प्रधानमंत्री दिल्ली की निर्भया के परिवार से मिलेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

प्रधानमंत्री दिल्ली की निर्भया के परिवार से मिलेंगे

दो साल पहले देश को हिलाकर रख देने वाले रेप कांड में पीडिता निर्भया के पिता से प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात करेंगे । निर्भया के पिता ने जानकारी दी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने लिये समय मांगा था । उनके पास कल पीएमओ से एक अधिकारी का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे। यह भेंट कब होगी, इसका ब्यौरा उन्हें जल्द ही मिल जाएगा।

दक्षिण दिल्ली इलाके में 16 दिसंबर 2012 को एक बस में छह लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी निर्भया की मौत इलाज के दौरान 13 दिन बाद 29 दिसंबर को हो गई थी। उस 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा के साथ हुई बर्बरता के बाद पूरे देश ने महिलाओं के प्रति अपराधों के खिलाफ आवाज उठाई थी । 

बलिया स्थित मेड़वार कलां के मूल निवासी निर्भया के पिता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें लोकसभा चुनाव के समय भाजपा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए वादों को याद दिलाएंगे और बताएंगे कि सरकार ने भले ही कई कानून बना दिए हों, लेकिन महिलाओं के साथ बर्बर घटनाएं थम नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करेंगे कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कठोरतम कदम उठाए। लड़की के पिता ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मत्यु के बाद उनके गांव पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने ग्राम के विकास को लेकर अनेक घोषणाएं की थीं लेकिन दो साल गुजर जाने के बावजूद उनमें से एक भी एलान पर अमल नहीं हुआ।  

कोई टिप्पणी नहीं: