राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कनाट प्लेस कार्यालय स्थलों के किराये के मामले में दुनिया का छठा सबसे महंगी जगह है । संपत्ति सलाहकार सेवा देने वाली कंपनी .सीबीआरई. ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गत वर्ष की तुलना में कनाट प्लेस दो पायदान चढा है. पिछले साल यह आठवें स्थान पर था। दनिया भर के पचास महंगे कार्य स्थलों की सूची में मुंबई का कुर्ला काम्पलेक्स.बाद्रा. 16 वें पायदान पर तथा नरीमन पाइंट 32 वें स्थान पर ही स्थिर है । सीबीआरई ने अपने बयान में कहा कि नयी दिल्ली के कनाट प्लेस में कार्यस्थल का किराया 160 डालर प्रति वर्ग फुट वार्षिक है । जून में जारी पिछली सूची में कनाट प्लेस आठवें स्थान पर था। किराया लागत में किराये के अलावा स्थानीय करों तथा सेवा शुल्क को शामिल किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार सबसे महंगा कार्यालय स्थल लंदन का वेस्ट है । यहां किराया 274 डालर प्रति वर्ग फुट सालाना है । वहीं हांगकांग .सेंट्रल. दूसरे स्थान पर हैं इसके बाद बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट. बीजिंग सेंट्रल. बिजनेस. डिस्टि्रक और फिर मास्को का नंबर आता है । कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान मैगजीन ने कहा कि कनाट प्लेस पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले हालांकि यह दो पायदान चढा है लेकिन पहली तिमाही के बाद से रूपये में मजबूती की वजह से यहां किराया दर लगभग स्थिर है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें