भारतीय जनता पार्टी ने धर्मांतरण के मुद्दे पर महागठबंधन के दलों पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि नीतीश कुमार. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव के सानिध्य की सरकार में दलित समाज धर्मांतरण को विवश है । भाजपा के प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि और प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र पासवान ने यहां कहा कि राज्य सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है ।सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड:जदयू: सरकार ने दलितों पर जुल्म पहले के मुकाबले कापंी बढ़ गये है । उन्होंने राज्य सरकार पर दलितों के साथ छल करने का आरोप लगाया और कहा कि अब तक कागजों पर ही दलितो में जमीन बांटी जा रही है ।
दोनों नेताों ने कहा कि धर्मांतरण के मुद्दे पर बिहार के नेता बड़ीश बड़ी बाते कर रहे है जबकि भाजपा धर्मांतरण पर पूरी तरह रोक लगाये जाने और इसके लिए सख्त कानून बनाये जाने की बात करती है 1 उन्होंने रेडियों योजना की चर्चा करते हुए कहा कि महादलितों को रेडियों देने की योजना बनायी गयी थी लेकिन रेडियों इनके कुड़ेदान की शोभा बढ़ा रहे है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि दलितों एवं महादलितों के उत्थान एवं विकास के लिए अब तक कोई ठोस योजना क्यों नहीं बनायी गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें