महागठबंधन राज्य के लोगों के साथ धोखा : बीजेपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

महागठबंधन राज्य के लोगों के साथ धोखा : बीजेपी

बीजेपी ने मंगलवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीडीपी, एनसी और कांग्रेस का महागठबंधन राज्य के लोगों के साथ धोखा होगा। विधानसभा चुनावों में 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी ने दावा किया कि राज्य में केवल बीजेपी के सपोर्ट से ही स्थिर सरकार बनाई जा सकती है।

बीजेपी प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी के बगैर सरकार बनाने की कोई भी कोशिश जनता के फैसले का अनादर जैसा होगा। दूसरी ओर राज्य में सरकार बनाने पर चर्चा के लिए बीजेपी के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक जनवरी को पार्टी उन्हें अपना औपचारिक प्रस्ताव सौंपेगी।

बीजेपी महासचिव राम माधव के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने वाले पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि पार्टी नेता एक जनवरी को राज्यपाल से मुलाकात करके अपना प्रस्ताव सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया जारी है और इस प्रक्रिया के दौरान लोग मिलते रहते हैं, लेकिन राज्यपाल के साथ हमारी औपचारिक मुलाकात एक जनवरी को होगी। पीडीपी के महागठबंधन के बारे में उन्होंने कहा ऐसे किसी गठबंधन के बनने के बारे में मुझे पता नहीं है, लेकिन अगर इस तरह का गठबंधन होता है तो यह राज्य की जनता के साथ धोखा होगा क्योंकि चुनावों के सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को मिले हैं।

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर पीडीपी को सचेत करते हुए कहा कि उसे उम्मीद है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ऐसा फैसला लेंगे, जो राज्य में बने 'वर्तमान राजनीतिक हालात' के लिए सबसे सही हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने कहा, निजी तौर पर वह सईद को एक खतरे के बारे में सचेत करना चाहेंगे, जो विकास के नाम पर यह दलील दे रहा है कि केंद्र में सत्ता होने का फायदा लेने के लिए पीडीपी को बीजेपी के साथ सरकार बनानी चाहिए।

पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने जम्मू-कश्मीर में एक स्थिर गठबंधन सरकार को अपना समर्थन देने की बात कही है। बीजेपी के प्रति अपने झुकाव का संकेत देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में मौजूद पार्टी विकास प्रक्रिया को तेज करने में मदद करेगी। लोन ने कहा कि हम राज्य में किसी भी स्थिर सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। आने वाले दिनों में चाहे जो भी गठबंधन आए, सरकार के भविष्य के बारे में कोई अनिश्चितता नहीं होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: