मार्च तक सभी खाली पद भरे जायेंगे : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

मार्च तक सभी खाली पद भरे जायेंगे : मांझी

all-vacancy-filled-till-march-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज घोषणा की कि मार्च 2015 तक सभी विभागों के  अन्तर्गत रिक्त पदों पर नियुक्ति कर ली जायेगी। श्री मांझी ने राजधानी पटना स्थित अधिवेशन भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 485 नवनियुक्त फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र का वितरण करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि योजना एवं गैर योजना बजट में स्थापना खर्च के  लिए सीमा निर्धारित है।उन्होंने कहा कि राज्य का बजट का आकार बढ़ाया है। 57 हजार करोड़ रू पये का बजट बनाया था लेकिन केन्द्र की ओर से की गई कटौती के बाद 51 हजार करोड़ रू पये का बजट का प्रावधान हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की ओर से कटौती के किये जाने के बावजूद यह बजट राज्य सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का लाभ नई नियुक्तियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने आंतरिक संसाधन को बढ़ाकर राज्य की सेवा करने में लगी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी विभाग में सही ढंग से नियुक्तियां नहीं होगी तो निश्चित रूप से दिक्कते बढे़गी।

श्री मांझी ने कहा कि हर विभाग की नियमावली तैयार की जा रही है। नियमावली के आभाव में कार्यों के निष्पादन में बाधा आ रही थी। नियुक्ति भी नहीं हो पा रही थी। हर विभाग की अपनी नियमावली बने. इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ विभागों को छोड़कर अधिकतर विभागों की नियमावली बन चुकी है। सेवानिवृत्ति एवं नये पदों के सृजन के कारण राज्य के वििभन्न विभागों में लगभग 40 प्रतिशत पद रिक्त है। काफी रिक्तियां है. इनको भरने का प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के  अलावा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति में गुणात्मक सुधार लाया गया है। वहां पर सभी तरह की आवश्यक दवाओं के साथ योग्य चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसके कारण लोगों का विश्वास सरकारी चिकित्सा संस्थाओं के प्रति बढ़ रहा है। पहले जहां प्रति माह औसतन 39 मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आया करते थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर हजारों में पहुंच चुकी है। श्री मांझी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा नहीं रहने पर दवाओं को खरीद कर दिये जाने की भी व्यवस्था होगी। काफी लोग अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आने लगे है। चिकित्सक. पारा मेडिकल स्टाफ सेवाभाव से काम करेंगे तो सही अनुपात में रोगियों को दवायें और सुविधायें मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण काफी दूष्ित होता जा रहा है जिसका प्रभाव सभी के जीवन पर पड़ रहा है और नईशनई बीमारियां हो रही है। ऐसी स्थिति में नवनियुक्त फार्मासिस्टों का दायित्व और बढ़ जाता है। वे पर्यावरण के प्रति भी सचेत रहे और पर्यावरण को दूष्ित होने से बचाये। श्री मांझी ने इस मौके पर नववर्षा 2015 की शुभकामनायें राज्य के लोगों को देते हुए आशा जताई कि नववर्षा राज्यवासियों के लिए मंगलमय सिद्ध होगा और हम सबके जीवन में नववर्षा खुशी. समृद्धि. प्रगति का नया सवेरा लेकर आयेगा।  इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री एवं विकास आयुक्त को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भ्ोंटकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: