कलेक्टर ने किया पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के प्रषिक्षण का निरीक्षण
छतरपुर/30 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत जिले में प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रषिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने षासकीय महाराजा महाविद्यायल छतरपुर एवं षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर में पहंुचकर उक्त प्रषिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री आरबी षर्मा भी मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं प्रेक्षक श्री षर्मा ने प्रषिक्षण ले रहे अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन अन्य निर्वाचनों की तरह ही महत्वपूर्ण है। इसलिये पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रषिक्षण गम्भीरता से ग्रहण करें। प्रषिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। निर्वाचन में गलती करने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिये अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये अपना कार्य ठीक ढंग से सम्पन्न करें। षासकीय महाराजा काॅलेज में आठ कक्षों में एवं षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में चार कक्षों में दिये जा रहे प्रषिक्षण का कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जायजा लिया। सभी कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रषिक्षण दिया जा रहा था। प्रषिक्षण की व्यवस्थाओं पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अवगत कराया कि जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होगा। प्रथम चरण के लिये 13 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। यह मतदान जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के लिये किया जायेगा। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम मषीन से होगा। सरपंच एवं पंच पदो के लिये मतदान पेटी में मत डाले जायेंगे। मतदान के तुरंत बाद सरपंच एवं पंच पदो ंके मतों की मतगणना उसी मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतगणना 16 जनवरी को खण्ड स्तर पर की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री एबी खरे, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
आज राजनगर में दिया जायेगा प्रषिक्षण
छतरपुर/30 दिसम्बर/प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रषिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके तहत 31 दिसम्बर को षासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर के छः कक्षों में प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण कार्यक्रम में संबंधितों को समय पर पहुंचने के निर्देष दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत राजनगर एवं छतरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 13 जनवरी को चुनाव सम्पन्न होना है।
नाम निर्देषन पत्रों की हुयी समीक्षा
छतरपुर/30 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु प्रथम चरण में राजनगर एवं छतरपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2014 तक नाम निर्देषन पत्र प्राप्त किये गये थे। इन नाम निर्देषन पत्रों की आज समीक्षा की गयी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह की मौजूदगी में समीक्षा का कार्य किया गया। 1 जनवरी 2015 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद पंचायत छतरपुर एवं राजनगर क्षेत्र में 13 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।
द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये आज से भरे जायेंगे नाम निर्देषन पत्र
छतरपुर/30 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये नाम निर्देषन पत्र 31 दिसम्बर 2014 से 7 जनवरी 2015 तक प्राप्त किये जायेंगे। द्वितीय एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत नौगांव, बिजावर, बड़ामलहरा, बक्सवाहा, लवकुषनगर एवं बारीगढ़ के लिये नाम निर्देषन पत्र भरे जा सकेंगे। इन नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा 8 जनवरी 2015 को होगी। इसके पष्चात 10 जनवरी 2015 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। नाम वापसी के तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि द्वितीय चरण के लिये मतदान 31 जनवरी 2015 को सम्पन्न होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 4 फरवरी 2015 को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। तृतीय चरण के लिये मतदान 19 फरवरी 2015 को सम्पन्न होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 22 फरवरी 2015 को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी।
जनवरी माह में प्रेरणा अभियान के तहत लगेंगे नसबंदी षिविर
छतरपुर/30 दिसम्बर/जिले में प्रेरणा अभियान के तहत जनवरी माह में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जायेगा। षिविरों के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता ने कलेण्डर जारी कर दिया है। जारी कलेण्डर के अनुसार 1 जनवरी को बड़ामलहरा, घुवारा, चंदला, गौरिहार, सरबई, 2 जनवरी को बक्सवाहा, 3 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अंनगौर, गुलगंज, भगवां एवं बाजना, 5 जनवरी को राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चंद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़, 6 जनवरी को बक्सवाहा, 7 जनवरी को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ, 8 जनवरी को बड़ामलहरा, घुवारा, चंदला, गौरिहार एवं सरबई, 9 जनवरी को बक्सवाहा, 10 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, बाजना एवं भगवां, 12 जनवरी को राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़, 13 जनवरी को बक्सवाहा, 14 जनवरी को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ़, 15 जनवरी को चंदला, गौरिहार, सरबई, बड़ामलहर एवं घुवारा, 16 जनवरी को बक्सवाहा, 17 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, भगवां एव बाजना, 19 जनवरी को लवकुषनगर, बारीगढ़, राजनगर, खजुराहो, बमीठा, महाराजपुर, किषनगढ़ एवं चंद्रनगर, 22 जनवरी को चंदला, गौरिहार, सरबई, बड़ामलहरा एवं घुवारा, 23 जनवरी को बक्सवाहा, 24 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, भगवां एवं बाजना, 26 जनवरी को राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चंद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़, 27 जनवरी को बक्सवाहा, 28 जनवरी को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ़, 29 जनवरी को बड़ामलहरा, घुवारा, चंदला, गौरिहार एवं सरबई, 30 जनवरी को बक्सवाहा एवं 31 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, बाजना एवं भगवां में षिविर आयोजित होगें। षिविरों का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें