कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा आरोप मुक्त किये जाने पर जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हुए आज आरोप लगाया कि वह सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहाकि इस मामले से जाहिर होता है कि केन्द्र की मौजूदा सरकार सीबीआई का किस तरह इस्तेमाल करेगी।
कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय जांच बयूरो (सीबीआई) को गंभीर सवालों के जवाब देने होंगे। उन्होंने कहा कि .. पिंजडे के तोते.. की मास्टर केन्द्र सरकार पर भी गंभीर सवाल उठते हैं। श्री सिंघवी ने ट्वीट किया कि सीबीआई के वकील ने सिर्फ 15 मिनट ही क्यों दलीलें दी जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने श्री शाह के पक्ष में तीन दिन दलीलें दी। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि मामले में सीबीआइ्र के विशेष न्यायाधीश विशेष सरकारी अभियोजक तथा जांच अधिकारी क्यों बदले गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें