नए साल में किसानों को सिंचाई योजना की सौगात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

नए साल में किसानों को सिंचाई योजना की सौगात

नए साल में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की सौगात मिलेगी। हर खेत तक पानी पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को अमली जामा पहनाया जाने लगा है। प्रधानमंत्री ने खेती की इस महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना को गति देने के लिए इसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का सहयोग लेने को कहा है। सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराने को लेकर नदी जोड़ो परियोजना की पहचान करने और उन पर काम चालू करने का प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया, ताकि उस दिशा में तत्काल कार्य शुरू किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर संबंधित मंत्रालयों के आला अफसरों के साथ बैठक की। इसमें उनके मंत्रियों को भी बुलाया गया था। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई। मोदी ने बैठक में मनरेगा का भरपूर सहयोग लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में सिंचाई की दिशा में मनरेगा ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मनरेगा में ज्यादातर कार्य जल संरक्षण के लिए किए गए हैं।

मनरेगा का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों से सिंचाई परिसंपत्तियों को बनाने में किया गया है। ऐसे में मनरेगा को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समग्र योजना से एकीकृत किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में नतीजों की गहरी निगरानी करने पर जोर दिया। जल संसाधन, ग्रामीण विकास और कृषि मंत्रालय की संयुक्त बैठक में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं पर अमल करने पर जोर दिया गया। माइक्रो इरिगेशन परियोजनाओं में स्पि्रंकल और ड्रिप इरिगेशन से चालू साल के भीतर 1.55 लाख हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचित बनाने की योजना है।

हर खेत को पानी मुहैया कराने संबंधी महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में जल संसाधन मंत्री से प्रधानमंत्री ने कहा कि नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं की वह शिनाख्त कराएं। इससे इन पर तत्काल काम शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश भर में जल स्रोतों की पहचान करके उनका व्यापक पैमाने पर नक्शा तैयार किया जाना चाहिए। खेतों की सिंचाई केलिए सबसे उपयुक्त जल स्रोतों का इस्तेमाल करने में मदद करने के लिए उपग्रहों से इमेज ली जाएं।


कोई टिप्पणी नहीं: