पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी .पीडीपी.की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कर राज्पपाल एन एन वोहरा के साथ आज हुयी मुलाकात के बीच तीन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के बगैर राज्य में तुरंत सरकार बनाने पर विचार विर्मश करने की अपील की है । माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी .माकपा.के विधायक मोहम्मद यूसुफ तारीगामी.पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट .के हकीम मोहम्मद यासीन और स्वतंत्र विधायक शेख अब्दुल राशिद ने एक साझा बयान जारी कर राज्य में भाजपा के बगैर शीघ्र सरकार गठन करने के बारे में विचार विर्मश करने की अपील की।
इससे पहले तीनों विधायकों ने पीडीपी.नेशनल कांफ्रेस .एनसी .और कांग्रेस के बनने वाले संभावित गठबंधन को बिना शर्त र्समथन देने की घोषणा की थी।उन्होंने कहा कि राज्य में हाल में आयी भयंकर बाढ और शीतलहर से लोग पहले से ही काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक चुनी हुई सरकार ही प्रभावित लोगों की मदद और पुनर्वास के काम को शुरु कर सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें