कनाट प्लेस दुनिया के महंगे कार्यस्थल में छठ वें स्थान पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

कनाट प्लेस दुनिया के महंगे कार्यस्थल में छठ वें स्थान पर

connaught-place-most-costly-capital-for-business
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कनाट प्लेस कार्यालय स्थलों के किराये के मामले में दुनिया का छठा सबसे महंगी जगह है । संपत्ति सलाहकार सेवा देने वाली कंपनी .सीबीआरई. ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गत वर्ष की तुलना में कनाट प्लेस दो पायदान चढा है. पिछले साल यह आठवें स्थान पर था। दनिया भर के पचास महंगे कार्य स्थलों की सूची में मुंबई का कुर्ला काम्पलेक्स.बाद्रा. 16 वें पायदान पर तथा नरीमन पाइंट 32 वें स्थान पर ही स्थिर है । सीबीआरई ने अपने बयान में कहा कि नयी दिल्ली के कनाट प्लेस में कार्यस्थल का किराया 160 डालर प्रति वर्ग फुट वार्षिक है । जून में जारी  पिछली सूची में कनाट प्लेस आठवें स्थान पर था। किराया लागत में किराये के अलावा स्थानीय करों तथा सेवा शुल्क को शामिल किया गया है।      

रिपोर्ट के अनुसार सबसे महंगा कार्यालय स्थल लंदन का वेस्ट है । यहां किराया 274 डालर प्रति वर्ग फुट सालाना है । वहीं हांगकांग .सेंट्रल. दूसरे स्थान पर हैं इसके बाद बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट. बीजिंग सेंट्रल. बिजनेस. डिस्टि्रक और फिर मास्को का नंबर आता है । कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान मैगजीन ने कहा कि कनाट प्लेस पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले हालांकि यह दो पायदान चढा है लेकिन पहली तिमाही के बाद से रूपये में मजबूती की वजह से यहां किराया दर लगभग स्थिर है । 

कोई टिप्पणी नहीं: