- धरना 5 जनवरी एवं अनशन 12-13 जनवरी को।
पटना, राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, कला संस्कृति मंत्री एवं विभिन्न अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा थक चुके ललितकला के ैज्म्ज् उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है। आज पटना आर्ट काॅलेज में आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के तत्वावधान में बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता राजकुमार ने की। गौर तलब है कि पटना उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने ैज्म्ज् की परीक्षा ली। परीक्षा में उत्तीर्ण ललितकला के अभ्यर्थी उत्तीर्ण होने के बाद विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगा चुके हैं। हर जगह से आश्वासन ही मिला, सरकार ने नियुक्ति की बात तो दूर पद का सृजन भी नहीं किया जिससे हाइस्कूलों के अन्दर में ललितकला के अभ्यर्थी अभी तक सड़कों पर ही हैं।
बैठक में मौजूद ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि होनहार नौजवानों के साथ मजाक सरकार की नीयति बन चुकी है जिसमंे संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आगामी 5 जनवरी को धरना एवं 12-13 जनवरी को दो दिवसीय अनशन बिहार ललितकला अकादमी के आगे दिया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मानवाधिकार आयोग, शिक्षा मंत्री एवं कला संस्कृति मंत्री को पत्र भेज पूरे मसले से अवगत कराया जाए। छात्रों ने रास्ता नहीं निकलने पर आमरण-अनशन की भी चेतावनी दी है।
बैठक मंे आदित्य कुमार, सुमन कुमार, राजकिशोर, नरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल मित्रा, तारकेश्वर पंडित, नेहा कुमारी, प्रेम कुमार, सोहन, रविशंकर, दीपू, चंदन, प्रदीप, अशोक, श्रीराम, पंचम लाल, मिथिलेश सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें