झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

जनपद कर्लक रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

jhabua news
झाबूआ--जिले कि रामा जनपद मे भ्रष्टाचार चरम पर हे जिससे परेशान होकर ब्लाक के ही सचिव ने लोकायूक्त इन्दोर को शीकायत कर जनपद पंचायत के एक बाबू को सोमवार कि दोपहर रंगे हाथो गिरफ्तार करवाया। बताया जाता हे कि रामा ब्लाक के बाबू गुलाब सिह वसूनिया ने ग्राम पंचायत रेहन्दा के सचिव जामसिह मसानीया से 80 हजार रूप्ए की मांग की थी पही देने पर विभागीय जांच कर सचिव पर एफ आई आर दर्ज करवाने कि घमकी दी थी जिससे परेशान होकर सचिव ने लोका युक्त इन्दोर को इस संबध मे शीकायत दर्ज करवाई थी व सोमवार को 80 हजार मे से पहली किश्त के रूप मे 30 हजार रूप्ए देना तय हूआ था ।दोपहर को सचिव जब पहली किश्त देने जनपद के बाबू वसूनिया को दे कर निकला उसी समय लोकायुक्त की टीम ने बाबू को धर दबोच कर रंगे हाथो गिरफ्तार कर लीया व हाथ धुलवाए जिससे पानी रंगीन हो गया।ज्ञात हे कि रामा ब्लाक मे इस तरह के भ्रष्टाचार का यह पहला मामला हे।लोकायूक्त ईन्दोर की टीम मे निरिक्षक अनिल सिह चोहान व एस पी एस राधव आरक्षक प्रमोद यादव,अनिल परमार,पवन पटेरीया व चन्द्र मोहन गुप्त थे।

अफीम उत्पादन की सीमा घटायी

झाबूआ---मध्यप्रदेश, राजस्थान और उतरप्रदेश के अनेक जिलो मे अफीम की खेती काश्तकारो की सम्पन्नता का एक प्रमुख उपक्रम है । भारत सरकार इस व्यवसाय पर नियंत्रण के लिये अलग-अलग क्षेत्रो के लिये प्रति हेक्टेयर उत्पादन की न्यूनतम सीमा निर्धारित करती है तदनुसार काश्तकारो को उत्पादित माल शासन को देना होता है। इसका उल्लघंन होने पर उत्पादक काश्तकार का लायसेन्स निरस्त कर दिया जाता है । इस सबंध मे सासंद श्री दिलीपसिंहजी भूरिया ने लोकसभा मे तारकिंत प्रश्न क्रमांक 191 पूछा था जिसके उतर मे बताया गया कि मध्यप्रदेश मे वर्ष 2013-14 मे 1640 तथा वर्ष 2014-15 मे 8471 कृषको के लायसेन्स निर्धारित सीमा से कम उत्पादन देने के कारण निरस्त किये गये । श्री दिलीपसिंहजी भूरिया ने भारत सरकार से यह अपेक्षा की थी कि खराब मौसम और ओलावृष्टि आदि के कारण उत्पादन निर्धारित सीमा से कम होता है और लायसेन्स निरस्त किये जाने से सबंधित काश्तकारो को काफी परेशानी हो रही है । उपरोक्त के अनुक्रम मे भारत सरकार ने वर्ष 2014-15 के लिये अफीम की निर्धारित न्यूनतम पैदावार सीमा 56 किलोग्राम से घटाकर 51 किलोग्राम प्रतिहेक्टेयर कर दी है और इसके लिये आवश्यक अधिसूचना भी दिनांक 28.11.2014 को जारी कर दी गयी है।श्री भूरिया की इस पहल पर अफीम उत्पादक किसानो ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

चन्द्रवीर लाला ने जिला पंचायत सदस्य के रूप  में भरा नामांकन 

jhabua news
झाबुआ --- जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह लाला ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में दोपहर में जिला निर्वाचन अधिकारी को जिला पंचायत सदस्य के लिय क्रमांक 13 से अपने नामांकन दाखिल किये । इस अवसर पर देवेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, जिला प्रवक्ता हर्ष भटृ, नरहरीप्रसाद सिंग फंटू लााला, देवीलाल, प्रकाष प्रजापत, कमलेष पटेल, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, प्रेमदास, विनोद, जितेन्द्र, सहित अनेक लोग उपस्थित थे । ज्ञातव्य है कि चन्द्रवीरसिंह लाला लगातार तीन बार जिला पंचायत सदस्य रह  चुके है  तथा वर्तमान में वे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर काबिज है । वे चैथी बार अपना भाग्य आजमा रहे है । सभी समर्थकों ने लाला के फार्म भरने पर बधाइ्रया दी तथा मिठाईया खीला कर खुषी का इजहार किया ।

जिला पंचायत अध्यक्षा ने प्रषासन की अक्षमता को लेकर लगाया आरोप 

झाबुआ --- जिले में चल रहे त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया में भाजपाईयों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा प्रषासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किये जाने को लेकर गहरा आक्रोष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,चंद्रवीरसिंह राठौर, मानसिंह मेडा जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज मे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, एवं जिला पंचायत के सदस्यों के लिये चुनाव पूरी तरह गेैर राजनैतिक तरिके से होना है उसके बाद भी भाजपा के पेटलावद क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा का पार्टी झण्डा लेकर कलेक्टर परिसर में लहराते हुए आये और भाजपा समर्थितों के पक्ष में नारे बाजी की । उन्होने इसे पूरी तरह निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए प्रषासन पर आरोप लगाया कि  इस तरह से यदि चुनाव हुए तो कांग्रेस उसका पूरजोर तरिके से विरोध करेगी व इसकी षिकायत मध्यप्रदेष निर्वाचन आयोग को भी करेगी ।उन्होने बताया कि भारी भीड झण्डो के साथ कलेक्टर कार्यालय के अंदर दाखिल हुई जबकि बाहर लगाये बेरिकेटस एवं धारा 144 लगाने का कोइ्र फर्क ही नजर नही आया ।

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 के लिए प्रेक्षक नियुक्त

झाबुआ ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 में पर्यवेक्षक हेतु झाबुआ जिले में श्री एस.डी.शर्मा एवं श्री के.सी.रेवाल को प्रेक्षक नियुक्त गया है। प्रेक्षक प्रथम चरण के नाम निर्देशन के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 27 दिसम्बर 2014 से 01 जनवरी 2015 तक द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु 5 जनवरी 2015 से 10 जनवरी 2015 तक जिले में रहेगे। प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु 12 जनवरी 2015 से 17 जनवरी 2015 तक द्वितीय चरण हेतु 30 जनवरी 2015 से 05 फरवरी 2015 तक एवं तृतीय चरण हेतु 18 फरवरी 2015 से 23 फरवरी 2015 तक जिले में रहेगे।

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी 2015 को

झाबुआ ---सघन पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी 2015 प्रथम चरण को क्रियान्वित किया जाना है जिसके संदर्भ में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 31 दिसम्बर 2014 को 01.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय में किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

‘‘युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2015 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा

झाबुआ ---स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक/सांस्कृतिक आयोजन किये जाएगे। आगामी 12 जनवरी 2015 को ‘‘युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि। में 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11.00 से 12.30 बजे तक सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा।

ये रहेगा कार्यक्रम
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीयगीत -वन्देमात्रम का सामूहिक गायन म0प्र0 गान गायन प्रातः 11.20 बजे होगा। मुख्यमंत्रीजी का संदेश प्रातः 11.30 बजे, प्रसारित होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः11.45 बजे से प्रांरभ होगा एवं 12.30 बजे तक चलेगा।

प्रेक्षक के लिए लाइजिनिंग अधिकारी नियुक्त

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये म.प्र. राज्य निर्वाचन द्वारा श्री के.सी.रेवाल एवं एस डी शर्मा को झाबुआ जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक को निर्वाचन सम्बंधी कार्यो के समन्वय के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा लाइजिंनिग आॅफीसर की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार श्री के.सी.रेवाल के लिए श्री मनीष खरे जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425144987 को लाइजिंनिग आॅफीसर एवं श्री सागरसिंह रावत स्टेनो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ मो.न. 9406611502 को दायित्व सौपा गया है। एवं प्रेक्षक श्री एस.डी.शर्मा के लिए श्री ज्ञानेश्वर तिवारी खनिज अधिकारी झाबुआ मो.न.9425083154 को लाईजिनिंग आफिसर एवं श्री महेश तेजवानी कार्यक्रम अधिकारी म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत झाबुआ मो.न. 8349901507 को कम्प्यूटर आॅपरेटर का दायित्व सौपा गया है।  

जिला पचंायत सदस्य के लिए अठारह नाम निर्देशन पत्र दाखिल 

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में किया गया। आज 29 दिसम्बर तक अठारह अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र  श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिये। वार्ड क्रमांक 12 से श्री अजमेरसिंह पिता वरसिंह, श्री अकमल पिता बादर निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसीलद पेटलावद, श्री गंगाराम पिता लिमजी निवासी ग्राम कचरा खदान तहसील पेटलावद, श्री प्रकाश पिता थावरिया निवासी ग्राम मोहनकोट तहसील पेटलावद, श्री केहरसिंह पिता भावा निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद, श्री नानालाल पिता लुणा निवासी ग्राम बोलासा तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा। वार्ड क्रमांक 13 से श्री छगन पिता तुलसीराम निवासी ग्राम करडावद तहसील पेटलावद, श्री नवीनचन्द्रसिंह पिता गजराजसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री हनुमन्तसिंह पिता कुबेरसिंह निवासी ग्राम डाबडी तहसील पेटलावद, श्री रघुवीरसिंह पिता जसवन्तसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री योगेन्द्रसिह पिता देवीसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री रमेशचन्द्र गुर्जर पिता नन्दा गुर्जर  निवासी ग्राम मठमठ तहसील पेटलावद, श्री चंद्रवीरसिंह पिता राजसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री गजेन्द्र पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम छोटा बोलासा तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती कलावती पति नारायण निवासी बावडी तहसील पेटलावद श्रीमती लीला पति नन्दू कटारा निवासी ग्राम मातापाडा तहसील पेटलावद, श्रीमती सुकली पति चैना निवासी ग्राम कसारबर्डी तहसील पेटलावद, तथा श्रीमती बबली बाई पति प्रभू निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा।

 अवैध शराब जप्त 

झाबूआ--थाना रानापुर पुलिस द्वारा आरोपी रमेश पिता मांगीलाल बामनिया, उम्र 34 वर्ष निवासी समोई के अवैध कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 6,60/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 448/2014, धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गय

कोई टिप्पणी नहीं: