इराकी सुरक्षा बलों और सरकार र्समथित सेना ने कल बगदाद के उत्तर स्थित शहर ढुलुइया के बड़े भूभाग को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट आईएस से मुक्त कराकर अपने नियंत्रण में ले लिया। सेना के सूत्रों ने बताया कि आई एस और सेना के बीच दो दिन तक चली मुठभेड़ के बाद शहर को आई एस के चंगुल से मुक्त करा लिया गया। ढुलइया के एक पुलिस अधिकारी खलीफ हामद ने बताया कि सरकार र्समथित सेना ने शहर के मध्य भाग को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
यहाँ के स्थानीय निवासी बादो अहमद ने बताया कि हमले के दौरान हम घरों में छिप गये थे और हमे हवाई बम धमाकों और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। पुलिस ने बताया कि वायुसेना ने विमानों से भी बमबारी की। उल्लेखनीय है कि आई एस के आतंकवादियों ने शहर के उत्तरी भाग को जून से अपने कब्जे में कर रखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें