आपराधिक घटनाओं से देश की छवि खराब होती है : किरण रिजिजू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

आपराधिक घटनाओं से देश की छवि खराब होती है : किरण रिजिजू

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रदूषण, बलात्कार एवं कचरे ने राष्ट्रीय राजधानी की छवि को धूमिल किया है जो न केवल दिल्ली के लोगों बल्कि देश के लिए भी नुकसान की बात है. रिजिजू ने कहा, ‘‘चूंकि दिल्ली देश की राजधानी है, इसका उसी तरह विकास होना चाहिए. कई बार दिल्ली की तस्वीर वैसी नहीं होती जैसी होनी चाहिए. कई बार रिपोर्ट आती है कि दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित नगरी है तथा कई बार कानून व्यवस्था, एवं बलात्कार के मुद्दे उठते हैं.गंदगी एवं कचरे का मुद्दा भी उठता है. ’’

यह बात उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में शिवाजी प्लेस कांप्लेक्स में एक कार्यक्र म में कही. कार्यक्र म में उन्होंने उपायुक्त :पश्चिम: के नये कार्यालय की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा, ‘‘कई ऐसे मुद्दे आते हैं जिससे दिल्ली की छवि धूमिल होती है. यह केवल दिल्ली के लोगों के लिए नुकसान की बात नहीं बल्कि देश के लिए भी है क्योंकि यह राजधानी है.’’

मंत्री ने कहा, ‘‘जब मैंने इमारत का माडल देखा तो मैं यह देखकर खुश हो गया कि इसमें 21वीं शताब्दी की प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है. मुझे उम्मीद है कि काम योजना के अनुरूप किया जायेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसे समयबद्ध तरीके और अच्छी गुणवत्ता के साथ किया जायेगा.’’

कोई टिप्पणी नहीं: