झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 दिसंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसम्बर)

कोरग्रुप की बैठक में भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव के लिये प्रत्याषियों की सूची जारी 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी कोर ग्रुप की बुधवार को सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निवास स्थान पर हुई बैठक में जिला पंचायत के सभी 14 वार्डो के लिये भाजपा के अधिकृत प्रत्याषियों की सूची को अन्तिम  रूप् दिया जाकर जारी कर दी गई है । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरग्रुप की बैठक में सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायकगण निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, महामंत्रीद्वय राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, अनोखीलाल महेता, पुरुषोत्तम प्रजापति, मनेाहर  भटेवरा, नवीनचंद्रसिंह बोडायता उपस्थित थे । कोर कमेटी ने जिला पंचायत के वार्ड के अधिकृत प्रत्याषियों के रूप मे वार्ड नम्बर 1 से मेगजीभाई कटारा, वार्ड 2 से नारंगी बहादूर हटिला, वार्ड 3 से जसवंतसिंह दिलीपसिंह भूरिया, वार्ड 4 से कलावती मेडा, वार्ड 5 से रामली सब्बू, वार्ड 7 से तोला धीरा डामोर, वार्ड 8 से हरचंद भूरिया, वार्ड 9 से बहादूर भाबर, वार्ड 10 से देवली श्यामा ताहेड, वार्ड 11 से जवला जेसिंह परमार, वार्ड 12 से अजमेरसिंह वरसिंह भूरिया, वार्ड 13 से रमेष नंदा गुर्जर तथा वार्ड 14 से सुकलीबाई चेना मोरी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याषी धोषित किया है । जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दुबे ने भाजपा के अन्य लोगों जिन्होने जिला पंचायत के लिये नामांकन दाखिल कर दिया है उनसे पार्टी हित में अपने नाम वापस लेने की अपील की है तथा अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार कार्य करने का आवहान किया है ।

टेलीवविजन  टेलीविषम की भूमिका निभा रहा है- युवा पीढी को नव वर्ष में धर्माचरण के प्रति आकृष्ठ होने का संकल्प लेना होगा - मुनि पुण्डरीकरत्न जी म. सा.

jhabua news
झाबुआ --- आज कल आम लोगों को इस भौतिकता के युग में आध्यात्मक एवं धर्म के प्रति जागृति का अभाव दिखाई दे रहा है । टेलीविजन के प्रभाव से सभी लोगों विषेष कर युवा वर्ग के विचार पथ भ्रष्ट हो रहे हैै। मानव जीवन में मोक्ष एवं परमार्थ जैसी भावना विलुप्त सी हो रही है । दिन रात  इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं चैनलों से सेक्स, हिंसा, क्रुरता, गुंण्डा गिर्दी ही परोस रहे है जिसके कारण युवा वर्ग की मानसिक विकृति भी उसी अनुसार ढल रही है । टेलीविजन, मोबाईल, वाट्सअप,इंटरनेट, चंेटिंग आदि आदि सोष्यल मीडिया  के माध्यम से समाज में  अच्छा संदेष नही पहूंच पा रहा है । हालांकि मीडिया महत्वपूर्ण एवं शक्तिषाली माध्यम है और मीडिया से ही लोग सर्वाधिक प्रभावित होते है । इस लिये आवष्यक है कि नववर्ष 2015 में  दुनिया को मानवता के साथ ही एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्रता, परस्पर भाई चारे की भावना का विस्तार हो, और भारतीय संस्कृति का ज्यादा से ज्यादा कवरेज मीडिया के माध्यम से हो और देष में फिर से हम सत्य,धर्म,षांति,प्रेम,अहिंसा से परिपूर्ण समाज के नव निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें । उक्त प्रेरक संदेष स्थानीय बावन जीनालय में  पूज्य गुयदेव आगमप्रज्ञ जम्बुविजय जी मसा के षिष्य धर्मचंद्रविजय जी मसा के सुषिष्य पुण्डरीकरत्नजी मसा ने नववर्ष के आगमन पर युवापीढी के लिये देते हुए कही । स्थानीय बावन जीनालय में  पूज्य पुण्डरिकरत्न जी मसा एवं ठाणा 5 ने  अपने गुरूदेव  जम्बुविजय जी मसा ने बताया कि  उनके गुरूदेव जम्बुविजय जी मसा दर्षनषासत्र के प्रकाण्ड विद्वान होकर 15 भाषाओं के ज्ञाता थे । आडंबर से कोसों दूर रहने वालें इस महापुरूष के पास जापान, जर्मनी,ईटली,योरप आदि से कई स्कालर  इण्डालाजी अर्थात विविध दर्षनषास्त्रों की षिक्षा ग्रहण करने के लिये आते रहते थे पोलेंड के वार्सो विष्वविद्यालय के वे मानद प्रेसिडेंट थे । सर्वधर्म परिषद से संबंद्ध होकर सर्वधर्म की एकता के हमेषा से हिमायती रहे है । इसी लिये जैन धर्म के चारों सम्प्रदाय में वे आदर की दृष्टि से देखते जाते थे । उनके द्वारा संपादित संषोधित ग्रंथों का स्कालर यहां आकर अध्ययन करते थे । वे हमषा छोटे छोटे गा्रमों में ही चातुर्मास करते थे ।  वे पांच योगों के धनि थे प्रथम भक्ति योग, दुसरा गुरूभक्ति, तीसरा श्रुत ज्ञान, चैथा मातृ एवं पितृ भक्ति मे वे बेजोड रहे है । नाकोडा से जैसलमेर में प्राचिप लिखित ग्रंथागार जहां तालपत्रियों पर हस्तलिखित प्राचिन साहित्य उपलब्ध है उसकी सुरक्षा व्यवस्था के सिलसिले में जारहे थे कि उनका नाकोउा से 45 किलो मीअर बायतु गा्रम से 11 किलोमीअर आगे कार से जोरदार टक्कर लगने से उनका देहावसान हो गया था ।हालांकी जिस मार्ग से वे जारहे थे वह मिलिट्री रोउ होकर चहल पहल कम होने के बाद भी साजिषवष उनकी संभवतया हत्या कर दी गई है । जिसकी जांच होना चाहिये । मुनि श्री पुण्डरिकरत्न ने आगे बताया कि युवाओं में आज कल धर्माचरण के प्रति जो उदासिनता दिखाई दे रही है उसका मुख्य कारण ही उनका बचपन से संस्कारों का नही मिलना मुख्य है। टेलीविजन एवं सोष्यल मीडिया के इस युग में युवावर्ग दिग्भ्रमित हो चुका है साधु संतों का उपदेष सुनने केवल वृद्ध लोग ही एकत्रित होते है और ऐसे मेे धर्म संदेष उन तक नही पहूंच पाता है ।उन्होने कथित रूप  से आडंबरी साधुओं द्वारा धर्म के नाम पर दुकानदारी चलाये जाने को भी धृधित कृत्य बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को मार्केट वैल्यु चाहिये । उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि एक गणिका का मार्केट वैल्यू ही इस जमाने में अधिक होती है, किसी मां की मार्केट वैल्यु नही होती क्योकि वह निर्लिप्त भाव से अपनी संतानों को स्नेह दुलार देती है और प्रसिद्धी की चाह नही रखती है । पूज्य गुरूदेव ने आगे बताया कि जीवन षैली में व्यापक बदलाव आचुके है । नववर्ष सभी के लिये शारीरिक,मानसिंक,आध्यात्मिक से परिपूर्ण हो नईपीढी को नूतन वर्ष  परस्पर सौहार्द्रता प्रम एवं भाईचारे से परिपूर्ण करने वाला हो । उन्होने कहा कि हमारे राजनेता भी प्रजा के उत्थान का कार्य करे तथा साधु संतों एवं धर्माचरण के मार्ग पर चल कर देष के सर्वागिण उत्थान के लिये काम करें ।  उन्होने कहा कि नेताओं की अधोगति के कारण ही देष की प्रगति संभव है । नीजि स्वार्थ को वे प्रधानता नही देकर  समाजिक,सांस्कृतिक एवं देष के विकास में अपनी भूमिका निभावे । संतो ने धर्म के नाम पर जो दुकानदारी चला रखी है वह बंद होना चाहिये । उन्होने आगे कहा कि युवापीढी को अपने माता-पिता के प्रति मर्यादा एवं सम्मान की भावना को नही त्यागना चाहिये वे स्वयं साक्षात परमात्मा के स्वरूप होते है । मां बाप के उपकारों को वे जीवन भर नही चुका सकते है । झाबुआ के संदर्भ में इस धरा को धर्म भूमि बताते हुए नव वर्ष के आगमन के सुखद संयोग का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर पहली बार  श्वेतांबर आमनाय के तीनों सम्प्रदाय के साधु साध्वी संतों  जिसमें मूर्ति पूजक,स्थानकवासी, तेरी पंथी जैन मुनियों का आगमन हुआ है यह झाबुआ नगर के लिये ऐतिहासिक एवं सुखद संकेत देने वाला है ।  ज्ञातव्य है कि जैन साध्वी पूज्य जिनेन्द्रप्रभाजी आदि 5 ठाणा भी झाबुआ की धर्मधरा पर आध्यात्म एवं महावीर के संदेष को प्रस्फुटित करने के लिये यही विराजमान है ।

षहजाद बबलू सैयद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष नियुक्त 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चे के जिला अध्यखमुजम्मिल खान ने जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे की सहमति एवं अनुमति से भाजपा अल्प संख्यके मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष के पद पर षहजाद बबलू सैयद की नियुक्ति की है । श्री बबलू सैयद के मोर्चा उपाध्यक्ष मनोनित होने पर संासद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, निर्मला भूरिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, पार्षद सईदुल्लाखान आदि ने उनहे बधाईया दी है ।

पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद भूरिया, ने नव वर्ष की दी बधाई

झाबुआ --- पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने नव वर्ष 2015 के आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आपने अपने संदेश में कहा है कि 2015 का नया वर्ष संपूर्ण प्रदेश और उसके हर नागरिक के लिए सुख-शांति और विकास के क्षेत्र में नई सफलताएं लाए, यह कामना है। बीता वर्ष 2014 जाते-जाते बहुत सी कड़वी यादें और गंभीर चुनौतियां दे गया है। नये वर्ष में इन कड़वी यादों की पुनरावृत्ति नहीं होगी और जो चुनौतियां आज प्रदेशवासियों के सामने खड़ी हैं, उनको हमसब मिलकर विकास हेतु सफलता में तब्दील करेंगे, ऐसा हमें पूरा विश्वास है।देश के विकास में अपना येागदान देगें। कांगे्रस प्रदेशवासियों की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए नर्य वर्ष में भी पूर्ववत सक्रिय रहेगी। आपने राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सुख, शांति और प्रगति की कामना की है। जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूरेष जैन पप्पू एवं युवा नेता डां. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने अपने बधाई संदेष में कहा हैं कि वर्ष 2015 कांगे्रस के लिए संघर्ष का समय रहेगा औंर जिले के सभी कांग्रेसियो को एकजुट होकर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में घर-घर तक पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करना हैं। उन्होने जिले के सभी नागरिको को नववर्ष की बधाईयां देते हुए कहा कि नववर्ष में सभी को सुख समृद्वि प्राप्त हो तथा जिला प्रगति के रास्ते पर निरन्तर बढता रहे। जिले समस्त कांग्रेस पदाधिकारीयों ने भी बधाई देते हुए नववर्ष की शुभकामना दी है।

सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण मोबाईल पुलिस के साथ ही करे
  • जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाये

jhabua news
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी द्वितीय भ्रमण मोबाईल पुलिस के साथ ही करे एवं सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। मतदान केन्द्र पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहे, विद्युत सप्लाय नहीं होने की स्थिति के लिए वैकल्पिक प्रकाश लैम्प रखे जिस मतदान केन्द्र पर एक ही दरवाजा है, उसमें दो दरवाजे बनवाये। यह सुनिश्चित करे कि दोनो ही दरवाजे एक ही तरफ की दीवार में ही बने। मतदान केन्द्र के दरवाजे खिडकी यदि रिपेयर करवाने की स्थिति में है, तो रिपेयर करवाये। सेक्टर अधिकारी ऐसे स्थान कक्ष भी चिन्हित करे, जहाॅ पर रिजर्व ईवीएम को रखा जा सके। चूॅकि सरपंच एवं पंच के लिए मतों की गणना मतदान केन्द्र पर ही होगी। अतः पुलिस अधिकारी ज्यादा सतर्क रहे ताकि लाॅ एण्ड आर्डर की स्थिति निर्मित होने पर अव्यवस्था ना हो एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके। मतदान केन्द्र पर जाने के लिए जो रूटचार्ट बनाया गया है, सेक्टर अधिकारी भ्रमण के लिए उसी मार्ग का ही उपयोग करे, यदि मार्ग में कोई बाधा हो, तो उसे रिपोर्ट करे एवं दूर करवाये। सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान केन्द्र संबंधी जानकारी लिखी हो। संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित करे। उक्त निर्देश आज 31 दिसम्बर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय में संपन्न सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

8 जनवरी के पूर्व सभी हेण्डपम्प दुरूस्त करे
बैठक में सेक्टर अधिकारी द्वारा बताये गये जिन-जिन मतदान केन्द्रो पर हेण्डपम्प खराब है, उन हेण्डपम्पों को 8 जनवरी तक दुरूस्त करवाने के लिए ई.ई.पीएचई को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। अगली बैठक 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे रहेगी। उस बैठक में पेटलावद जनपद क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी रिजर्व मशीन रखने के लिए चिन्हित स्थान, क्रिटीकल, वल्नरेबल मतदान केन्द्र/परिवार की जानकारी साथ में लाये। पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी एक ही दिन पूरे सेक्टर का संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे प्रत्येक सेक्टर आफीसर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाया जाएगा इसलिए मतदान दल के साथ आप भी मतदान एवं मतगणना का प्रशिक्षण भी प्राप्त करे।

18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियों अभियान होगा, जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

झाबुआ --- जिले में 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाने एवं संबंधित विभागों को दायित्व सौपने के लिए आज 31 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। स्कूलों के ब्लेक बोर्ड पर पल्स पोलियों अभियान की तिथियाॅ लिखवाने के लिए एवं स्कूलों में आयोजित स्नेह सम्मेलनो में भी पोलियों अभियान की तिथियों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये गये। बैठक में सीएमएच ओ डा.रजनी डाॅवर सिविल सर्जन डाॅ. कौशल डाॅ. चारण सर्विलेन्स मेडीकल आॅफीसर डब्ल्यू एच ओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रथम चरण के लिए मतदान दल का प्रशिक्षण 2 व 3 जनवरी को

झाबुआ ---रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री एन.एस.राजावत ने बताया कि पेटलावद क्षेत्र में ़ित्र-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 13 जनवरी को मतदान होना है। मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया बताने के लिए 2 एवं 3 जनवरी को प्रथम चरण के लिए उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि.पेटलावद में मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

07 स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
             
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कृष्णा वेणी देवासतु, ने बताया कि स्थाई वारंटी अलकेश पिता छतरसिंह वाबकलिया निवासी जय महाकालभवन माताधामी होटल पिटोल, राछेडा का फौ0मु0न0 1229/09 धारा 7/16 पी0एल0ए0एक्ट में फरार चल रहा था, स्थाई वारंटी तौलिया पिता लक्ष्मण वसुनिया निवासी फुटिया, नजरू पिता कलसिंह भाभर निवासी फुटिया, कैलाश पिता खुना भाभर निवासी फुटिया का फौ0मु0नं0 1281/12 धारा 4/9 गौवंश अधिनियम में फरार चल रहे थे, जिसे थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी अज्र्जु उर्फ अजय धोबी पिता अशोक धोबी निवासी 34 रेल्वे कालोनी पुलिस इंदौर का फौ0मु0नं0 297/08 धारा 397 भादवि में फरार चल रहा था जिसे थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। थाना थांदला के सउनि एस0एस0 पाल, आर0 453 लाखन, आर0 172 महेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है। स्थाई वारंटी विक्रम उर्फ इकराम पिता धुलिया निवासी सातसेरा का फौ0मु0नं0 254/13 धारा 395,397 भादवि में फरार चल रहा था जिसे थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। थाना थांदला के प्र0आर0 156 सुनिल का सराहनीय योगदान रहा है। स्थाई वारंटी प्रताप पिता लालचन्द्र उर्फ लालसिंग वाखला भील, उम्र 25 वर्ष निवासी कंजावानी ग्वालदा फलिया का फौ0मु0नं0 1283/14 धारा 341,294,336,506,325 भादवि में फरार चल रहा था जिसे थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किया गया। थाना रानापुर के सउनि अजबसिंह पाल, प्र0आर0 180 उदयसिंह आर0 255 महेश का सराहनीय योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: