भारत से कश्मीरी नेताओं से सलाह के बाद ही होगी बातचीत:नवाज शरीफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

भारत से कश्मीरी नेताओं से सलाह के बाद ही होगी बातचीत:नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने साफ कहा कि दोनों देशों के बीच भविष्य में किसी भी तरह की वार्ता के पहले वह कश्मीरी नेताओं से बात जरूर करेंगे. कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से किसी भी तरह की बातचीत पर भारत की सख्त नाराजगी के बावजूद नवाज शरीफ ने ये बात कही है.

 नवाज शरीफ कश्मीरी काउंसिल के सत्र को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने भारत पर परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा एजेसिंयो कोजिम्मेदार ठहराया जाना सिवाय झूठ के और कुछ नहीं है क्योंकि खुदपाकिस्तान आतंकवाद का कहर झेल रहा है.

एक बार फिर कश्मीर मुद्दे का राग अलापते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा .यह हमारी बुनियादी सोच है कि कश्मीर का मुद्दा बातचीत के रास्ते सुलझना चाहिए. मेरी सरकार ने यह पहल की थी लेकिन भारत ने अपने अडियल रूख के चलते इसे रद्द कर दिया. शरीफ दोनों देशों के बीच होने वाली उस सचिव स्तर की वार्ता का जिक्र कर रहे थे जिसे भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए जाने पर स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत को वार्ता के लिए तैयार करने में विश्व समुदाय को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए और इसके लिए भारत पर दबाव बनाया जाना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: