जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश के बीच राज्यपाल एन एन वोहरा ने सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफती को 31दिसंबर को नयी सरकार के गठन पर विचार विर्मश के लिए बुलाया है । आज यहां प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने पीडीपी अध्यक्ष एवं सांसद मुफती को 31 दिसंबर को भावी सरकार के गठन पर विचार .विर्मश के लिए राजभवन में आमंत्रित किया है । इससे पहले राज्यपाल ने पीडीपी और दूसरे नंबर की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को एक जनवरी को सरकार के गठन पर सलाह .मशविरे के लिए आमंत्रित किया था।
राज्यपाल ने सुश्री मुफती और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा क ो 26दिसंबर को अलग शअलग पत्र भ्ोजकर सरकार गठन के ब्यौरे की योजना के साथ एक जनवरी को आमंत्रित किया था। उल्लेखनीय है कि 23दिसंबर को आये चुनाव परिणाम में पीडीपी को 28.भाजपा को 25तथा नेशनल कांप्रेंस को 15और कांग्रेस को 12 तथा निर्दलीय एवं अन्य को सात सीटें मिली हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें