पाकिस्तान सरकार ने निर्देश दिया है कि फांसी की सजा वाले जिन लोगों की क्षमादान याचिका अस्वीकृति की जा चुकी है। उन्हें तुरंत फांसी दे दी जानी चाहिए। यह निर्देश पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निशार अली खान ने आज दिया। यह निश्चय पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभिकरण की बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री ने की। बैठक पुलिस तथा गुप्तचर एजेंसी के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
बैठक में आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय कार्ययोजना पर भी विचार किया गया। गृहमंत्री ने प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों का आकडा एकत्र करने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें