75 वर्ष से अधिक आयु के पेंषनरों का श्री पाठक ने किया सम्मान, पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन
झाबुआ--- पेंषनर्स एसोसिएषन पिछले पाचं बरसों से अपने ही पेंषनर साथियों का सतत सम्मानकर रहा है यह बडे ही गौरव की बात है । पेंषनरों एवं वरिष्ठजनों को कभी भी अपने आपको बुढा नही समझना चाहिये बल्कि अपने अनुभवों का लाभ अन्यों को देकर रचनात्मक कार्यो के माध्यम से समाज उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना चाहिये ।आज यहां उपस्थित सभी पेंषनर साथियों से मेरे जीवित सम्पर्क एवं संबध है और पेंषनरों की जो समस्यायें जिला अध्यक्ष ने बताई है उनके निराकरण की दिषा में अवष्य ही सहयोग प्रदान करेगे । आज 75वर्षं से अधिक आयुवर्ग के पेंषनरों के सम्मान का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह मेरे लिये गौरव का क्षण है। सेवा निवृति के बाद आप लोगों का क्षेत्र और विस्तृत हो जाता है और इसमें रचनात्मक कार्य करकेे समाज समाज मे उर्जा पैदा करने का काम किया जा सकता है । उक्त उदबोधन जिले के वरिष्ठ सहकारिता नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में मंगलवार को जिला पेंषनर एसोसियेषन द्वारा आयोजित पेंषनर दिवस के अवसर पर 10 वरिष्ठ पेंषनरों का सम्मान समारोह मे ंकही । पेंशनर कार्यालय परिसर में आयोजित पेंषन दिवस समारोह मे वरिष्ठ नागरिक फोरम के जिलाध्यक्ष एस डी पाठक, जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, इतिहासकार डा.के.के.त्रिवेदी के अलावा बडी संख्या में पेंषनर्स उपस्थित थे । मुख्य अतिथि श्री पाठक ने प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान कीप्रसंषा करते हुए कहा कि वे काफी संवेदनषील होकर आपकी हर समस्या का निराकरण करेगें ।पेंषनर्स संघ द्वारा पेंषनरों के हित संरक्षण के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिये साधुवाद देते हुए कहा कि अब केन्द्र एवं प्रदेष मे अच्छी सरकार आने से निष्चित ही हम सबके अच्छे दिन आने वाले है ।उन्होने इस अवसर पर पण्डित मदनमोहन मालवीय एवंअटलबिहारी बाजपेयी भारतरत्न से सम्मानितकरने पर नरेन्द्र मोदी सरकार कीप्रसंषा भी की । स्वागत भाषण के साथ ही प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंहराठौर ने पेेंषन नियमों का इतिहास बताते हुए इसे ब्रिटीष सरकारकीदेन बताया एवं दिल्ली में तत्समय भारत पेंषनर समाज के गठन की विस्तार से जानकारी देते हुए 32 माह के ऐरीयर कीराषि नही मिलने तथा जुलाई 14 की बजाय अक्तुबर 14 से राहत महंगाई दिये जाने को सरकार की वादा खिलाफी बताया तथा पेंषनर संघ की एकजुटता के कारण आज जिले में 200 आजीवन एवं 500 से अधिक नियमित सदस्य होने की जानकारी दी । उन्होने पेंषनर संघ द्वारारचनात्मक कार्यो में 52 हजार की राषि राहत कोष में तथा 15 हजार की राषि कष्मीर पीडितों के लिये भेजने की जानकारी भी दी ।पेंषनर हित में किये गये कार्याे की भी उन्होने विस्तार से जानकारी दी । इतिहासविद डा. के के त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि पेंषन पाना और उम्र बढना दोनों अलग अलग बाते है। हमारा जीवन कैसा हो पर बोलते हुए उन्होने कहा कि जीवनसभीको अतिषय प्रिय होता है, बचपन, जवानी एवं बुढापा तीन स्टेज का अर्थ है बचपन याने स्वर्णीम समय जवानीयाने उन्माद आकांक्षाओं का प्रतिक एवं बुढापा याने षक्तिहिन होना । क्रमषः देखे तो बचपन याने अज्ञान,जवानी याने नादान एवं बुढापा याने परेषान इसतरह हम निराषावादी कदम बढाते जाते है जबकि हमे बुढापें में अनुभव के आधार पर जीवन के नजरिये को बदलने की जरूरत है । बुढापा- वृद्धावस्था जीवन की वृद्धि होता है । उन्होने कहा कि चैतन्य कभी बुढा नही होता है । इसलिये हर रंग एवं हर ढंग मे हमे जीने की आदत होना चाहिये । पेंषनरों की विसंगतियों के बारे में बोलते हुए उन्होने आगे कहा कि षिवराज सरकार ने 7 प्रतिषत महगाई भत्ता देने की बात कही थी किन्तु उससे वे मुकर गये और अक्तुबर से दिया गया है ।इसे चर्चा के माध्यम से निपटाया जा सकता है । साहित्यकार एवं पेंशनर मांगीलाल सोलंकीने अपने उदबोधन में पेंषनरों के लिये भी वेतन आयोग की तरह ही पेंषन आयोग गठित करने की बात कहीं तथा केन्द्र की तरह ही प्रदेष में भी आय अधिनियम लागू करने का आव्हान किया । सांसद एवं विधायक से संपर्क करके पेंषनरों कीसमस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री से भेटकरने का सुझाव भी दिया। कल्याणपुरा के केएल सोनी ने भी पेंषनरों को नियमित व्यायाम कर स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दिये जानेकी बात कहीं । जयंतबैरागी ने भी कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। जीआर वर्मा ने भी एकता की बात कहीं । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष एसडीपाठक, ने संबोधित किया । श्रीपाठक द्वारा 75 वर्ष की आयूु से अधिक वाले पेंषनर रामचंद्र पोरवाल, ईष्वरलाल त्रिवेदी, अनोखीलाल साकी, श्रीमती पुष्पाव्यास, सुषीलापटेल, कन्हैयालालसोनी, षंकरलाल माहेष्वरी, बी आर सैयद , खेमचंद वसुनिया, चन्दूलाल कटलाना, का शाल श्रीफल एवं पुष्पहारों से स्वागत कर सम्मान किया ।कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरियाने किया तथा आभार रतनसिंह राठौर ने माना ।
रानापुर सदस्यता अभियान को लेकर पालक संयोजको की बैठक सम्पन्न
रानापुर--- भारतीय जनता पार्टी मंडल रानापुर के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर पालक संयोजकों की बैठक स्थानीय पाडल सोसायटी पर दोपहर 12 बजे हुई जिसमें रानापुर मंडल के 18 गा्रम केन्द्रों के पालक संयोजक उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्णकालिक एवं विस्तारक जितेन्द्रसिंह कुष्वाह ने कहा कि सदस्यता अभियान को मण्डल के प्रत्येक मतदान केन्द्र तक पहूंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता को करना है, सदस्यता अभियान से ही आगामीनिंव मजबुतहोगी । बैठक को मुकेष मेहता ने संबोधित करते हुए हमतो र्सिर्फ मानिटरिंग करनेवाले लोग है काम आप स्थानीय कार्यकर्ता कोकरना है । सदस्यता अभियान का काम समर्पणउर्जा से करेगा वही कार्यकर्ता पार्टी का सक्रिय सदस्य होगा। बैठक को मण्डल शैलेन्द्र सोलंकी, अभियान प्रभारी एमएल दुर्गेष्वर ने भी संबोधित किया । संचालन मंडल महामंत्री रामेष्वर नायक ने किया । बैठक में पालक संयोजको के साथ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 के लिए प्रेक्षक नियुक्त
झाबुआ ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 में पर्यवेक्षक हेतु झाबुआ जिले में श्री एस.डी.शर्मा एवं श्री के.सी.रेवाल को प्रेक्षक नियुक्त गया है। प्रेक्षक प्रथम चरण के नाम निर्देशन के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 27 दिसम्बर 2014 से 01 जनवरी 2015 तक द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु 5 जनवरी 2015 से 10 जनवरी 2015 तक जिले में रहेगे। प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु 12 जनवरी 2015 से 17 जनवरी 2015 तक द्वितीय चरण हेतु 30 जनवरी 2015 से 05 फरवरी 2015 तक एवं तृतीय चरण हेतु 18 फरवरी 2015 से 23 फरवरी 2015 तक जिले में रहेगे।
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी 2015 को
झाबुआ ---सघन पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी 2015 प्रथम चरण को क्रियान्वित किया जाना है जिसके संदर्भ में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 31 दिसम्बर 2014 को 01.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय में किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
‘‘युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2015 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा
झाबुआ ---स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक/सांस्कृतिक आयोजन किये जाएगे। आगामी 12 जनवरी 2015 को ‘‘युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि। में 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11.00 से 12.30 बजे तक सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा।
ये रहेगा कार्यक्रम
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीयगीत -वन्देमात्रम का सामूहिक गायन म0प्र0 गान गायन प्रातः 11.20 बजे होगा। मुख्यमंत्रीजी का संदेश प्रातः 11.30 बजे, प्रसारित होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः11.45 बजे से प्रांरभ होगा एवं 12.30 बजे तक चलेगा।
प्रेक्षक के लिए लाइजिनिंग अधिकारी नियुक्त
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये म.प्र. राज्य निर्वाचन द्वारा श्री के.सी.रेवाल एवं एस डी शर्मा को झाबुआ जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक को निर्वाचन सम्बंधी कार्यो के समन्वय के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा लाइजिंनिग आॅफीसर की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार श्री के.सी.रेवाल के लिए श्री मनीष खरे जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425144987 को लाइजिंनिग आॅफीसर एवं श्री सागरसिंह रावत स्टेनो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ मो.न. 9406611502 को दायित्व सौपा गया है। एवं प्रेक्षक श्री एस.डी.शर्मा के लिए श्री ज्ञानेश्वर तिवारी खनिज अधिकारी झाबुआ मो.न.9425083154 को लाईजिनिंग आफिसर एवं श्री महेश तेजवानी कार्यक्रम अधिकारी म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत झाबुआ मो.न. 8349901507 को कम्प्यूटर आॅपरेटर का दायित्व सौपा गया है।
जिला पचंायत सदस्य के लिए अठारह नाम निर्देशन पत्र दाखिल
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में किया गया। आज 29 दिसम्बर तक अठारह अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लिये। वार्ड क्रमांक 12 से श्री अजमेरसिंह पिता वरसिंह, श्री अकमल पिता बादर निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसीलद पेटलावद, श्री गंगाराम पिता लिमजी निवासी ग्राम कचरा खदान तहसील पेटलावद, श्री प्रकाश पिता थावरिया निवासी ग्राम मोहनकोट तहसील पेटलावद, श्री केहरसिंह पिता भावा निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद, श्री नानालाल पिता लुणा निवासी ग्राम बोलासा तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा। वार्ड क्रमांक 13 से श्री छगन पिता तुलसीराम निवासी ग्राम करडावद तहसील पेटलावद, श्री नवीनचन्द्रसिंह पिता गजराजसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री हनुमन्तसिंह पिता कुबेरसिंह निवासी ग्राम डाबडी तहसील पेटलावद, श्री रघुवीरसिंह पिता जसवन्तसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री योगेन्द्रसिह पिता देवीसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री रमेशचन्द्र गुर्जर पिता नन्दा गुर्जर निवासी ग्राम मठमठ तहसील पेटलावद, श्री चंद्रवीरसिंह पिता राजसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री गजेन्द्र पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम छोटा बोलासा तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती कलावती पति नारायण निवासी बावडी तहसील पेटलावद श्रीमती लीला पति नन्दू कटारा निवासी ग्राम मातापाडा तहसील पेटलावद, श्रीमती सुकली पति चैना निवासी ग्राम कसारबर्डी तहसील पेटलावद, तथा श्रीमती बबली बाई पति प्रभू निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा।
मेघनगर विकासखण्ड के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिये विकासखण्ड मेघनगर जिला झाबुआ के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने अधिकारियों को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया है। जारी आदेशानुसार श्री एच.एस.बामनिया अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला मो.न 992650561, श्री नरेशचन्द्र भाल जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ मो.न. 8349901506, श्री पी.एल. डोले कार्यपालन यंत्री परियोजना क्रियान्वयन विभाग झाबुआ मो.न. 9893928643, श्री प्रमोद दुशाने जिला प्रबंधक मूल्यांकन म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ मों. न. 8349901503, श्री जेपीएस चैहान जिला प्रबंधक माईक्रो फाईनेन्स जिला प्रबंधक मूल्यांकन म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ, श्री फकीर मोहम्मद खाॅन प्रशिक्षण अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाबुआ मो.न. 9977110554, श्री सुशील कुमार धूरिया सिविल सर्जन पशुचिकित्सालय झाबुआ मो.न.9425486882, श्री बी.एस.अचाले अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ मो.न. 9893064276, श्री राकेश यादव विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ मो.न. 9425711222, श्री एस.एस.मण्डलोई कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी झाबुआ मो. न. 9977313333, श्री ज्ञानेन्द्र ओझा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425470211, श्री आर.डी.जर्हा जिला योजना अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425488522, श्री शेलेन्द्र सोलंकी सहायक श्रम अधिकारी झाबुआ मो.न.9425435033, श्री आशीष कनेश सहायक संचालक उद्यानिकी झाबुआ मो.न. 9685253055, श्री पवन वेष्णव समयन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन संकुल पेटलावद मो.न. 8349901556, श्री दिलीपसिंह गुथरिया अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग थांदला मो.न. 9982728679-9981898082, श्री राजेश जाधव उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पेटलावद मो.न. 9691457539 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिजर्व में श्री एच डुडवे सहा.प्राध्यापक मो.न. 9893448785 एवं श्री आर.एस.प्रजापति पशु चिकित्सा अधिकारी पेटलावद मो.न. 8050308278 को रिजर्व में सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।
वर्ष 2015-16 में गेहूॅ उपार्जन के लिए दिशा निर्देश जारी
- गेहू उपार्जन के लिए नये किसानो का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत किसानो का संशोधन 15 जनवरी सें 15 फरवरी 2015 तक
झाबुआ ---रबी विपणन वर्ष 2015-16 में किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का उपार्जन ई-उपार्जन परियोजनांतर्गत किया जाना है। उपार्जन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है। गेहूॅ उपार्जन के लिए नये किसानो का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत किसानो के रकबे में संशोधन का कार्य 15 जनवरी से 15 फरवरी 2015 तक खरीदी केन्द्रो पर किया जाएगा। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई उपार्जन परियोजनांतर्गत पूर्व से पंजीकृत किसानों का नवीन पंजीयन नहीं किया जाएगा, केवल उनके गेहूॅ के बोए गए रकबे, बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर में संशोधन किया जाएगा। जिन किसानो द्वारा विगत वर्ष गेहूॅ की फसल न बोने के कारण पंजीयन नहीं कराया गया था ऐसे किसानो द्वारा इस वर्ष यदि गेहू की फसल बोई गई है। और वे समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का विक्रय करना चाहते है तो ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया जाएगा। नवीन उपार्जन केन्द्र तभी खोला जा सकेगा। जबकि किसी भी उपार्जन केन्द्र पर सामान्य क्षेत्र में 200 से अधिक एवं आदिवासी क्षैत्र में 100 से अधिक किसानो का पंजीयन हो सामान्य क्षेत्र में 200 से कम एवं आदिवासी क्षैत्र में 100 से कम किसानो का पंजीयन होने पर नवीन उपार्जन केन्द्र नहीं खोला जाएगा। विगत वर्ष के पंजीकृत किसानो एवं किसानो के नवीन पंजीयन का कार्य नजदीकी खरीदी केन्द्र पर किया जाएगा।
सभी 18 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये
- जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की
झाबुआ ----त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के मतदान के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक लिये गये। आज 30 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्र.12, 13 एवं 14 के लिए 18 अभ्यथियों द्वारा नाम निर्देशन जमा किये गये थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने अभ्यथियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। संवीक्षा में सभी 18 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।
नामवापसी के लिए 1 जनवरी अंतिम तिथि
जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे है, वे यदि अभ्यर्थिता से अपना नाम वापस लेना चाहते है,तो निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी के लिए 1 जनवरी 2015 तक प्रातः 10.30 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 1 जनवरी 2015 को ही निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी 2015 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
पुलिस चिकित्सालय में पुलिस अधि0/कर्म0 एवं उनके परिवार के सदस्यों का करवया मेडिकल परीक्षण
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में कुल 107 पुलिस अधि0/कर्म0 एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण आज दिनांक 30.12.2014 को कराया गया । स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय झाबुआ मंे पदस्थ डाॅ0 जितेन्द्र बामनिया के द्वारा किया गया। गर्भवती महिलाओं, किशोरी एवं बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, ब्लड एवं यूरीन टेस्ट किया गया। मरीजो को मेडिकल परीक्षण उपरांत पुलिस चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयां मुफ्त में प्रदाय की गई। मेडिकल परीक्षण शिविर को सफलता पूर्वक संचालन एवं संपन्न कराने में पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में पदस्थ मेल नर्स डाॅ0 विनोद मिश्रा एवं कंपाउण्डर श्री मथुरा सिंह चैहान का सराहनीय सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें