- कहा, जल्द हो छात्रसंघ चुनाव की बहाली
वाराणसी: बनारस दौरे पर आयी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी का बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के छात्रों ने जबरदस्त विरोध किया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गेट के पास धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया और वहां पहुंचते ही उनका घेराव किया। छात्रों की मांग है कि विश्व विद्यालय छात्र संघ चुनाव का तत्काल बहाली हो। स्मृति इरानी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंची थी। इसकी खबर जब आइसा के छात्र-छात्राओं को लगा तो वह विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंच गए और परिसर में समारोह स्थल पर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दोरान छात्रों व पुलिस के बीच जमकर झड़प्प भी हुई, लेकिन छात्र डटे रहे। जैसे ही स्मृति इरानी गेट के पास पहुंची छात्रों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें घेर लिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया और स्मृति को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय मे पिछले 15 सालों से भी अधिक समय से छात्र संघ पर प्रतिबंध लगा हुआ है। आइसा समेत कई छात्र संगठन विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें