इंडोनेशिया के बचावर्कताों ने आज जावा समुद्र की सतह पर शवों और यात्रियों के सामान को तैरता हुए देखा है। इंडोनेशिया के जांच एवं बचाव समिति के प्रमुख ने कहा कि वह 95 प्रतिशत आश्वस्त है कि यह तैरती हुयी वस्तु दो दिन पहले लापता हुए एयर एशिया के विमान का मलबा है। इंडोनेशिया के टेलीविजन चैनलों पर तैरते हुए शवों की तस्वीरें दिखायी जा रही है और लापता हुए यात्रियों के परिजन सुराबया के क्राइसिस केन्द्र में जमा होने लगे है। मीडिया ने वायु सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि जावा समुद्र की सतह पर एक संदिग्ध शव. सामान और एक जीवनरक्षक जैकेट तैरती हुयी दिख रही है। फस्र्ट लेफिटनेंट ट्राई विबोवो ने कहा.. जांच में हमें एक शव तैरता हुआ दिखा है।. इंडोनेशिया के जांच एवं बचाव समिति प्रमुख सोलिस्टियो ने कहा.. मैं 95 प्रतिशत आश्वस्त हूं कि जिस संदिग्ध मलबे की तस्वीर दिखायी जा रही है वह दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरक्राफट की ही है।. इंडोनेशिया के टेलीविजन की फुटेज में जावा समुद्र की सतह पर लाल और सफेद रंग की दो बड़ी तैरती हुई वस्तुएं दिखाई दे रही हैं। इन वस्तुों में से एक कई मीटर लंबी है। एयरएशिया के विमान पर भी लाल और सफेद रंग का पेंट किया जाता है।
वायु परिवहन के कार्यकारी महानिदेशक जोको मुर्जातमोदजो ने कहा.. मलबा सफेद और लाल रंग का है। हम जांच कर रहे है कि क्या यह लापता हुए एयरक्राफट का हिस्सा है। यह एयरक्राफट की बॉडी हो सकती है। मलबे के आकार और रंग के आधार पर यह लापता विमान का ही मलबा हो सकता है।. इससे पहले इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि सुमात्रा और बोर्निया द्वीप के बीच जावा समुद्र में जांच के क्षेत्र को बढा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इंडोनेशिया. आस्ट्रेलिया. मलेशिया. सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के करीब 30 जहाज और 21 एयरक्राफट दस हजार स्केवयर नाटिकल मील में जांच कर रहे है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर के लिए 162 यात्रियों को लेकर उडान भरने के कुछ वक्त बाद लापता हुए एयर एशिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में समा जाने की आशंका जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें