संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फिलीस्तीनी इलाक़ों पर इसराइल के कब्जे को अगले तीन साल में खत्म करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. जॉर्डन के प्रस्ताव को 22 अरब देशों और फलस्तीन प्राधिकरण का समर्थन हासिल था.
सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों में से आठ ने इसके पक्ष में और अमरीका और ऑस्ट्रेलिया ने विपक्ष में मतदान किया. ब्रिटेन समेत पांच देश मतदान से ग़ैरहाजिर रहे.
इस प्रस्ताव के पास होने के लिए कम से कम 9 देशों की सहमित ज़रूरी थी. इसराइल ने प्रस्ताव को 'एक चाल' बताते हुए इसकी आलोचना की थी.
हालांकि अगर इस प्रस्ताव को नौ वोट मिल भी जाते तो, अमरीका वीटो का इस्तेमाल कर इसे रोक सकता था. अमरीका और ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. ब्रिटेन, ल्युथानिय, नाइजीरिया, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया और रवांडा ने मतदान में भाग नहीं लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें