निर्वाचन के दौरान निर्देशों का सख्ती से हो पालन, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने निर्देशित किया है कि निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दल, कर्मचारी एवं सामान्य नागरिक सभी आयोग द्वारा निर्धारित नियमों एवं निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर इसका उल्लंघन होने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने इस संबंध में सभी संबंधितों को आयोग द्वारा जारी निर्देश लिखित में जारी किये है। श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व से शराब की दूकानेें बंद रखी जायेंगी। अतः इस अवधि में किसी अभ्यर्थी या उसके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा न तो शराब खरीदी जाये और न ही उसे किसी को पेश या वितरित किया जाये। किसी भी अभ्यर्थी या उसके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार का उपयोग झंडा टांगने, पोस्टर चिपकाने, नारे लिखने आदि प्रचार कार्याें के लिये, उसकी अनुमति के बगैर नहीं किया जाना चाहिये। शासकीय एवं सार्वजनिक भवन, उनके अहाते या अन्य परिसम्पत्त्यिों का उक्त प्रयोजन हेतु उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी दल या अभ्यर्थी द्वारा या उसके पद्वा में लगाये गये झंडे या पोस्टर दूसरे दल या अभ्यर्थी के कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं हटाये जाने चाहिये। राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली पहचान पर्चियां सादे कागज पर होनी चाहिये और उनमें उम्मीदवार का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिये। पर्ची में मतदाता का नाम, उसके पिता/पति का नाम, वार्ड क्रमांक, मतदान केंद्र क्रमांक तथा मतदाता सूची में उसके सरल क्रमांक के्र अलावा और कुछ नहीं लिखा होना चाहिये। मतदान शांतिपूर्वक तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जाना चाहिये।
सभाएं एवं जुलूस
श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान किसी हाट, बाजार या भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल पर चुनाव सभा के आयोजन के लिये सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति ली जानी चाहिये तथा स्थानीय पुलिस थाने में ऐसी सभा के आयोजन की पूर्व सूचना दी जानी चाहिये ताकि शांति और व्यवस्था बनाये रखने तथा यातायात को नियंत्रित करने के लिये पुलिस आवश्यक प्रबंध कर सके। प्रत्येक राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को किसी अन्य दल या अभ्यर्थी द्वारा आयोजित सभा या जुलूस मंे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने या बाधा डालने में अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को रोकना चाहिय। यदि दो भिन्न भिन्न दलों या उम्मीदवारो द्वारा पास पास स्थित स्थानों में सभाएं की जा रही हों तो ध्वनि विस्तारक यंत्रों के मुंह विपरीत दिशाओं में रखे जाने चाहिये। किसी अभ्यर्थी के समर्थन में आयोजित जुलूस ऐसे क्षेत्र या मार्ग से होकर नहीं निकाला जाना चाहिये जिसमें कोई प्रतिबंधात्मक ओदश लागू हों। जुलूस के निकलने के स्थान, समय और मार्ग तथा समापन के बारे में संबंधित स्थानीय पुलिस थाने में कम से कम एक दिन पूर्व सूचना दी जानी चाहिये। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये कि जुलूस के कारण यातायात में कोई बंाध न हो। जुलूस में शामिल लोगों को ऐसी चीजें लेकर चलने से रोका जाना चाहिये, जिनको लेकर चलने पर प्रतिबंध हो या जिनका उत्तेजना के क्षणों में दुरूप्रयोग किया जा सके। प्रत्येक अभ्यर्थी या राजनैतिक दल को किसी अन्य अभ्यर्थी या दल अथवा किस समुदाय विशेष के नेताओं के पुतले लेकर चलने या उन्हें किसी सार्वजनिक स्थान में जलाए जाने तथा इसी प्रकार के अन्य प्रदर्शन का आयोजन करने से अपने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहये। सभाओं एवं जुलूसों के आयोजन के दौरान तीव्र संगीत एवं ध्वनि विस्तारक का उपयोग करने के लिये सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लेना चाहिये।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री कौल ने किया लिधौरा क्षेत्र का भ्रमण, निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की ली जानकारी
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेने निर्वाचन प्रेक्षक श्री राजेश कौल जिले में लगातार निर्वाचन गतिविधियों का अवलोकन कर रहे है एवं लोगों से इस संबंध में जानकारी तथा सुझाव भी प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में आज श्री कौल ने लिधौरा एवं पलेरा क्षेत्र का भ्रमण किया तथा उन्होंने इस दौरान स्ट्राँग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय मतदाताओं से मतदान पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। श्री कौल स्थानीय सर्किट हाऊस में कक्ष क्र. एक में रूके हैं। श्री कौल का मो.नं. 08964020674 है। श्री कौल निर्वाचन के दौरान जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित कोई जानकारी या सूचना देना चाहता है तो वह श्री कौल को मोबाईल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकता है। श्री कौल के लाईजनिंग आफीसर श्री मनीष जैन होंगे जिनका मोबाईल नं. 08461061156 हैै।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.के. शर्मा ने ली, निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के दौरान टीकमगढ़ जिले के निर्वाचन प्रेक्षक श्री बी.के. शर्मा ने आज जैरोन में निर्वाचन संबंधी गतिविधियां की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान स्ट्राँग रूम, मतदान केंद्र तथा मतगणना केंद्र का अवलोकन किया तथा स्थानीय मतदाताओं से मतदान पर्ची एवं अन्य जानकारी प्राप्त की। श्री शर्मा स्थानीय सर्किट हाऊस में कक्ष क्र. पांच में रूके हैं। श्री शर्मा का मो. नं. 9406970139 है। श्री शर्मा निर्वाचन के दौरान जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखंेगे। यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन से संबंधित कोई जानकारी या सूचना देना चाहता है तो वह श्री शर्मा को मोबाईल पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकता है। श्री शर्मा प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक लोगों से सर्किट हाऊस में मिलेंगे। श्री शर्मा के लाईजनिंग आफीसर श्री काशीराम झाॅ होंगे जिनका मोबाईल नं. 9425168400 हैै।
ई.वी.एम. की कमीशनिंग आज
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 प्रथम चरण में शामिल नगरीय निकायों की ई.वी.एम. मशीनों की कमीशनिंग 21 नवंबर 2014 को कृषि उपज मंडी परिसर टीकमगढ़ में की जानी है। तदनुसार प्रातः 10 बज से एक बजे तक नगर परिषद बड़ागांव धसान तथा निवाड़ी के लिये एवं दोपहर 2 बजे से कार्य समाप्ति तक नगर परिषद पलेरा तथा लिधौरा के लिये ई.वी.एम. की कमीशनिंग की जायेगी।
सामग्री वितरण एवं प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण 22 को
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिये विभिन्न स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित कर्मचारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इसी क्रम में शनिवार 22 नवंबर को निर्वाचन के दौरान सामग्री वितरण एवं सामग्राी प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.उ.मा.वि. जतारा तथा शा.उ.मा.वि. क्र-2 टीकमगढ़ में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। शनिवार 22 नवंबर को ही मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा। रविवार 23 नवंबर को टीकमगढ़, कारी, बड़ागांव, बल्देवगढ़ तथा खरगापुर क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. क्र-2 टीकमगढ़ में प्रातः 10.30 से होगा। सोमवार 24 नवंबर 2014 को जतारा, पलेरा तथा लिधौरा क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. जतारा में प्रातः 10.30 बजे से होगा। इसी क्रम में मंगलवार 25 नवंबर को निवाड़ी, तरीचरकलां, पृथ्वीपुर तथा जेरोन क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. निवाड़ी में प्रातः 10.30 बजे से होगा।
महिला सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिये जिला महिला सम्मान स्थापित किया गया है। इस हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन जमा करने के निर्देश जारी किये गये है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक पात्र आवेदिका 24 नवंबर 2014 तक नजदीकी परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय टीकमगढ़ मो. नं. 7693022960 में संपर्क कर सकते हैं।
नगरीय निर्वाचन हेतु कंट्रोल रूम निरंतर कार्यरत
टीकमगढ़, 20 नवंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि जिला टीकमगढ़ में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 निर्बाध व शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु कक्ष क्रमांक 14 संयुक्त कलेक्टर परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो निरंतर कार्यरत है। जिसके नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ठाकुर रोजगार अधिकारी एवं सहायक जनमेजय मिश्रा, आर.आई. को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का ई-मेल अे2013जाह/हउंपसण्बवउ फोन नंबर 07683-242242 है जो 24ग7 घंटे संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त/शिकायत दर्ज कराई जा सकती है जिनके त्वरित निराकरण हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित की जायेगी। कंट्रोल रूम द्वारा मतगणना की जानकारी भी प्रति घंटे जारी की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें