विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 नवंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर)

जिले का स्किल्ड डेवलपमेंट प्लान तैयार होगा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान बताया कि विदिशा जिलें मंे स्किल्ड डेवलपमेंट प्लान बनाया जायेगा इसके लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को उन्हौनें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंनें जनभागीदारी के कार्यो में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कहा कि जनभागीदारी के माध्यम से स्वीकृत होने वाले कार्यो मंे पहले यह देखा जाये कि जनभागीदारी समिति के बैंक खातें में कितनी राशि जमा हैं। कलेक्टर श्री ओझा ने निर्दे्रशित किया कि पंचायतों में जनभागीदारी के माध्यम से अब तक स्वीकृत कार्यो में से पूर्ण, अधूरे कार्याें की सूची शीघ्र जनपदवार तैयार कर जिला पंचायत मंे जमा कराई जाए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएम मिश्रा समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शोकाॅज नोटिस
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित औषधि निरीक्षक को शोकाज नाटिस जारी करने के निर्देश दिए।

चुनावी तैयारियों का जायजा
जिले मंे नगरीय निकाय चुनावी तैयारियों के मददेनजर अब तक की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एमबी ओझा ने की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के कार्यों को अति गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम वर्क की भावना से कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। उन्हांेने पिछले चुनावों के दौरान हुई घटनाओं का ध्यान रखते हुए कहा कि क्षेत्र पर सतत नजर रखें और छोटी सी छोटी घटना को भी नजर अंदाज न करें। उन्हांेने मतदान केन्द्रों के संबंध मंे की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में नगरीय निकाय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें मुख्यतः मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग एवं मतदान केन्द्र पर की जाने वाली तैयारियां इत्यादि प्रमुख हैं। पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी ने कहा कि चिन्हित असामाजिक तत्वों से शांति भंग नहीं करने हेतु बाॅण्ड ओव्हर पत्र भरवाने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। उन्हांेने क्षेत्रवार नाकेबंदी, एफएसटी, मोबाईल टीम को सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए वहीं हर मतदान केन्द्र पर वीडियो केमरा तैनात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी क्षेत्रांे का सतत भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने मंे योगदान दें और कम्प्यूनिकेशन प्लान के तहत चिन्हित व्यक्तियों से सतत संपर्क बनाए रखें। उन्हांेने कहा कि मतदाता भयभीत न हो और निर्भीक होकर अपने मतदान का उपयोग करंे ऐसा वातावरण तैयार किया जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया के अलावा समस्त एसडीएम, एसडीओपी,तहसीलदार और निकायांे के अधिकारीगण उपस्थित थे।

राजस्व कार्यो का लिया जायजा
  
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज राजस्व विभाग के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फौती नामान्तरण का एक भी प्रकरण लंबित न हो इसके लिए हर गांव में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2015 से शस्त्र लायसेंसों की समुचित जानकारी आॅन लाईन दर्ज कराई जानी है इसके लिए पूर्व में जारी किए गए शस्त्र लायसंेस का डाटा निर्धारित प्रपत्र में कम्प्यूटरों में अंकित कराया जाए।    कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पटवारियों को भी उपस्थित होने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए गए। उन्हांेने भू-अर्जन, स्थाई सीमा चिन्ह, खसरा, अक्स, वी-वन, सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने और मिटटी तेल की कालाबाजारी न हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्दे्रश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियांे से कहा कि कार्य क्षेत्रों के आश्रम, छात्रावास, स्कूलों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: