अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री को शारदा घोटाले में फंसाने की कोशिश की गई तो पूरा पश्चिम बंगाल जल उठेगा। पश्चिम बंगाल के बसिरहाट से टीएमसी सांसद इदरिस अली ने बुधवार को धमकी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अगर शारदा घोटाले में फंसाया जाता है, या गिरफ्तार किया गया तो पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में जल उठेगा।
सांसद ने दावा करते हुए कहा कि टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शारदा घोटाले में कोई भूमिका है। अगर ममता बनर्जी को कोई बदनाम करने की कोशिश करेगा तो राज्य के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री और टीएमसी के दो सांसद कुणाल घोष और सृंजॉय बोस करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें