प्रभारी मंत्री श्री सिंह आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
सीधी 20 नवम्बर 2014 आदिमजाति, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह 20 नवम्बर को रात्रि 7 बजे सीधी आयंेगे। मंत्री श्री सिंह 21 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रोटोकाल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवम्बर को रात्रि 8 बजे मंत्री बिरसिंहपुर जिला उमरिया के लिए रवाना हो जायेंगे।
जिला मुख्यालय से चिकित्सा विशेषज्ञ मरीजो को देंगे परामर्श
सीधी 20 नवम्बर 2014 जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सा विशेषज्ञ ैज्ञल्च्म् के माध्यम से सिविल सर्जन कक्ष से प्रातः 10 बजे से एक बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इस संबंध में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने विशेषज्ञों को निर्देश दिए हैं तथा डियूटी आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि डा0 दीपारानी इसरानी प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को समस्त सामुदायिक केन्द्रों में, डा0 मन्जू सिंह शनिवार एवं मंगलवार को, डा0 सुनीता तिवारी बुधवार को एवं डा0 प्रभा तिवारी गुरूवार को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श देंगी। इसका सीधा लाभ ऐसे मरीजों को होगा जिन्हें चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की आवश्यकता तो है लेकिन वे गरीबी एवं आर्थिक अभाव के कारण जिला चिकित्सालय नहीं आ पाते उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही परामर्श मिल जायेगा।
स्टापडैमों में कड़ी शटर लगाने का अभियान चलायें-कलेक्टर
सीधी 20 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि जिले में विभिन्न मदों सांसद निधि, विधायक निधि, आई.ए.पी., जिला पंचायत, आदिवासी विकास परियोजना तथा अन्य मदों द्वारा निर्मित किये गये स्टापडैम एवं चेैक डैम में कड़ी शटर लगाने का अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा है कि जिले में स्टापडैम एवं चैक डैम तो बनाये गये हैं लेकिन किसी में भी कड़ी शटर नहीं लगाया गया है इससे पानी व्यर्थ बह जाता है और इसकी उपयोगिता समाप्त हो जाती है। वर्षा ऋतु समाप्त हो चुकी है, नदी नालों में पानी का बहाव है। अतः भविष्य में पानी की उपलब्धता के लिए स्टापडैम एवं चैक डैम में कड़ी शटर लगाकर पानी रोकने का विशेष अभियान चलाया जाये।
मध्यान्ह भोजन वितरण में स्वच्छता एवं शालीनता अपनायें-कलेक्टर
सीधी 20 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन एवं वितरण में स्वच्छता एवं शालीनता अपनायी जाये, शैक्षणिक संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को कतारबद्ध बैठायें, भोजन करने के पूर्व हाथ धुलाया जाये, बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण स्कूल के मैदान में न कराकर उन्हें स्कूल में ही शालीनता पूर्वक बैठाकर भोजन वितरित किया जाये। उन्होंने कहा है कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण अत्यन्त लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है। छात्र-छात्रायें मैदान में इधर-उधर जाकर कहीं भी बैठकर अस्वच्छपूर्ण तरीके से भोजन करते हुए मिलते हैं। यह अत्यन्त गंभीर मामला है। इस समय पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ऐसी स्थिति में स्कूलों में स्वच्छता को दरकिनार करना लापरवाही की श्रेणी में आयेगा। इसके लिए संबंधित समूह एवं शैक्षणिक संस्था प्रभारी को जबावदार मानकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। अतः इस ओर समुचित रूप से ध्यान दिया जाये।
विधायक श्री शुक्ल 27 नवम्बर को त्रैमासिक समीक्षा बैठक लेंगे
सीधी 20 नवम्बर 2014 सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल 27 नवम्बर को विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी है। विधायक श्री शुक्ल विकास एवं निर्माण कार्यों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की सघन समीक्षा करेंगे। यह बैठक त्रैमासिक आयोजित की जाती है। समस्त जिला अधिकारियों से संपूर्ण जानकारी सहित बैठक में मौजूद रहने की अपेक्षा की गयी है।
केन्द्रीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
सीधी 20 नवम्बर 2014 विधिक साक्षरता शिविर योजना व राष्ट्रीय कार्य योजना के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्ही.पी.एस.चैहान के निर्देशन में विगत दिवस केन्द्रीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीवन उपयोगी नियम कानून की जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चलाने वाले छात्रों को हिदायत दी गई की वाहन का वैध लायसेन्स, बीमा अवश्य करायें ताकि दुर्घटना आदि के समय उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। छात्रों को लैगिंग अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 व उन्हें राष्ट्रीय झण्डे व राष्ट्रगीत का सम्मान करने हेतु हिदायत दी गई। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश यादव, प्रभारी प्राचार्य एस.के.तिवारी, संदीप खरे, राजेश प्रसाद तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि बढ़ाई गयी
सीधी 20 नवम्बर 2014 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली की एक जनवरी 2015 के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि एक दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। पूर्व में यह 10 नवम्बर तक थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने समस्त बी.एल.ओ. को निर्देश दिए हैं कि पात्र एवं छूटे हुये मतदाताआंे का नाम सूची में शामिल किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
सर्पदंश से मृत्यु पर निकटतम परिजन को 50 हजार की सहायता
सीधी 20 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने गोपद बनास तहसील के ग्राम सतनरा पवाई की अन्जू कोल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसके पिता प्रेमलाल कोल को 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
बच्चों को पेन्टावेलेन्ट टीका लगाने का अभियान चलायें,पाॅच बीमारियों से बचायें-कलेक्टर
- स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के प्रगति की समीक्षा सम्पन्न
सीधी 20 नवम्बर 2014 बच्चों को पेन्टावेलेन्ट टीका लगाने का अभियान चलाया जाये यह टीका पांच बीमारियों डी.पी.टी., टिटनेश, हेपेटाइटिस, निमोनिया, मेलेन्जाइटिस, काली खांसी (परट्यूशिस) से बचाव करती है। इसे बच्चे के जन्म से डेढ़ माह, ढाई माह और तीन माह में लगाया जाता है। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने दिये। वे आज स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रगति की सघन समीक्षा कर रहे थे। प्रत्येक मां को एम.सी.बी. कार्ड अनिवार्य रूप से दिया जाये। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण की ओर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में सी.एम.एच.ओ. डा0 के.के.शुक्ला, समस्त बी.एम.ओ., चिकित्सक एवं महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय उपस्थित थीं। उन्होंने पुरूष एवं महिला नसबंदी की समीक्षा के दौरान शिविर लगाकर नसबंदी आपरेशन करने तथा इसमें पूर्ण संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्तापूर्ण दवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र को भी सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए कहा तथा गर्भवती महिलाओं को यह भी समझाना है कि घर में प्रसव में खतरा अधिक है जबकि संस्थागत प्रसव कराना सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे कराने, विशेष दवा का स्प्रे करने तथा मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये। डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान प्रत्येक परिवार को यह भी समझाना है कि वह अपने घर के आस-पास नालियों में पानी न जमा रहने दें उसमे मिट्टी का तेल डालें, घर को साफ एवं स्वच्छ रखें। कूलर एवं अन्य स्थलों पर पानी न जमने दें हो सके तो शाम को नीम की पत्तियों का धुआं करें। बैठक में आशा कार्यकर्ता श्रीमती प्रवीण कुमारी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती गीता वर्मा और श्रीमती सविता जायसवाल को प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 लाख 27 हजार पाॅच रूपए वितरित किये। उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई बाल आरोग्य एवं पोषण आहार मिशन के तहत वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना की स्वीकृति दी। योजना के तहत जिले में आदिवासी एवं हाई रिस्क क्षेत्रों में डी.पी.आई.पी. समूह के माध्यम से पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए मंगल दिवस एवं स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता आयोजित करने स्वीकृति दी। एन.आर.सी. में अति कम वजन के बच्चों की भर्ती की समीक्षा के दौरान निर्धारित बेड संख्या से कम भर्ती होने पर संबंधित परियोजना अधिकारी की वेतन काटने के लिए कहा। आंगनबाड़ी चलो अभियान एवं साझा चूल्हा अंतर्गत पोषण आहार वितरित करने के लिये कहा। समूहों को पोषण आहार के लिए बी.पी.एल.गेहू, चावल उचित मूल्य की दुकान से समय पर न देने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की तथा खाद्य अधिकारी को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए।
राजस्व अधिकारियों एव वनाधिकार की बैठक स्थगित
सीधी 20 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि आज 21 नवम्बर को विकासखण्ड मझौली के परसिली में आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों तथा वनाधिकार अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है।
ई.व्ही.एम. का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
सीधी 20 नवम्बर 2014 नगर पंचायत रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन 2014 हेतु प्रदान की जाने वाली ई.व्ही.एम. का द्वितीय रेण्डमाइजेशन विगत दिवस प्रेक्षक योगेन्द्र द्विवेदी और अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों की उपस्थिति में जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र में सम्पन्न हुआ तथा मतदान केन्द्रों के लिए आवंटित सी.यू. और बी.यू. एवं रिजर्ब में रखी गयी मशीनों की सूची अभ्यर्थियों को प्रदान कर दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें