राजधानी दिल्ली में अपना जनाधार वापस पाने की कवायद में जुटी कांग्रेस हर विधानसभा सीट के लिये विभिन्न राज्यों से एक पार्टी विधायक को प्रचार प्रभारी बनायेगी और अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची नये वर्ष के पहले दिन जारी करेगी। पार्टी राजधानी में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत एक बडी रैली के साथ करेगी जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से हर सीट के लिए समीपवर्ती राजस्थान. हरियाणा. पंजाब. उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के जैसे राज्यों से एक पार्टी विधायक को प्रभारी बनाया जायेगा। पिछले चुनाव में सिर्फ आठ सीटों पर सिमट गयी कांग्रेस इस बार अच्छे प्रर्दशन के लिये पूरी तैयारी में जुटी है और इसीलिये दूसरे राज्यों से बडी संख्या में नेताों को चुनाव प्रचार में लगाने की तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी करेगी जिसमें पिछले चुनाव में विजयी रहे तथा दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। पार्टी कुछ पूर्व सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है और उनके नाम आगे आने वाली सूचियों में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस बार राजधानी में आक्रामक चुनाव प्रचार करेगी और इसकी शुरुआत विशाल रैली के साथ की जायेगी। इस रैली को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें