रामपाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा कर रहा आश्रम, महिलाओं से होता था दुराचार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

रामपाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा कर रहा आश्रम, महिलाओं से होता था दुराचार

women-raped-in-sant-rampal-s-ashram-condoms-found-in-search-operation
रामपाल को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब बरवाला स्थित रामपाल के सतलोक आश्रम में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस सर्च ऑपरेशन में आश्रम से जो कुछ भी बरामद हुआ है वो चौकाने वाला है। इस बरामदगी के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या रामपाल का आश्रम हवस मिटाने का अड्डा था।

एक अखबार में प्रकाशित खबर की मानें तो सतलोक आश्रम में तलाशी के दौरान पुलिस को कंडोम, नशीली दवाएं, बेहोश करने वाली गैस, अश्‍लील साहित्‍य, महिला शौचालयों में खुफिया कैमरे और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। सूत्रों का कहना है कि आश्रम में महिलाओं पर कैमरे से नजर रखी जाती थी।

आश्रम के मुख्‍य द्वार के साथ बले महिला शौचालय के बाहर लगे कैमरे का मुंह भी अंदर की तरफ किया गया था। शौचालय में पुलिस को कंडोम भी मिले हैं। आश्रम के अंदर नाइट्रोजन गैस की बदबू आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे खतरनाक बताते हुए नशीली गैस भी बता रहे हैं। इसके अलावा आश्रम से बाहर निकलने वाली महिलाओं ने जो खुलासे किये हैं वो बेहद सनसनीखेज हैं।

महिलाओं के मुताबिक निजी कमांडो उन्‍हें बंधक बनाकर दुराचार तक करते थे। इतना ही नहीं जब महिलाएं विरोध करती थीं तो उन्‍हें कई दिनों तक पहनने को कपड़े तक नहीं दिया जाता था। महिलाओं को ऐसी जगह रखा जाता था जहां तक किसी को उनकी आवाज नहीं पहुंच सकती थी। पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है। उनके अनुसार महिलाएं यहां दवाई लेने भी आती थीं लेकिन उनके साथ दुराचार किया जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं: