उद्योगों को आकर्षित करने के लिए भूमि उपयोग में बदलाव के शुल्क में कटौती - वीरभद्र सिंह
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में और उद्योगों को आकर्षित करने के लिए औद्योगिक उपयोग के लिए भूमि के बदलाव के शुल्क में कटौती की है। मुख्यमंत्री ने शहरी एवं नगर नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज यहां कहा कि उन्होंने विधानसभा में आश्वासन दिया था कि प्रदेश में औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से भूमि उपयोग में बदलाव पर शुल्क में कटौती की जाएगी। औद्योगिक इकाईयों के लिए व्यापक फलोर एरिया रेशो (एफ.ए.आर.) को बढ़ाया गया है। 250 से 500 वर्ग मीटर क्षेत्र वाले लघु उद्योगों के लिए फलोर एरिया रेशो को .50 से बढ़ाकर 1.75 किया गया है। सेवाओं/हल्के उद्योग जिनका क्षेत्र 501 से 1000 वर्ग मीटर तक है, के लिए फलोर एरिया रेशो को .50 से बढ़ाकर 1.50 किया गया है। 5 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र वाले बड़े और भारी उद्योगों के लिए फलोर एरिया रेशो को .60 से बढ़ाकर 1.00 किया गया है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में संगठित आवासीय परियोजनाओं के तहत भवनों की ऊंचाई की सीमा को बढ़ाया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में यह सीमा 25 मीटर और समतल क्षेत्रों में 30 मीटर होगी। इससे प्रमोटर को स्वीकृत एफ.ए.आर. की प्राप्ति में सहायता मिलेगी और पार्किंग एवं खुले स्थान के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भौगोलिक स्थिरता आंकड़ों के अनुरूप समतल क्षेत्रों में संगठित कालोनियों में भवनों की ऊंचाई को और बढ़ाने पर विचार कर रही है, ताकि भू-संसाधनों पर दबाव कम हो तथा निवेशकों को सुनियोजित कालोनियों के निर्माण के लिए आकर्षित करने के लिए पड़ोसी राज्यों के अनुरूप नियमन लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को छूट प्राप्त ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विस कनेक्शनों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की शक्तियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजन स्वीकृति शुल्क को आधा कर दिया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों और इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों को भूमि उपयोग के बदलाव के शुल्क और नियोजन स्वीकृति शुल्क में पूरी छूट दी गई है। क्षेत्र के बोनाफाइड निवासियों को आवासीय गतिविधियों के लिए भूमि उपयोग के बदलाव का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिसूचित सभी बाईपास नियोजित क्षेत्रों में आएंगे, ताकि बेतरतीब निर्माणों के नियमन के साथ-साथ क्षेत्र की सुंदरता को भी सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके अनुरूप हि.प्र. शहर एवं नगर नियोजन अधिनियम में उपयुक्त संशोधन करेगी। वीरभद्र सिंह ने विभाग को नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आस-पास के क्षेत्रों को नियोजित क्षेत्र के अंतर्गत लाने के लिए प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये, क्योंकि ज्यादातर निर्माण गतिविधियां इन्हीं क्षेत्रों में चल रही हैं और इनके नियोजित विकास के लिए इन क्षेत्रों को टीसीपी अधिनियम के अंतर्गत लाना आवश्यक है। उन्होंने लोगों की उपयोगिता के लिए ऑनलाईन स्वीकृति परियोजना लाने के भी निर्देश दिय बैठक में विभाग के लक्ष्यों और उपलब्धियों पर चर्चा की गई। शहरी व नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वीसी फारका, प्रधान सचिव टीसीपी श्रीमती मनीषा नंदा, निदेशक टीसीपी श्री संदीप कुमार, राज्य नगर नियोजक श्री संदीप शर्मा तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमुडा के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा, जो हिमुडा के अध्यक्ष भी हैं, की अध्यक्षता में आज यहां हिमुडा के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यू शिमला के सैक्टर-4 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को हि.प्र. लीज़ नियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार पट्टे पर भूमि आबंटित करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने न्यू शिमला सैक्टर-3 में पार्क निर्माण के लिए आवासी कल्याण एसोसिएशन को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर सहमति जताई। पार्क निर्माण का खर्च एसोसिएशन स्वयं वहन करेगी। निदेशक मंडल ने न्यू शिमला के सैक्टर- 1, 2, 4 और 6 में भूमि के पांच खाली स्थलों को हरित स्थल अथवा पार्क के रूप में विकसित करने के लिए नगर निगम को इस शर्त पर सौंपने पर सहमति जताई कि इन स्थलों पर किसी प्रकार का निर्माण करने की अनुमति नहीं होगी और इन स्थलों के साथ लगती निजी व सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो। बोर्ड ने आवासीय कालोनी धर्मशाला में खाली जमीन पर सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए आवासीय बोर्ड कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन चिलगरी, धर्मशाला को वर्तमान मार्किट दर पर पट्टे पर आबंटित करने की सहमति दी। सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमुडा सार्वजनिक निजी सहभागिता आधार पर रियल ऐस्टेट परियोजनाओं में पूंजी निवेश लाने के लिए तथा इन परियोजनाओं का गुणवत्तायुक्त निर्माण निर्धारित समयावधि के भीतर सुनिश्चित बनाने के लिए सुदृढ़ नीति अपनाएगा। हिमुडा के उपाध्यक्ष श्री यशवंत छाजटा, गैर सरकारी व सरकारी सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से जीवन में अनुशासन बनाए रखने पर बल
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए हिंसात्मक और शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक वातावरण को खराब करने से दूर रहते हुए जीवन में अनुशासन को बनाए रखने तथा सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री आज यहां बुशैहर विद्यार्थी कल्याण संघ के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए हर व्यक्ति शिक्षा और राजगार से जुड़ी विभिन्न बाधाओं का सामना करता है परन्तु वही व्यक्ति सबसे सफल होता है जो इन चुनौतियों और बाधाओं का सामना करते हुए कड़ी मेहनत करके समाज में अपना स्थान बनाता है। हिंसा से कुछ भी प्राप्त नहीं किया जा सकता। नई पीढ़ी को इस बात ध्यान रखना चाहिए कि विभिन्न राजनीतिक संगठन अपने स्वार्थों के लिए युवाओं को गुमराह करने का प्रयास करते हैं ताकि उनका अस्तित्व बना रहे। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही शक्ति है और पूर्ण एवं समग्र ज्ञान ही व्यक्ति द्वारा जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां के लोगों का जीवन देवी-देवताओं के इर्द-गिर्द घुमता है। उन्होंने कहा कि हमें भावी पीढ़ी को देवी-देवताओं में विश्वास और आस्था का संदेश पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और रीति-रिवाजों ही हमारी पहचान हैं और हमें इनके साथ ही आगे बढऩा है। कोई भी समाज एवं सभ्यता अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों एवं भाषा के संरक्षण के बगैर समृद्ध नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त कि भविष्य में संघ इस तरह के कार्यक्रमों को और प्रभावी तरीके से आयोजित करता रहेगा, क्योंकि ये कार्यक्रम आपसी भाई-चारे को प्रगाढ़ बनाने में सहायक होते हैं। हमें प्रदेश के विकास में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने संघ को अपनी ऐच्छिक निधि से 35,000 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल ने संघ को और सुदृढ़ बनाने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें विद्यार्थियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी संघ से जोड़ा जाना चाहिए। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से किन्नौर और बाहरी सिराज क्षेत्र के साथ-साथ रामपुर तथा साथ लगते क्षेत्रों के विद्यार्थियों के हित में कोटला में इंजीनियरिंग कालेज की आधारशिला शीघ्र रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इससे पूर्व, बुशैहर विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष श्री अमन मेहता, महासचिव श्री मनोज चौहान, चेयरमैन श्री पवन सिंह ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां स्कूल कैडर प्रवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने संघ के अध्यक्ष श्री काना सिंह रॉकी और महासचिव श्री भूपिंदर ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों सहित भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
अर्की के प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां अर्की विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद कराड़ की अध्यक्षता में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में ग्राम पंचायत दियोरा के पूर्व प्रधान श्री रूप सिंह ठाकुर, खण्ड कांग्रेस प्रधान श्रीमती रमा शर्मा, कांग्रेस नेता श्री भगत सिंह, श्री मदन लाल ठाकुर, श्री मनोहर लाल शर्मा भी शामिल थे। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत दियोरा में राजकीय उच्च विद्यालय मझयाड़ को स्तरोन्नत करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
राज्य का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता: मनसा राम
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री मनसा राम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प है। गत दो वर्षों में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और विभिन्न कार्यक्रम आरम्भ किए हैं, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र में गत दो वर्षों में अनेक विकास कार्य किए गए हैं और लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं।मनसा राम आज करसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बंथल द्वारा आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में 717 नए स्कूलों को खोला गया अथवा उनका दजऱ्ा बढ़ाया गया। 14 नए कॉलेज भी खोले गए। यह सभी संस्थान प्रदेश के दूर-दराज़ क्षेत्रों में खोले गए हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने विद्यार्थियों से अपने रीति-रिवाजों और संस्कृति को संजोए रखने का आहवान् किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सभ्यता, परम्परा, भाषा और संस्कृति की अपनी विशेषता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग अपनी सदियों पुरानी परम्पराओं और रीति-रिवाजों से जाने जाते हैं और इनका संरक्षण किसी भी कीमत पर करना हम सबकी जि़म्मेदारी है। उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
वृतचित्र के विमोचन का कार्यक्रम स्थगित
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री के जीवन पर आधारित वृतचित्र ‘आईकॉन ऑफ द ईरा-राजा वीरभद्र सिंह’, जिसका विमोचन 31 दिसम्बर, 2014 को गेयटी थियेटर, शिमला में किया जाना था, के कार्यक्रम को अब स्थगित कर दिया गया है।फिल्म निर्माता डॉ. सुनीला शर्मा ने आज यहां कहा कि मौसम खराब होने के अनुमान के दृष्टिगत इस फिल्म के विमोचन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
617 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है एसआईडीसी -श्री मुकेश अग्निहोत्री
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (एसआईडीसी) के निदेशक मंडल की 246वीं बैठक, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक मंडल की 194वीं बैठक, हि.प्र. राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योग निगम के निदेशक मंडल की 166वीं बैठक तथा हि.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की 218वीं बैठक आयोजित की गई। राज्य औद्योगिक विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निगम 617 करोड़ रुपये की परियोजनओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 450 करोड़ रुपये के पंूजी निवेश के साथ कांगड़ा जिले के कंदरौरी, सोलन जिले के दभोटा और ऊना जिले के पंडोगा में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये जाएंगे।अग्निहोत्री ने कहा कि निगम शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग के मुख्य नागरिक कार्यों को भी कार्यान्वित कर रहा है। निगम ने हर वर्ष 100 करोड़ रुपये की लागत के कार्य कार्यान्वित करने का लक्ष्य रखा है। निगम सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 38 करोड़ रुपये के नागरिक कार्यों को कार्यान्वित करने के अलावा 6 आईटीआई से संबंधित 7 करोड़ रुपये के नागरिक कार्यों को भी कार्यान्वित कर रहा है।उद्योग मंत्री ने कहा कि शोघी में बनने वाली सांईस सिटी का कार्य भी निगम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम पारदर्शी एवं प्रभावी ई-नीलामी और ई-टेंडरिंग के लिए शीघ्र ही कस्टमाईज्ड ई-खरीद को अपनाएगा।राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए निगम की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उद्योग मंत्री से निगम की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित बनाने के लिए क्रियाशील पदों को भरने का आग्रह किया।राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री एस.एस. गुलेरिया ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
सामान्य उद्योग निगम के निदेशक मंडल की बैठक:
सामान्य उद्योग निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निगम ने इस वर्ष सितंबर माह तक 425.66 लाख रुपये का लाभ अर्जित करते हुए 2844.13 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि निगम में सभी क्रियाशील पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएं।निदेशक मंडल ने मैहतपुर के कंट्री लिकर बॉटलिंग प्लांट के सुरक्षा कार्यों को आउटसोर्स करने का भी निर्णय लिया।कंपनी सेक्रेटरी श्री एस.एन. शर्मा ने कार्यवाही का संचालन किया।
निदेशक मंडल की गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम ने दर्ज की 1571 लाख रुपये की बिक्री:
उद्योग मंत्री श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हि.प्र. राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवंबर, 2014 तक 1571 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एम्पोरियम, नई दिल्ली ने रिकॉर्ड 371 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की है, वहीं हिमाचल एम्पोरियम, शिमला ने 284 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की है। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि लखनऊ, आगरा, वाराणसी और ऊना के गांधी शिल्प बाजार में प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी और इस संदर्भ में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के विकासात्मक आयुक्त हथकरघा को प्रस्ताव भेजा गया है। निगम प्रदेशभर में अलग-अलग विधाओं के 95 प्रशिक्षण केंद्र चला रहा है।यह केंद्र जनजातीय क्षेत्र उप-योजना और अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 61 प्रशिक्षण केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे। प्रबंध निदेशक श्री ए.सी. शर्मा ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित:
उद्योग मंत्री श्री अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बोर्ड ने 372 लाभार्थियों को 748.45 लाख रुपये की मार्जिन मनी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन परयोजनाओं को विभिन्न बैंकों को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है। इससे प्रदेश में चार हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।बोर्ड ने ज्यूरी में शैड के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की ताकि इन्हें किराये में देकर बोर्ड की आय को बढ़ाया जा सके।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री रमेश चौहान ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उद्योग मंत्री को आश्वासन दिया कि बोर्ड प्रदेश सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप और समर्पण से कार्य करेगा।निदेशक मंडल के गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के.सी. चमन ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। प्रधान सचिव, उद्योग श्री आर.डी. धीमान, विशेष सचिव, वित्त श्री राजेश शर्मा तथा बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों भी बैठक में उपस्थित थे।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर धर्मशाला में स्थापित करने का निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
शिमला, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट। प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर धर्मशाला में स्थापित करने का निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस समिति कांगड़ा के महासचिव श्री देवी दत्त शर्मा, खंड कांग्रेस समिति शाहपुर के अध्यक्ष श्री मनीष पटियाल, महिला कांग्रेस शाहपुर की अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री इकबाल मिंटा और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ शाहपुर के अध्यक्ष श्री प्रभात चंद शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विद्यार्थी कल्याण एसोसिएशन की मांग को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा धर्मशाला में सभागार निर्माण के लिए स्वीकृत 6 करोड़ रुपये की धनराशि में से 2.55 करोड़ रुपये जारी करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर के संदर्भ में श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि यूपीए-दो के कार्यकाल के दौरान देश भर में 16 विश्विद्यालयों की स्थापना की घोषणा की गई थी और हिमाचल भी इनमें से एक है।
ऊहल में प्रशासन जनता के द्वारा शिविर सम्पन्न
हमीरपुर, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उपमण्डलाधिकारी (नागरिक), हमीरपुर, डॉ चंाद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आज उहल तथा साथ लगती पंचायतों के लिये प्रशासन जनता के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबन्धित 43 मामले प्राप्त हुए जिनमें 12 राजस्व विभाग से संबन्धित थे जिनमें से 11 का इन्तकाल मौके किया गया और 1 मामला विभाग को निपटारे के लिये सौंपा गये अन्य विभिन्न मामलों से संबन्धित 31 मामलों को संबन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही कर निपटान के लिये प्रेषित किये गये । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरत कूड़ा-कचरा के लिए गड्डों का निर्माण करें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिये वह आवेदन कर सकते हैं, उनकी समस्या का तुरन्त समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
बर्ड फ्लू से सतर्क रहने की सलाह
हमीरपुर, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । बर्ड फलू की आंशका के चलते लोगों तथा पोल्ट्री फार्म मालिकों, विक्रेताओं को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें बल्र्ड फ्लू पर गहनता से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जिला में रोजाना आपूर्ति के लिए आने वाली पोल्ट्री के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि बर्ड फ्लू मामले में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न झेलनी पड़े। उन्होंने समस्त पोल्ट्री विक्रेताओं से भी आग्रह किया है कि जब तक बर्ड फलू की आंशका बनी हुई है तब तक बाहर से पशु-पक्षियों को बेचने के लिए न लाऐं इसके साथ ही उपभोक्ताओं को भी पूर्ण जांच पड़ताल के साथ ही चिकन इत्यादि की खरीद करने का आग्रह भी किया गया है। एसडीएसी हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा जिला में बर्ड फलू से निपटने के लिए जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर 5 रैपिड रिस्पांस टीमों ( आर0आर0टी) का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में पशु पालन विभाग सैंपल भरकर जांच के लिए (आर0डी0डी0एल0) क्षेत्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला जालन्धर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी सैंपल भेजे गए थे उनमें बर्ड फलू के लक्षण नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रवासी परिदों की आवाजाही के कारण बर्ड फलू के जीवाणु आने की अधिक संभावना बनी रहती है इसी के चलते वाइल्ड लाईफ विंग भी पूरी नजर रख रहा है।
अब भलेठ में दस करोड़ 84 लाख से बनेगा नया पुल : राणा
- मुख्यमंत्री के शीतकालीन प्रवास के दौरान हो सकता है शिलान्यास
- वर्षों पुराने पुल के जीणोद्वार की उठाई जा रही थी मांग
हमीरपुर, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सुजानपुर उपमंडल के भलेठ में पुंग खड्ड पुल के लिए 10 करोड़ 84 लाख की राशि स्वीकृत कर ली गई है, वर्षों पुराने भलेठ पुल की जगह अब नए पुल का निर्माण किया जाएगा, इसकी लंबाई 94 मीटर होगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करकमलों से शीतकालीन प्रवास के दौरान नए पुल का नींव पत्थर रखवाने की तैयारी भी की जा रही है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने देते हुए बताया कि भलेठ पुल की जगह नए पुल का निर्माण करने की लोगों की काफी लंबे समय से डिमांड रही है तथा मुख्यमंत्री के सुजानपुर प्रवास के दौरान गत वर्ष यह मांग बतौर विधायक उनके समक्ष रखी गई है तथा इस मांग को स्वीकार करते हुए 10 करोड़ 84 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। राजेंद्र राणा ने कहा कि पुल का निर्माण से लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा यातायात जाम की स्थिति भी नहीं रहेगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। राणा ने बताया कि इस माह स्पाहल पंचायत के मराहणा के लिए सडक़ निर्माण को 68 लाख 87 हजार की राशि नाबार्ड के तहत स्वीकृत की गई है, विगत कई दशकों से इस पंचायत के लोगों द्वारा सडक़ निर्माण की मांग उठाई जा रही थी, अब सडक़ निर्माण के लिए बजट स्वीकृत होने के बाद लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर के दुर्गम क्षेत्रों के लिए इसी माह नाबार्ड के तहत तीन करोड़ 11 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विकास के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने स्पाहल पंचायत के ग्रामीणों से सडक़ निर्माण में हर संभव सहयोग प्रशासन को देने का आग्रह भी किया गया है ताकि शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ हो सके।
पटलांदर, जंगलबेरी चबूतरा में बच्चों को मिलेगी वोकेशनल एजुकेशन : राणा
- शिक्षा विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है प्रस्ताव, मेधावी बच्चों को राजेंद्र राणा ने किया पुरस्कृत
हमीरपुर, 29 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । सुजानपुर उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटलांदर, जंगलबेरी तथा चबूतरा में आगामी शैक्षणिक सत्र से वोकेशनल पाठ्यक्रम आरंभ करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि बच्चों को तकनीकी शिक्षा भी उपलब्ध हो सके। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि दी। उन्होंने कहा कि सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी किसी से पीछे नहीं रहे हैं तथा बोर्ड की मेरिट सूचियों सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ साथ सरकारी स्कूलों से शिक्षा हासिल कर चुके कई लोग प्रशासनिक सेवाओं सहित कारपोरेट सेक्टर में भी अपनी धाक जमा रहे हैं। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी की धुनों पर थिरक कर खूब तालियां बटोरीं। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें