू की गई। प्रत्येक मजदूर को साल में 100 दिन का काम उपलब्ध हो सके इस हेतु पर्याप्त रूपया भी गांवों को दिया गया। किन्तु इस गरीव-मजदूर हितैषी योजना में कथित जन प्रतिनिधि तथा सरकारी कर्मचारी अधिकारी राहु-केतु बन कर ग्रहण जैसे लग गए। इस योजना से कराये गये कार्य जादा तर कागजों में हुए। जहाॅ मजदूरांे ने कार्य किया वहां मजदूरों को आधी-अधूरी मजदूरी भुगतान की गई। जो कार्य हुआ भी उसकी गुणवत्ता अत्यंत घटिया रही। जादातर कार्य मसीनों से करा कर फर्जी मजदूरों का नाम लिखकर राशि आहरित की गई । मृतकों का नाम शासकीय कर्मचारियों का नाम भी मजदूरों की सूची मे लिखकर भुगतान प्राप्त किया गया। सीधी जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के कई कई लाख रूपये तथा कुछ पंचायतों में तो करोड़ों रूपये की आधा-धुंध लूट हुई। समय-समय पर जन संगठनों द्वारा मीडिया द्वारा स्वयंम मजदूरों द्वारा इस लूट का पर्दाफास किया जाता रहा है, पर न तो गरीबों मजदूरों के हक की लूट पर लगाम लगी न ही लुटेरों के विरूद्ध कोई दण्डात्मक कार्यवाही ही हुई । कार्यवाही करे कौन ? कार्यवाही करने के दायित्ववान सरपंच, सचीव, बैक मैनेजर , जनपद सी.ई.ओ, सबइंजीनियर, एस.डी.ओ, जिला पंचायत सी.ई.ओ कलेक्टर, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सहित स्थानिय छोटभैया पार्टी के कार्य कर्ता सभी इस बंदर बांट में सहभागी हैं। रोजगार गारंटी योजना मंे ब्यापक भ्रष्टाचार पर रोंक लगाने, भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही एवं लूटी गई राशि को वापस किए जाने हेतु टोकों-रोकों-ठोकों क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा दिनांक 25 नवम्बर 2014 से पुलिस चैकी सेमरिया के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना करने का निर्णय किया गया है। जिस संवंध का ज्ञापन आज कलेक्टर सीधी को क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में सांैपा गया। ज्ञापन-पत्र मंे मांग की गई है कि म.प्र. रोजगार गारंटी योजना के जाॅव-कार्डधारी मजदूरों की जो मजदूरी फर्जी तरीके से मजदूरों के बैंक खाते से निकाली गई है उसे वापस दिया जाय तथा फर्जीवाडे के दोषियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया जाय। मृतकों एवं शासकीय कर्मचारियों का जाब कार्ड बनाकर रूपया निकालने के दोषियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम हो। मजदूरों को नया जाॅब-कार्ड प्रदान किया जाय। शौचालय निर्माण, पशु सडे निर्माण, इंद्रा आवास में फर्जीवाडा करने वालों पर एफ.आई.आर किया जाय। ग्राम पंचायत रामगढ नं. 1 के सरपंच सचिव के विरूद्ध कमिश्नर रीवा द्वारा दिनांक 14.09.12 को एफ.आई. आर हेतु कलेक्टर सीधी को आदेशित किया गया है तत्काल एफ.आई.आर किया जाय। नायब तहसीलदार सर्लिक हनुमानगढ का कार्यालय पूर्ववत सीधी मंे संचालित किया जाय। सोन नदी के ’’मंगर घडियाल अभयारण’’ क्षेत्र से विभागीय सांठ-गांठ से अंधा-धुंध अवैध रेता की निकासी हनुमानगढ अंचल से की जा रही है। अवैध रेता निकासी वंद की जाय तथा दोषियों के विरूद्ध राष्टीय संपदा नष्ट करने का अपराध पंजीबद्ध किया जाय, आदी मांगों सहित  10 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन-पत्र है।

कोई टिप्पणी नहीं: